उचित मूल्य दुकान जौरा खुर्द को किया निलंबित

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/  महिला बहु.सह. समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान जौरा खुर्द कोड़ क्रमांक 208065 को निलंबित कर कैलोदवी प्राथमिक उप सहा भण्डार शासकीय उचित मूल्य दुकान कोड क्रमांक 208027 अस्थाई रूप से जौरा खुर्द के उपभोक्ताओं के लिये संलग्न की गई है।
    जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री चौहान ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान जौरा खुर्द कोड़ क्रमांक 208065 की जांच में पाया गया कि दुकान के विक्रेता द्वारा विनय पुत्र पिंकी सिंह, रजनी पत्नि दुष्यन्त और अनिल, महेन्द्र को निर्धारित पात्रता के अनुसार खाद्यान्न एवं केरोसिन का प्रदाय नहीं करने के आरोप में निलंबित किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

अप्रैल-दिसम्बर, 2007 के दौरान 70 प्रतिशत निर्यात लक्ष्य पूरा