संदेश

जून 29, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किसानों की आवाज को बुलंद करने जुटेगें दिग्गज कांग्रेसी

किसानों की आवाज को बुलंद करने जुटेगें दिग्गज कांग्रेसी जिलापंचायत अध्यक्ष रघुराज कंषाना ने किया सघन जनसंम्पर्क किसान सम्मेलन की तैयारियां युध्द स्तर पर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 4 जुलाई। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस द्वारा 7 जुलाई को मुरैना में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में जिले भर के किसान शिरकत करेगें। सम्मेलन में मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पचौरी खासतौर से उपस्थित रहेगें। किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज कंषाना बीते रोज दर्जनभर से अधिक गांवों में पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील की। रघुराज सिंह कंषाना ने चौखुटी, नूराबाद, छौंदा, जड़ेरुआ, सांगोली, धनेला, अरदौनी, विचौला, चुरहेला, गिरगौनी, बमरौली, नाका, माताबसैया, जीगंनी, मुड़ियाखेड़ा आदि गांवों में सघन जनसम्पर्क किया। जनसंम्पर्क के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा कि मध्यप्रदेश में साढ़े चार वर

आधा सैकड़ा आदिवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट

आधा सैकड़ा आदिवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट पूरा खाद्यान्न देने की लगाई अधिकारियों से गुहार संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 4 जुलाई। सबलगढ़ तहसील के करीब आधा दर्जन गांव के आदिवासी आज कलेक्ट्रेट आए और उन्होनें अधिकारियों से मिलकर उनसे अंन्त्योदय योजना के अंतर्गत मिलने वाले खाद्यान्न का पूरा कोटा दिलाने की मांग की। आदिवासियों का कहना था कि उन्हें निर्धारित खाद्यान्न से काफी कम मात्रा में दिया जाता है। जिस वजह से उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सबलगढ़ तहसील के बघेरी, सिंघारदे, बेड़खेड़ा, मौझन, खेड़ा आदि गांवों के करीब आधा सैकड़ा आदिवासी जिनमें महिलाएं भी शामिल थी आज दौपहर कलेक्ट्रेट आए। आदिवासियों का कहना था कि वर्षा का मौसम होने की वजह से इस समय उनका कोई काम धंधा नहीं चल रहा है। जिस वजह से उनके सामने भूखों मरने की स्थिति पैदा हो गई है। ऊपर से अंन्त्योदय योजना के तहत मिलने वाला खाद्यान्न भी पूरा नहीं दिया जा रहा। आदिवासी महिला भूरी बाई ने बताया कि नियमानुसार उन्हें 35 किलों गेहूं हर माह मिलना चाहिए, लेकिन उन्हें सिर्फ 15 किलो गेंहू ही प्रदान किया जाता है। इसके अलावा कैरोसिन

बहला फुसला कर लड़की को भगाया

बहला फुसला कर लड़की को भगाया संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 4 जुलाई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित शिववनगर मौहल्ले से बीते रोज दो युवक एक लड़की को बहला फुसला कर भगा कर ले गए। पुलिस युवकों एवं लड़की की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शिववनगर मौहल्ला निवासी लक्ष्मण बघेल की उन्नीस बर्षीय लड़की विगत दिवस अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने उसको काफी तलाश किया। लेकिन लड़की का कही पता नही चल सका। बाद में खोजबीन करने पर पता चला की लड़की को डांगबसई गांव निवासी गादीपाल एवं मनिया निवासी कमल सिंह बहला फुसला कर भगाकर ले गए है। लक्ष्मण बघेल ने इस बात की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गादीपाल एवं कमल सिंह के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

करंट से युवक की मौत

करंट से युवक की मौत संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 4 जुलाई। कैलारस थाना क्षेत्र स्थित रिठौनिया गांव में बीते रोज करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। रिठौनिया गांव निवासी हजारी लाल शाक्य का भतीजा रामप्रकाष शाक्य उम्र 25 वर्ष बीते रोज घर पर कुछ कार्य कर रहा था। इसी दौरान घर के अंदर वह बिजली के नंगे तारों की चपेट में आ गया जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बच्चों के विवाद पर भाईयों ने की बड़े भाई की हत्या

