संदेश

जनवरी 27, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मीडिया के आधुनिक साधनों और जीवन्तता का संतुलित समन्वय हो - श्री कुशवाह

मीडिया के आधुनिक साधनों और जीवन्तता का संतुलित समन्वय हो - श्री कुशवाह जन संपर्क संचालनालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में एक सैकड़ा पत्रकारों ने लिया नवाचार पर प्रशिक्षण मुरैना 2 फरवरी 2008 // मीडिया में संचार, सम्प्रेषण और पत्रकारिता के आयाम पारम्परिक पत्रकारिता से लेकर नागरिक पत्रकारिता तक पहुंच गए हैं । इन्टरनेट, ब्लॉग जैसे साधन और नवीन तकनीक पत्रकारिता का अंग बन चुकी है । ऐसे में साधनों और साध्य का संतुलित समन्वय करते हुए जीवन्तता को बनाये रखने और लोकतंत्र को सफल बनाने का जिम्मा मौजूदा पत्रकारिता पर है । उक्त विचार कार्यशाला के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री रामभुवन सिंह कुशवाह ने मुरैना में जनसंपर्क संचालनालय के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला में ''पत्रकारिता के नवीन आयामों'' पर व्याख्यान देते हुए व्यक्त किये । कार्यशाला में श्री कुशवाह के अलावा पत्रकार श्री देव श्रीमाली, जीवाजी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से श्री जयंत तोमर और डा. आशीष द्विवेदी विशेष तौर पर उपस्थित थे । कार्यशाला में जिले के एक सैकड़ा पत्रकारों ने भाग लिया तथा बिचार-विमर्श भी क

वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में व्याख्याता श्री शर्मा निलंबित

वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में व्याख्याता श्री शर्मा निलंबित मुरैना 2 फरवरी 2008 // संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय ने व्याख्याता एवं पूर्व प्रभारी प्रचार्य शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय पोरसा श्री आर.डी.शर्मा को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंम्बन अवधि में श्री शर्मा का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुरैना रहेगा । व्याख्याता श्री शर्मा के विरूध्द निलंबन की यह कार्रवाई कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के अभिमत अनुसार की गई । कलेक्टर ने अपने अभिमत में बताया कि पूर्व प्रभावी प्रचार्य की वित्तीय अनियमितताओं के सम्बंध में प्राप्त शिकायतों की जांच जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोरसा द्वारा कराईगई । जांच में पाया गया कि श्री शर्मा द्वारा बिना सक्षम अनुमति के प्लॉट क्रय विक्रय करने और म.प्र.राज्य ओपन स्कूल भोपाल की हाईस्कूल एवं हायर सेकण्ड्ररी परीक्षा 2005 में सम्मिलित सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं को अनुसूचित जाति के बताकर और फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर शासन को दो लाख रूपये से अधिक का परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर आर

किसान रथ ने की 60 ग्रामों की यात्रा

किसान रथ ने की 60 ग्रामों की यात्रा मुरैना 2 फरवरी 2008// उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के अनुसार मुरैना जिले में किसान रथ यात्रा का शुभारंभ विकास खण्ड पोरसा के ग्राम तोरकुम्भ से किया गया । यह रथ 29 जनवरी तक 04 (चार) विकास खण्डों के कुल 60 ग्रामों की यात्रा सम्पन्न कर चुका है । यात्रा के दौरान 6064 पुरूष व 2953 महिला कुल 9017 ग्रामीणों को दृश्य- श्रव्य साधनों से उन्नत कृषि तकनीकी व कृषि विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया गया । साथ ही 50 प्रशिक्षणों का आयोजन कर 1891 महिलाओं व 3310 पुरूष कुल 5201 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण द्वारा लाभान्वित किया गया । रथयात्रा के दौरान 105 कृषि यंत्रों का वितरण भी किया गया । वर्तमान में किसान रथयात्रा विकास खण्ड पहाडढ़ में अपने भ्रमण कार्यक्रमानुसार जारी है ।

गौशालाओं को मिलेंगे सात लाख रूपये

गौशालाओं को मिलेंगे सात लाख रूपये कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला गोपालन गौ संवर्धन समिति मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें जिले में संचालित क्रियाशील गौ शालाओं को 7 लाख रूपये प्रदान करने का समिति ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया । इस राशि में 60 प्रतिशत राशि शैेड निर्माण, भूसा घर निर्माण वायोगैस संयत्र व वर्मी पिट निर्माण नंदी प्रदाय और गौ वंश को पेयजल उपलब्ध कराने पर खर्च होंगे एवं 40 प्रतिशत राशि गौशालाओं में उपलब्ध गौवंश की संख्या के आधार पर भूसा क्रय करने पर खर्च की जावेगी ।

