संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/ पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत का टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर लोगों को उनके वोट के महत्व को समझाये। गली, मोहल्लों, कॉलोनियों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलाये। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने गत दिवस नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नगर निगम कमिश्नर सहित नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद सीईओ को दिये। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा निर्वाचन 2018 में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत अन्य राज्यों में हुये मतदान की तुलना में बहुत अच्छा रहा था, जिसकी प्रशंसा आयोग द्वारा की गई थी। जबकि लोकसभा निर्वाचन 2019 में वोटिंग 9 प्रतिशत कम रही। कलेक्टर ने स्वीप के अन्तर्गत आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओ ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करेंगे, जहां पुरूष एवं महिला वोटर टर्नआउट कम हो रहा है। सीएमओ शहरी क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्र, नगर निगम क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों एवं ग्रामीण क्ष...
टिप्पणियाँ