बच्चों के विवाद पर भाईयों ने की बड़े भाई की हत्या संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 4 जुलाई। पोरसा थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में गुरुवार की शाम तीन भाईयों ने मिलकर अपने ही बड़े भाई की गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या की वजह बच्चों के बीच हुआ आपसी विवाद था। हत्यारे तीनों भाई पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम रैपुरा गांव निवासी काली चरन नाई उम्र 55 साल के बच्चों का विवाद छोटे भाईयों के बच्चों से हो गया। विवाद के चलते बच्चों में आपस में मारपीट भी हो गई। बच्चों के बीच हुए विवाद की जानकारी जब कालीचरन के छोटे भाई रामधुन, भंवर सिंह एवं सुरेश को पता चला तो वे क्रोधित हो उठे। तीनों भाई एकजुट होकर कालीचरन के घर पहुंच गए, और उन्होनें बड़े भाई की जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान ही तीनो भाईयों ने मिलकर कालीचरन को जमीन पर पटक लिया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। बड़े भाई की हत्या करने के बाद तीनों भाई फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस रैपुरा गांव पहुंची और पंचनामा बनवाकर षव का पोस्टमार्टम कराया। पोरसा पुलिस ने मृतक की पत्नी मीराबा

राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक 9 जुलाई को

राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक 9 जुलाई को संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,4 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अध्यक्षता में 9 जुलाई को प्रात: 11 बजे राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है । कलेक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेगें ।

6 हितग्राहियों को उपचार के लिये 55 हजार रूपये की मदद

6 हितग्राहियों को उपचार के लिये 55 हजार रूपये की मदद संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,4 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 6 हितग्राहियों को उपचार हेतु 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है । सबलगढ़ के श्री खूबचंद्र बंसल को पत्नी के केंसर रोग के उपचार हेतु 25 हजार रूपये, सुखदेव नगर की श्रीमती रेखा दौनेरिया को किडनी रोग के उपचार हेतु 10 हजार रूपये, सुमावली के सोवरन राठौर, संजय कॉलोनी मुरैना के श्री बंसत प्रकाश दुबे, उदयभान का पुरा (पोरसा) के श्री जनक सिंह अवस्थी और गणेश पुरा मुरैना की श्रीमती बैदेही को उपचार हेतु पांच-पांच हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

वर्षा

वर्षा संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,4 जुलाई 08/मुरैना जिले में 4 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 46.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई । इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 412.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है, जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई 76.5 मि.मी. वर्षा से 335.6 मि.मी. अधिक है । अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार वर्षामापी केन्द्र पोरसा में 469 मि.मी., अम्बाह में 437 मि.मी., मुरैना में 289.9 मि.मी., जौरा में 356 मि.मी., कैलारस में 461 मि.मी. और सबलगढ़ में 460 मि.मी. वर्षा अभी तक दर्ज की गई ।

शाला भवनों के निर्माण हेतु आठ करोड़ रूपये मंजूर

शाला भवनों के निर्माण हेतु आठ करोड़ रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,4 जुलाई 08 / राज्य शिक्षा केन्द्र ने कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अनुशंसा पर मुरैना जिले मे वर्ष 2008-09 के लिये 25 माध्यमिक विद्यालय के भवन और 262 शाला भवनों में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिये 8 करोड़ 10 लाख 05 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी के अनुसार राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय से प्रोन्नत 25 माध्यमिक विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ 81 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । विकास खण्ड अम्बाह में कछपुरा और गरीब का पुरा, विकास खण्ड जौरा में जाफरबाद, अर्रू का पुरा, मोधनी सामंत, कांसपुरा, कन्या सिहौरी, कैमारी और कांशीपुर, विकास खण्ड पोरसा में गोरेलाल का पुरा और वनवरिया, विकास खण्ड कैलारस में विरावली एवं चमरगवां, विकास खण्ड पहाडगढ़ में खुटियानी हार और चचेडी , विकास खण्ड सबलगढ़ में बवुआपुरा और रूनधान जागीर तथा विकास खण्ड मुरैना में बस्तपुर,छत्ते का पुरा, कोठी का पुरा, सिरमिती ,सिकरौदा, डोमपुरा, लोगरपुरा, लौधा और गोपा