गौ संवर्धन हेतु धन की कमी नहीं होने दी जावेगी - श्री बरैया

गौ संवर्धन हेतु धन की कमी नहीं होने दी जावेगी - श्री बरैया मुरैना 2 फरवरी 2008 // सदस्य गोपालन एवं गौ संवर्धन बोर्ड श्री पदम बरैया ने मुरैना जिले में संचालित गौ शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने गौ शालाओं को जिला गोपालन समिति मुरैना द्वारा पूर्व में प्रदाय की गई राशि से किये गये कार्यों का निरीक्षण व गौ वंश पशुओं की संख्या का सत्यापन किया । श्री वरैया ने सती गौशाला विण्डवा, देवगढ़ का निरीक्षण किया । गौशाला में गौ बंशी पशु निरंक पाये गये, ऐसीं स्थिति के देखते हुए उन्होंने गौशाला का पंजीयन निरस्त करने एवं पूर्व में प्रदाय राशि की बसूली करने के निर्देश दिये । भ्रमण के समय डा. अशोक सिंह तौमर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें एवं सचिव जिला गोपालन गौ संवर्धन समिति मुरैना, श्री बरैया के साथ थे ।

अपराधी चिंटू रा.सु.अ. के तहत निरूध्द

अपराधी चिंटू रा.सु.अ. के तहत निरूध्द मुरैना 2 फरवरी 2008 // जिला मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी ने अपराधी चिंटू उर्फ भगवान सिंह पुत्र भीम सिंह तोमर निवासी कोथर खुर्द हाल निवासी धनेटा रोड पोरसा मुरैना को राष्ट्रीय सुरक्षा आधिनियम 1980 के तहत निरूध्द कर केन्द्रीय जैल ग्वालियर भेजने के आदेश दिए है । यह आदेश पुलिस प्रतिवेदन के आधार पर सार्वजनिक सुरक्षा के दृष्टिगत जारी किये गये हैं ।

भूण हत्या की बुराई को दूर करना नागरिक अपना कर्तव्य मानें- कलेक्टर

भूण हत्या की बुराई को दूर करना नागरिक अपना कर्तव्य मानें- कलेक्टर मुरैना 2 फरवरी 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा है कि लिंगानुपात की बढ़ती भयावहता को रोकने के लिए और तेज गंभीर प्रयास होना चाहिए । कन्या भ्रूण की गर्भ में कतरा- कतरा कर हत्या को दर्शाने वाली, अन्तर्रात्मा को झकझोरने वाली इस कृत्य के संबंध में तैयार की गई प्रयसा सामग्री को स्वयं सेवी संगठन गांव- गांव बतायें । श्री त्रिपाठी ने एनजीओ और जिम्मेदार नागरिकों से कहा कि इस बुराई को दूर करना अपना कर्तव्य मानें । सूरज या दीया बनने का प्रयास करें । पूरे मनोयोग से बालिका बचाने का काम होगा तो एक दिन तस्वीर जरूरी बदलेगी । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसवपूर्व निदान तकनीक अधिनियम के अन्तर्गत आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे । कार्यशाला में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के प्रभावी प्रयासों पर बल दिया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री नागेन्द्र तिवारी, विशिष्ठ अतिथि श्री अशोक सिंकरवार, जिला पंचायत स्वास्थ्य समिति , श्रीमती सुमन कुशवाह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे, डा. ओ.पी.शुक्ला, बड़

