संदेश

अगस्त 19, 2007 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज 64 और कल 62 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

आज 64 और कल 62 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी मुरैना 25 अगस्त 2007                 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी तारतम्य में 26 अगस्त को 64 और 27 अगस्त को 62 मतदान केन्द्रों पर फोटो ग्राफी कराई जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर जाकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी की दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है ।                 उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 26 अगस्त को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक - 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 21 अटार , 22 वावड़ी , 23 रामगढ़ , 24 और 25 खेराडिगवार , 65 कैमारी , 88 और 89 सबलगढ़ 183 डुगरावली , 167 बधरेंटा , 136, 123 और 124 कैलारस , 120 जरैना मानगढ़ और 115 बड़मन , विधान सभा क्षेत्र क्रमांक - 4 जौरा के मतदान केन्द्र 130 अर्रोदा , 136 रीजोनी , 58 मोहना , 59 ठेहा , 60 बघेल , 61 जलालपुर , 51 बदरपुरा , 62 कैमारा , 63 निमाड़ , 57 बुढावली , 64 और 65 विसनोरी , 56 ब

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री तुकोजीराव पंवार द्वारा महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर आभार व्यक्त (छात्रसंघ चुनाव 2007-08)

मंत्रि परिषद में नव-नियुक्त सदस्यों को मंत्रालय में कक्ष आवंटित राज्य मंत्रि परिषद में शामिल किये गये नव-नियुक्त 6 मंत्रियों को वल्लभ भवन स्थित राज्य मंत्रालय में कक्ष आवंटित कर दिये गये हैं। मंत्रि परिषद में शामिल केबिनेट मंत्रियों में श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ को तीसरी मंजिल पर कक्ष क्रमांक 327, श्री गौरीशंकर शेजवार को पांचवी मंजिल पर कक्ष क्रमांक 545 एवं श्री अखण्ड प्रताप सिंह को पांचवी मंजिल पर कक्ष क्रमांक 537 आवंटित किये गये हैं। मंत्रि परिषद में शामिल राज्य मंत्रियों में श्री करण सिंह वर्मा को पांचवी मंजिल पर कक्ष क्रमांक 535, सुश्री रंजना बघेल को तीसरी मंजिल पर कक्ष क्रमांक 326 एवं श्री हरेन्द्रजीत सिंह ' बब्बू ' को कक्ष क्रमांक 112 आवंटित किया गया है। दो सौ आदिवासी युवकों को मिलेगा स्वरोजगारोन्मुखी तकनीकी प्रशिक्षण प्रशिक्षण के लिये 1.35 करोड़ रुपये मंजूर राज्य शासन ने अनुसूचित जनजाति के शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिये इण्डो-जर्मन टूल रूम , इंदौर और औरंगाबाद के माध्यम से विभिन्न तकनीकी पाठयक्रमों के लिये स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की योजना की स्वीकृति प्