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा कार्यक्रम संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,4 जुलाई 08/केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 जुलाई को प्रात: 6.15 बजे नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान कर 9.02 बजे मुरैना आयेगें। श्री सिंधिया प्रात: 10.30 बजे मुरैना से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पोरसा पहुंचेगें तथा वहां स्व.श्री साधु सिंह तोमर की प्रतिमा के अनवारण समारोह में भाग लेगें। श्री सिंधिया दोपहर 12.50 बजे पोरसा से प्रस्थान कर मुरैना आयेगें तथा यहां अपरान्ह 3 बजे पंच-सरपंच एवं किसान सम्मेलन में भाग लेगें और भारतीय संचार निगम लिमिटेड की विभिन्न सेवाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेगें । श्री सिंधिया अपरान्ह 4 बजे मुरैना से प्रस्थान कर 4.30 बजे जौरा पहुंचेगें तथा वहां गांधी आश्रम में आयोजित आदिवासी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेगें और भारत संचार निगम लिमिटेड की सेवाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेगें । श्री सिंधिया सायं 5.30 बजे जौरा से आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

मानव संसाधन विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

मानव संसाधन विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह का भ्रमण कार्यक्रम संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,4 जुलाई 08/ भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह 7 जुलाई को नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 9.02 बजे मुरैना आयेगें और सर्किट हाउस मुरैना पर रूकेगें । श्री अर्जुन सिंह प्रात: 10.30 बजे सर्किट हाउस मुरैना से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.55 बजे पोरसा पहुंचेगें तथा वहां स्व.श्री साधु सिंह तोमर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में भाग लेंगे । श्री अर्जुन सिंह दोपहर 12.50 बजे पोरसा से प्रस्थान कर मुरैना आयेगें । मानव संसाधन विकास मंत्री मुरैना से 4 बजे प्रस्थान कर 4.35 बजे जौरा पहुंचेगें तथा वहां गांधी आश्रम में आदिवासी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेगें । श्री अर्जुन सिंह सायं 5.30 बजे जौरा से प्रस्थान कर मुरैना आयेगें तथा यहां से शाम 7.28 बजे शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगें ।

दिमनी विधान सभा क्षेत्र में तीन करोड़ की सड़कों का शिलान्यास

दिमनी विधान सभा क्षेत्र में तीन करोड़ की सड़कों का शिलान्यास दो माध्यमिक विद्यालय भवन लोकार्पित संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,4 जुलाई 08/ वन एवं राजस्व राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने दिमनी विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों का सघन भ्रमण कर तीन करोड़ रूपये की लागत की तीन सड़कों का शिलान्यास एवं दो माध्यमिक विद्यालयों के भवनों का लोकार्पण किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संध्या सुमन राय, जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी, को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन श्री शिव मंगल सिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी मुरैना डॉ0 एम.एल.दौलतानी, अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह श्री भदौरिया, प्रधान मंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक श्री वाय.के. सक्सेना, श्री कालीचरण कुशवाह, श्री रामनरेश, बडी संख्या में ग्रामीणजन और अधिकारी उपस्थित थे । प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने प्रधान मंत्री सड़क योजनान्तर्गत सिहोनियां रोड़ से अखेपुरा 1 करोड़ 10 लाख 99 हजार रूपये, अम्बाह वायपास कमथरी रोड़ से चांद का पुरा, 38 लाख 84 हजार रूपये, अम्बाह वायपास कमथरी रोड़ से तुतवास 1 करोड़ 45 लाख 65 हजा