मीडिया के आधुनिक साधनों और जीवन्तता का संतुलित समन्वय हो - श्री कुशवाह

मीडिया के आधुनिक साधनों और जीवन्तता का संतुलित समन्वय हो - श्री कुशवाह जन संपर्क संचालनालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में एक सैकड़ा पत्रकारों ने लिया नवाचार पर प्रशिक्षण मुरैना 2 फरवरी 2008 // मीडिया में संचार, सम्प्रेषण और पत्रकारिता के आयाम पारम्परिक पत्रकारिता से लेकर नागरिक पत्रकारिता तक पहुंच गए हैं । इन्टरनेट, ब्लॉग जैसे साधन और नवीन तकनीक पत्रकारिता का अंग बन चुकी है । ऐसे में साधनों और साध्य का संतुलित समन्वय करते हुए जीवन्तता को बनाये रखने और लोकतंत्र को सफल बनाने का जिम्मा मौजूदा पत्रकारिता पर है । उक्त विचार कार्यशाला के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री रामभुवन सिंह कुशवाह ने मुरैना में जनसंपर्क संचालनालय के तत्वावधान में आयोजित पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला में ''पत्रकारिता के नवीन आयामों'' पर व्याख्यान देते हुए व्यक्त किये । कार्यशाला में श्री कुशवाह के अलावा पत्रकार श्री देव श्रीमाली, जीवाजी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से श्री जयंत तोमर और डा. आशीष द्विवेदी विशेष तौर पर उपस्थित थे । कार्यशाला में जिले के एक सैकड़ा पत्रकारों ने भाग लिया तथा बिचार-विमर्श भी क

सी.सी. रोड के लिए 1 लाख 47 हजार रूपये मंजूर

सी.सी. रोड के लिए 1 लाख 47 हजार रूपये मंजूर मुरैना 29 जनवरी 2008// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक अम्बाह श्री बंशीलाल की अनुशंसा पर पोरसा जनपद के ग्राम नाहर का पुरा में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 1 लाख 47 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । स्वीकृत कार्य सरपंच ग्राम पंचायत जौटई द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोरसाकी देख रेख में पूर्ण कराया जायेगा ।

बालिकाओं को मिलेगी अब अच्छी गुणवत्ता की गणवेश

बालिकाओं को मिलेगी अब अच्छी गुणवत्ता की गणवेश मुरैना 29 जनवरी 2008// शासकीय प्राथमिक शालाओं में अध्ययन के लिए आने वाली बालिकाओं को अगले शिक्षण सत्र से अच्छी गुणवत्ता की गणवेश मिलेगी । यह घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बालाघाट में ध्वजारोहण करने के बाद की । उन्होंने कहा कि अब बालिकाओं को 90 रूपये के स्थान पर 200 रूपये की गणवेश दी जायेगी । ज्ञात हो कि अब तक प्रति बालिका गणवेश के लिए 90 रुपये की राशि दी जा रही थी। लेकिन इतनी कम राशि से अच्छी गुणवत्ता की गणवेश बनाना संभव नहीं है। शासन ने बालिका शिक्षा को अपनी प्राथमिकता वाली योजना में रखा है। बालिकाओं को अच्छी गुणवत्ता की गणवेश मिल सके इसके लिएशासन ने गणवेश के लिए दी जाने वाली राशि को 90 रूपये से बढ़ाकर 200 रूपये करने का निर्णय लिया है।

स्कूलों में शैचालय निर्माण के लिए 16 लाख 20 हजार रूपये मंजूर

स्कूलों में शैचालय निर्माण के लिए 16 लाख 20 हजार रूपये मंजूर मुरैना 29 जनवरी 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले में 36 उ.मा. विद्यालय एवं हाईस्कूल तथा 45 माध्यमिक विद्यालय भवनों में शौचालय निर्माण हेतु 16 लाख 20 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत राशि में से 8 लाख 10हजार रूपये की राशि प्रथम किस्त के रूप में कार्य एजेन्सी संबंधित ग्राम पंचायत के लिए जारी कर दी गई है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार कसमढ़ा, नयापुरा, जग्गा का पुरा, दतहरा, मिरघान, बागचीनी, डिडोखर, गोल्हारी और किशोर गढ़ के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा कसमढ़ा, रछेड़, सिहौनियां कोल्हुआ, कुथियाना, रिठौना, गोठ, धीरबल का पुरा, नूराबाद, जींगनी , खरगपुर भर्राड़, मुरैना गांव, भैंसोरा, खनेता, चचिहा, निटहरा, कुम्हेरी, टिकटोली गुर्जर, खंडोली, बघपुरा, बर्रेड, कुटरावली, राजाकातोर, मांगरोल, बामसोली, जाबरोलऔर रामपहाड़ी के हाईस्कूल भवनों में शौचालय निर्माण हेतु 7 लाख 20 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । स्वीकृत राशि में से 3 लाख 60 हजार रूपये की राशि प्रथमकिस्त के रूप में प्रदाय की ग