दिमनी विधान सभा क्षेत्र में तीन करोड़ की सड़कों का शिलान्यास

दिमनी विधान सभा क्षेत्र में तीन करोड़ की सड़कों का शिलान्यास दो माध्यमिक विद्यालय भवन लोकार्पित संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,4 जुलाई 08/ वन एवं राजस्व राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने दिमनी विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों का सघन भ्रमण कर तीन करोड़ रूपये की लागत की तीन सड़कों का शिलान्यास एवं दो माध्यमिक विद्यालयों के भवनों का लोकार्पण किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संध्या सुमन राय, जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी, को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन श्री शिव मंगल सिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी मुरैना डॉ0 एम.एल.दौलतानी, अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह श्री भदौरिया, प्रधान मंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक श्री वाय.के. सक्सेना, श्री कालीचरण कुशवाह, श्री रामनरेश, बडी संख्या में ग्रामीणजन और अधिकारी उपस्थित थे । प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने प्रधान मंत्री सड़क योजनान्तर्गत सिहोनियां रोड़ से अखेपुरा 1 करोड़ 10 लाख 99 हजार रूपये, अम्बाह वायपास कमथरी रोड़ से चांद का पुरा, 38 लाख 84 हजार रूपये, अम्बाह वायपास कमथरी रोड़ से तुतवास 1 करोड़ 45 लाख 65 हजा

प्रवेश हेतु आवेदन 7 जुलाई तक

प्रवेश हेतु आवेदन 7 जुलाई तक मुरैना 3 जुलाई 08/ प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मुरैना के अनुसार प्रवेश परीक्षा 2008 की मैरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को 7 जुलाई तक आवश्यक रूप से प्रवेश हेतु आवेदन करना होगा। इसके पश्चात प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दिये जावेगे।

प्रवेश हेतु आवेदन 7 जुलाई तक

प्रवेश हेतु आवेदन 7 जुलाई तक मुरैना 3 जुलाई 08/ प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मुरैना के अनुसार प्रवेश परीक्षा 2008 की मैरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को 7 जुलाई तक आवश्यक रूप से प्रवेश हेतु आवेदन करना होगा। इसके पश्चात प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दिये जावेगे।

प्रवेश हेतु आवेदन 7 जुलाई तक

प्रवेश हेतु आवेदन 7 जुलाई तक मुरैना 3 जुलाई 08/ प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मुरैना के अनुसार प्रवेश परीक्षा 2008 की मैरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को 7 जुलाई तक आवश्यक रूप से प्रवेश हेतु आवेदन करना होगा। इसके पश्चात प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दिये जावेगे।

प्रवेश हेतु आवेदन 7 जुलाई तक

प्रवेश हेतु आवेदन 7 जुलाई तक मुरैना 3 जुलाई 08/ प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मुरैना के अनुसार प्रवेश परीक्षा 2008 की मैरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को 7 जुलाई तक आवश्यक रूप से प्रवेश हेतु आवेदन करना होगा। इसके पश्चात प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दिये जावेगे।

दो दर्जन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नोटिस

दो दर्जन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नोटिस मुरैना 3 जुलाई 08/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो दर्जन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किये हैं और संबंधित से तीन दिवस में जबाव चाहे हैं। यह कार्रवाई जिला टीकाकरण अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह तोमर की भ्रमण रिपोर्ट के आधार पर की गई हैं। सबलगढ़ विकास खण्ड के सुनील (किशोरगढ़) मुन्नी और नरोत्तम गौड़ (पिपरधान) और दर्शन लाल (मुरैना) तथा कैलारस विकास खण्ड के कमलेश चौहान (रीझोनी) कमलेश (तिलौंजरी) साधना सैमिल (अर्रोदा) कीर्ति दीक्षित (माधोगढ), पुष्पा शाक्य (उचाढ) सियाराम जाटव (तिलोंजरी) सतेन्द्र सिंह और पुष्पा (ब्रह्मवाजना) रामअवतार और रामकिशोरी (डोंगरपुर) भारतभूषण और रजनी (निरारा) महेश दुबे और पुष्पा यादव (कौंडा) रामचरण और राजकुमारी (चौकी), दीवान सिंह और निर्मला धाकड (भुरावली) एवं कमलेश शाक्य (कुटरावली) को नोटिस जारी किये गये हैं ।

दो दर्जन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नोटिस

दो दर्जन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नोटिस मुरैना 3 जुलाई 08/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो दर्जन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किये हैं और संबंधित से तीन दिवस में जबाव चाहे हैं। यह कार्रवाई जिला टीकाकरण अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह तोमर की भ्रमण रिपोर्ट के आधार पर की गई हैं। सबलगढ़ विकास खण्ड के सुनील (किशोरगढ़) मुन्नी और नरोत्तम गौड़ (पिपरधान) और दर्शन लाल (मुरैना) तथा कैलारस विकास खण्ड के कमलेश चौहान (रीझोनी) कमलेश (तिलौंजरी) साधना सैमिल (अर्रोदा) कीर्ति दीक्षित (माधोगढ), पुष्पा शाक्य (उचाढ) सियाराम जाटव (तिलोंजरी) सतेन्द्र सिंह और पुष्पा (ब्रह्मवाजना) रामअवतार और रामकिशोरी (डोंगरपुर) भारतभूषण और रजनी (निरारा) महेश दुबे और पुष्पा यादव (कौंडा) रामचरण और राजकुमारी (चौकी), दीवान सिंह और निर्मला धाकड (भुरावली) एवं कमलेश शाक्य (कुटरावली) को नोटिस जारी किये गये हैं ।

शाला भवनों के अपूर्ण कार्य समय सीमा में पूरे कराये

शाला भवनों के अपूर्ण कार्य समय सीमा में पूरे कराये कलेक्टर द्वारा सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा मुरैना 3 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान शाला भवनों के अपूर्ण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने और स्कूल चलें हम अभियान के तहत 7 जुलाई तक शत प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी, सहायक यंत्री श्री कुलश्रेष्ठ तथा खंड शिक्षा अधिकारी और खंड स्त्रोत समन्वयक उपस्थित थे। कलेक्टर ने स्कूल चलें हम अभियान के अन्तर्गत 7 जुलाई तक स्कूलों में प्रवेश का लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके लिए जन शिक्षक घर-घर जाकर 5 से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलायें। प्रायवेट स्कूलों में 31 जुलाई के पश्चात किसी भी बच्चे का प्रवेश न हो। जिला परियोजना समन्वयक प्रतिदिन के प्रवेश की जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होंने गत वर्षों के अपूर्ण शाला भवनों की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की और कहा कि किसी भी स्थिति में कार्य के अप्रारंभ रहने की स्थिति न बने। उन्ह

पौधरोपण की कार्य योजना 8 जुलाई तक तैयार करें - कलेक्टर

पौधरोपण की कार्य योजना 8 जुलाई तक तैयार करें - कलेक्टर मुरैना 3 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने हरियाली महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के दौरान समस्त जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को तकनीकी स्वीकृति सहित पौधरोपण की कार्य योजना 8 जुलाई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण का कार्य 31 जुलाई तक हर हालत में पूर्ण कराया जाय। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने बताया कि वर्ष 2007-08 में साढ़े चार लाख और वर्ष 2006-07 में साढ़े छै लाख पौधे रोपित किये गये थे। पौधरोपण हेतु वन रोपणी में 6 लाख 90 हजार और उद्यानिकी विभाग की रोपणी में 1लाख 10 हजार पौधे उपलब्ध हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत को 2 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य दिया गया हैं। कलेक्टर ने कहा कि गत वर्षों में लगाये गये पौधों में से मृत पौधों के स्थान पर इस वर्ष पौधरोपण कराया जाय। इसके लिए स्थल चिन्हित कर 8 जुलाई तक कार्य योजना तैयार की जाय। प्रत्येक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को कम से कम सवा लाख पौधों का रोपण कराने का लक्ष्य रहेगा। स्व सहायता समूहों के माध्यम से भी पौधरोपण कराया जास

अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने की सभी तैयारियां पूर्ण

अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने की सभी तैयारियां पूर्ण मुरैना 3 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने आज आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की और बाढ़ एवं अतिवृष्टि से बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, जलसंसाधन, विद्युत, स्वास्थ्य, लोकनिर्माण, पशुपालन और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला स्तर पर बाढ़ बचाव नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर ली गई है, जिसका दूरभाष क्रमांक 222191 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी श्री आर.के. सिन्हा के मोवाइल नम्बर 9425473123 पर भी अतिवृष्टि से सम्बन्धित जानकारियों का आदान-प्रदान किया जासकता हैं। प्रत्येक तहसील स्तर पर भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर लिये गये हैं और बाढ़ एवं अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने के लिए तहसीलदारों द्वारा कार्य योजना भी तैयार कर ली गई हैं। कलेक्टर ने तैराक, नाव

प्रभारी मंत्री आज अम्बाह क्षेत्र का भ्रमण करेंगे

प्रभारी मंत्री आज अम्बाह क्षेत्र का भ्रमण करेंगे मुरैना 3 जुलाई 08/ वन एवं राजस्व राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह 4 जुलाई को अम्बाह विधान सभा क्षेत्र के भ्रमण पर रहेगे। श्री कुशवाह 4 जुलाई को प्रात: 9.30 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 11 बजे अम्बाह आयेंगे तथा वहां माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 किलागेट और सिविल हास्पीटल अम्बाह के सी.सी. रोड़ का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री 11.30 बजे अम्हिलेडा पोरसा में सी.सी. रोड़ दोपहर 12.30 बजे कोंथर खुर्द में उपस्वास्थ्य केन्द्र और एक बजे छत्तरका पुरा में माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे और गणवेश व पाठय पुस्तक का वितरण करेंगे। श्री कुशवाह दोपहर 1.30 बजे बुधारा में स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 2 बजे ओरेठी में माध्यमिक विद्यालय मॉडल क्लस्टर का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री अपरान्ह 4 बजे प्राथमिक शाला बहोरपुरा (खडिया पोरसा)में पौधरोपण करने के पश्चात सांय 5 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

पंचायत मंत्री ने किया पांच करोड़ की सड़कों का शिलान्यास

पंचायत मंत्री ने किया पांच करोड़ की सड़कों का शिलान्यास मुरैना 3 जुलाई 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने गत बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत पांच करोड़ रूपये की लागत की पांच सड़कों का शिलान्यास किया। लगभग 20 किलोमीटर लम्बी इन सड़कों के बन जाने से 11 हजार की जनसंख्या लाभान्वित होगी। पंचायत मंत्री ने 92 लाख 43 हजार रूपये की लागत के मुरैना मेहगांव रोड़ से लालौर कलां मार्ग, 135 लाख 26 हजार रूपये के मुरैना मेहगांव रोड़ से इमलिया(फिरोजपुर) मार्ग, 62 लाख 16 हजार रूपये के मीरपुर रोड़ से रामपुर मार्ग, 42 लाख 17 हजार रूपये के विचौली रोड़ से किरतपुर रोड़ जोईट मार्ग और 169 लाख 53 हजार रूपये के शिकारपुर फाटक से किशनपुर रोड़ जोईट मार्ग के निर्माण कार्य का शिला पटिटका का अनावरण कर शुभारंभ किया। उन्होंने रामपुर के दिलीप कुशवाह को मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर पांचय हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि स्वेच्छा अनुदान मद से प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर समाज सेवी, ग्रामीणजन और महाप्रबंधक श्री यशवंत सक्सैना मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री ने चार सड़कों का किया शिलान्यास

प्रभारी मंत्री ने चार सड़कों का किया शिलान्यास दो विद्यालयों के अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण मुरैना 3 जुलाई 08/ वन एवं राजस्व राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने बुधवार को सुमावली और मुरैना विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का सघन भ्रमण कर पांच करोड़ रूपये की चार सड़कों का शिलान्यास और दो विद्यालय के अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया । इस अवसर पर विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार, जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्री हमीर सिंह पटेल, अनुविभागीय अधिकारी मुरैना डा.एम.एल. दौलतानी, तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव, ए.पी.ओ. श्री सुनील कुलश्रेष्ठ , उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री अनिल गोयल श्री रामनरेश शर्मा, श्री उदयबीर सिंह, प्रधान मंत्री सड़क योजना के प्रबंधक श्री वाय के सक्सैना एवं ग्रामीण जन उपस्थिति थे। प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने प्रधान मंत्री सड़क योजनान्तर्गत ए.बी. रोड से डबई पुरा 1 करोड़ 26 लाख 18 हजार, मुरैना गांव से टेंहटा 1 करोड एक लाख 47 हजार रूपये, मुगावली ग्राम एम.एस. रोड़ से देवरी 83 लाख 85 हजार रूपये और जींगनी ग्राम में मुरैना- अम्बा

प्रभारी मंत्री ने चार सड़कों का किया शिलान्यास

प्रभारी मंत्री ने चार सड़कों का किया शिलान्यास दो विद्यालयों के अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण मुरैना 3 जुलाई 08/ वन एवं राजस्व राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने बुधवार को सुमावली और मुरैना विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का सघन भ्रमण कर पांच करोड़ रूपये की चार सड़कों का शिलान्यास और दो विद्यालय के अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया । इस अवसर पर विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार, जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य श्री हमीर सिंह पटेल, अनुविभागीय अधिकारी मुरैना डा.एम.एल. दौलतानी, तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव, ए.पी.ओ. श्री सुनील कुलश्रेष्ठ , उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री अनिल गोयल श्री रामनरेश शर्मा, श्री उदयबीर सिंह, प्रधान मंत्री सड़क योजना के प्रबंधक श्री वाय के सक्सैना एवं ग्रामीण जन उपस्थिति थे। प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने प्रधान मंत्री सड़क योजनान्तर्गत ए.बी. रोड से डबई पुरा 1 करोड़ 26 लाख 18 हजार, मुरैना गांव से टेंहटा 1 करोड एक लाख 47 हजार रूपये, मुगावली ग्राम एम.एस. रोड़ से देवरी 83 लाख 85 हजार रूपये और जींगनी ग्राम में मुरैना- अम्बा

अधिकारियों कर्मचारियों ने गाया बंदेमातरम्

अधिकारियों कर्मचारियों ने गाया बंदेमातरम् मुरैना एक जुलाई 08 //कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज प्रात: 10.30 बजे बन्देमातरम् का गायन कर काम-काज की शुरूआत की । सभी विभागों के जिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने वन्देमातरम् का गायन किया । उल्लेखनीय है कि शासन के आदेशों के अनुसार प्रत्येक माह की पहली तारीख को कार्यालयों में बंदेमातरम् का गायन किया जाता है । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री आज अम्बाह में

उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री आज अम्बाह में मुरैना एक जुलाई 08/ उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री श्री बादशाह सिंह 2 जुलाई को प्रात: 11 बजे भिण्ड जिले के अटेर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे मुरैना जिला के अम्बाह आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री बादशाह सिंह दोपहर एक बजे अम्बाह से प्रस्थान कर दो बजे भिण्ड पहुचेंगे।

वर्षा

वर्षा मुरैना एक जुलाई 08/ इस वर्ष एक जून से 30 जून तक मुरैना जिले में 361 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं, जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई 73 मि.मी. वर्षा से 288 मि.मी. अधिक हैं। अधीक्षक भू- अभिलेख के अनुसार माह जून 08 में वर्षा मापी केन्द्र पोरसा में 454 मि.मी., अम्बाह में 437 मि.मी., मुरैना में 271.9 मि.मी., जौरा में 269 मि.मी., कैलारस में 410.5 मि.मी. और सबलगढ़ में 324 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई ।

अधिकारियों कर्मचारियों ने गाया बंदेमातरम्

अधिकारियों कर्मचारियों ने गाया बंदेमातरम् मुरैना एक जुलाई 08 //कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज प्रात: 10.30 बजे बन्देमातरम् का गायन कर काम-काज की शुरूआत की । सभी विभागों के जिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने वन्देमातरम् का गायन किया । उल्लेखनीय है कि शासन के आदेशों के अनुसार प्रत्येक माह की पहली तारीख को कार्यालयों में बंदेमातरम् का गायन किया जाता है । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

7 से 11 जुलाई तक चलेगा विधान सभा सत्र

7 से 11 जुलाई तक चलेगा विधान सभा सत्र कर्मचारियों के अवकाश पर रोक मुरैना 1 जुलाई 08/ म.प्र. विधान सभा का सत्र 7 जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगा । कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने इस दौरान शासन से प्राप्त होने वाले विधान सभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण सूचना एवं स्थगन सूचना आदि की जानकारियां समय पर शासन को भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए है । इस कार्य हेतु अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा नोडल अधिकारी बनाये गये है । विधान सभा सत्र के दौरन जिले में पदस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर की पूर्व अनुमति के बिना अवकाश पर न जायें तथा मुख्यालय न छोड़ । पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय छोड़ने बाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।

प्रभारी मंत्री आज करेंगे विभिन्न सड़कों का शिलान्यास

प्रभारी मंत्री आज करेंगे विभिन्न सड़कों का शिलान्यास मुरैना एक जुलाई 08/ वन एवं राजस्व राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह 2 जुलाई को प्रात: 9 बजे ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर 10.30 बजे सुमावली आयेंगे। श्री कुशवाह ग्राम छौदा में माध्यमिक शाला भवन के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करेंगे तथा हरियाली महोत्सव के तहत पौधरोपण एवं स्कूल चलें हम कार्यक्रम के तहत पाठय पुस्स्ताकों का वितरण करेंगे। वे ए.बी. रोड़ से डिवाई का पुरा मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह प्रधनमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत दोपहर 12.30 बजे मुरैना गांव से टेंटरा रोड़ और 2 बजे मुरैना देवरी मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। श्री कुशवाह अपरान्ह 4 बजे ग्राम रामनाथ का पुरा पिपरई में नवीन माध्यमिक शाला भवन का लोकार्पण करेंगे। वे सांय 5 बजे ग्राम जींगनी में अम्बाह मुरैना रोड़ से बसैया वाया सुरजनपुर मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। श्री कुशवाह सायं 6 बजे सुरजनपुर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रभारी मंत्री ने किया 11 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण

प्रभारी मंत्री ने किया 11 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण हरियाली महोत्सव और प्रवेश उत्सव को शुभारंभ मुरैना 1 जुलाई 08/ वन एवं राजस्व राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज जौरा विकास खण्ड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का सघन भ्रमण कर 11 करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया । उन्होंने अलापुर में में '' स्कूल चलें हम अभियान '' के तहत प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया और बालिकाओं का गणवेश एवं पाठय पुस्तकों का वितरण किया । उन्होंने जौरा कृषि उपज मंडी परिसर में पौधरोपण कर हरियाली महोत्सव का शुभारंभ किया । इस परिसर में बृहद् स्तर पर पौधरोपण कराया जायेगा। प्रभारीमंत्री ने ग्राम पंचायत मई, निधान, अगरौता और जौनारा में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत लगभग चार लाख रूपये से स्वीकृत सी.सी. रोड का भूमि पूजन किया । उन्होंने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत एम.एस. रोड़ से नरहेला एम.एस.रोड से विलगांव क्वारी, कैलारस, पहाडगढ़ रोड से बीरमपुरा मानगढ़ , कैलारस-पहाडगढ रोड से भिलसैंया कैलारस- पह

कैलारस जनपद में 124 हितग्राहियों को नवीन आवास और आवास उन्नयन की सुविधा मिली

कैलारस जनपद में 124 हितग्राहियों को नवीन आवास और आवास उन्नयन की सुविधा मिली मुरैना एक जूलाई 08/ जिला पंचायत मुरैना द्वारा कैलारस जनपद के 100 हतग्राहियों को नवीन आवास हेतु 35 हजार रूपये प्रति आवास के मान से 35 लाख रूपये तथा 24 हितग्राहियों को आवास उन्नयन हेतु प्रति आवास 15 हजार रूपये के मान से 3 लाख 60 हजार रूपये कुल 38 लाख 60 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे राशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर हितग्राहियों के खाते में स्वीकृत राशि की आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में पहुंचायें तथा कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम डेढ़ माह में द्वितीय किश्त दी जाय । राशि उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरंपच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैलारस को दिए गए हैं । हितग्राही को स्वीकृत आवास में शौचालय और धुंआरहित चूल्हे का निर्माण कराना जरूरी होगा । जनपद पंचायत कैलारस में इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम