संदेश

सितंबर 23, 2007 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तो हो ही जाये एक अदद डकैत पंचायत, तय हो जाये डकैत नीति

व्‍यंग्‍य तो हो ही जाये एक अदद डकैत पंचायत, तय हो जाये डकैत नीति नरेन्‍द्र सिंह तोमर ' आनन्‍द ' अपनी मध्‍यप्रदेश सरकार – पंचायत सरकार कौन कहे कि मध्‍यप्रदेश में पंचायती राज नहीं है, भले ही पंचायत प्रणाली चाहे त्रिस्‍तरीय हो या पंचम स्‍तरीय बोर्ड परीक्षा वाली भले ही ठप्‍प ठपा ठप ठप्‍प हो गयी है लेकिन पंचायती राज तो मध्‍यप्रदेश में चल रहा ही है, सी.एम. ने जितनी पंचायतें गये साल और चालू साल में निबटाईं हैं उतनी भारत की आजादी से लेकर अब तक नहीं निबटी होंगीं । कन्‍छेदी दादा और मन्‍नू लोहार की पंचायत से लेकर दलित पिछड़ वर्ग तक की पंचायत सी.एम. हाउस में हो चुकी है, कुल जमा कितनी पंचायते बैठ चुकीं और उनके रिजल्‍टस क्‍या आये, भईया अपन को नहीं मालुम लेकिन इत्‍ता जरूर पता है कि खूब सारी हो चुकीं हैं और सरकार में कोई काम आजकल बगैर पंचायत किये हो ही नहीं रहा । ले बेटा अब कैसे कहोगे कि प्रदेश में पंचायती राज नहीं है । पहले केवल किसी जमाने में अकेली केबिनेट पंचायत हुआ करती थी अब मन्‍नू लोहार और कन्‍छेदी दादा की पंचायत होती है । गोया मन्‍नू लोहार और कन्‍छे

कांग्रेस पार्टी ने आज मुरैना बंद कराया

कांग्रेस पार्टी ने आज मुरैना बंद कराया एवं आन्‍दोलन कर रैली निकाली गई ।

राजनीति का शिवपुरी अखाड़ा बनाम ए न्‍यू लेसन फार बिगनर्स

राजनीति का शिवपुरी अखाड़ा बनाम ए न्‍यू लेसन फार बिगनर्स ऐलानिया मैदाने जंग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क किसके बाप की नरेन्‍द्र सिंह तोमर ' आनन्‍द ' राजनीति जो करवा दे सो सब फेयर है, कहावत है कि ' एवरीथिंग इज फेयर इन लव एण्‍ड पॉलिटिक्‍स ' शिवपुरी में विगत दो दिनों से चल रही मैदानी रस्‍साकशी ने अब जंग का रूप धारण कर लिया है और कल तक पोहरी विधायक हरिवल्‍लभ शुक्‍ला के खिलाफ दर्ज मामलों की टक्‍कर में गुना शिवपुरी सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के खिलाफ भी मामला दर्ज कर दिया गया है । आरोप है कि सिंधिया ने मंच से शुक्‍ला को जान से मारने की धमकी दी और हवाई फायर किये वगैरह वगैरह, शुक्‍ला ने सिंधिया पर कल बकौल दैनिक भास्‍कर लूट का आरोप भी लगाया था । उललेखनीय है कि सिंधिया यानि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कोई मामूली शख्सियत नहीं है, और हाल ही में कॉंग्रेस की राष्‍ट्रीय कार्यसमिति में भी सिंधिया को जिम्‍मेवारी और वजनदारी दी गयी है, और सबसे बड़ी बात है कि वे ग्‍वालियर रियासत के आधुनिक परिभाषा के मुतल्लिक पूर्व युवराज या महाराजा हैं और ग्‍वालियर चम्‍बल

'आजादी एक्सप्रेस' प्रदर्शनी ट्रेन आज रवाना

' आजादी एक्सप्रेस ' प्रदर्शनी ट्रेन आज रवाना 1857 के 150 वर्ष तथा आजादी के 60 वर्ष और शहीद भगतसिंह की जन्म शताब्दी के स्मृति में आजादी एक्सप्रेस ( मोबाइल ट्रेन) प्रदर्शनी आज नई दिल्ली से रवाना होगी ।   म ानव संसाधन विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह इस ट्रेन को सूचना और प्रसारण तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रियरंजन दासमुंशी की उपस्थिति में झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस प्रदर्शनी ट्रेन की यात्रा 15 मई , 2008 को सम्पन्न होगी।        सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विज्ञापन तथा दृश्य प्रचार निदेशालय की यह परियोजना प्रदर्शनी ट्रेन देश के 70 स्थानों से होकर गुजरेगी और हर स्थान पर यह 2-5 दिन तक रुकेगी। इन दृश्य माध्यमों के जरिए आजादी की भावना और उसके अनुभवों को आम जनता महसूस कर सकेगी।        आजादी एक्सप्रेस में 11 डिब्बे होंगे जिनमें प्रस्तुत चित्रों , हस्तचित्रों , कटआउट , स्क्रोलर और वीडियो माध्यमों से हमारे देश के 150 वर्षों के इतिहास की जानकारी दी जाएगी। इसके पहले आठ डिब्बों में स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रमुख घटनाक्रमों को तदनुरूप शीर्षकों के माध्यम से प्रद

देवानंद की जीवनी 'रोमांसिंग विद लाइफ' के विमोचन के अवसर पर प्रधामनंत्री डा0 मनमोहन सिंह का वक्तव्य

देवानंद की जीवनी ' रोमांसिंग विद लाइफ ' के विमोचन के अवसर पर प्रधामनंत्री डा 0 मनमोहन सिंह का वक्तव्य प्रधानमंत्री डा 0 मनमोहन सिंह ने कल यहां हिंदी फिल्मों के सदाबहार नायक देवानंद की जीवनी ' रोमांसिंग विद लाइफ ' का विेमोचन किया। देवानंद की 84 वीं वर्षगांठ पर उन्हें बधाई देते हुए डा 0 सिंह ने कहा कि देवानंद का जीवन भारतीय फिल्म उद्योग में अवसर और रचनात्मकता का प्रतीक है। डा 0 मनमोहन सिंह द्वारा इस अवसर पर दिए गए के भाषण का पाठ इस प्रकार है : '' देवानंद जी को उनके 84 वें जन्मदिवस पर बधाई देने के मौके पर उपस्थित होना हमारे लिए गौरव की बात है। विश्वभर में उनके लाखों प्रशंसकों और हितैषियों के साथ मैं भी आने वाले वर्षों में देवानंद जी की दीर्घायु , उत्ताम स्वास्थ्य और अधिक रचनात्मक जीवन की कामना करता हूं। 84 वर्ष की आयु में भी वे न केवल दिल से जवान हैं , बल्कि देखने में भी युवा लगते हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाली कई पीढ़ियां देवानंद की प्रशंसक होंगी और वे हमेशा आनंदप्रद , रोमानी और प्रीतिकर कलाकार के रूप में याद किए जायेंगे। वे संभवत: पि

प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गांरटी अधिनियम के विस्तार का अनुरोध

प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गांरटी अधिनियम के विस्तार का अनुरोध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिवों के एक शिष्टमंडल ने कल यहां प्रधानमंत्री डा 0 मनमोहन सिंह से भेंट की और उनसे अनुरोध किया कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का विस्तार समूचे देश में किया जाना चाहिए। शिष्टमंडल ने देश के उन भागों में भी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का विस्तार करने पर विचार किया , जहां अभी इसे लागू नहीं किया गया है। सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यूपीए सरकार की ये ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में किए गए महत्वपूर्ण वायदों और राष्ट्रीय साझा न्यूनतम कार्यक्रम के महत्वपूर्ण सिध्दांतों में से एक है।        शिष्टमंडल ने इस बात को रेखांकित किया कि इस अधिनियम को पारित किए जाने और देश के कई हिस्सों में लागू किए जाने का पूरे राष्ट्र में व्यापक स्वागत किया गया है। पहली बार देश क गरीब लोगों को वर्ष में कम से कम 100 दिन के लिए न्यूनतम रोजगार प्राप्त करने का कानूनी अधिकार प्राप्त हुआ है। इस कानून ने

मुख्यमंत्री आज ''प्रोजेक्ट शक्तिमान'' का लोकार्पण करेंगे

मुख्यमंत्री आज '' प्रोजेक्ट शक्तिमान '' का लोकार्पण करेंगे  

खेतिहर श्रमिकों का पंजीयन 11 अक्टूबर से होगा

खेतिहर श्रमिकों का पंजीयन 11 अक्टूबर से होगा मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के भूमिहीन खेतिहर श्रमिकों का पंजीयन आगामी 11 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा। इसकी शुरूआत ग्राम पंचायत मुख्यालयों से होगी। इसके पश्चात प्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर से व्यापक स्तर पर खेतिहर श्रमिकों के पंजीयन का अभियान सम्पूर्ण प्रदेश में संचालित होगा। स्थापना दिवस के दिन आयोजित पंजीयन अभियान में मुख्यमंत्री , मंत्रीगण , सांसद और विधायकों सहित सभी जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। खेतिहर श्रमिकों के फोटोयुक्त पंजीयन कार्ड तैयार किए जाएंगे। यह निर्णय आज यहाँ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में योजना के क्रियान्वयन के संबंध में हुई बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खेतिहर श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना प्रारंभ करने की घोषणा गत 20 सितम्बर को की थी। योजना के तहत ऐसे व्यक्ति पात्र नहीं होंगे जिनका पंजीयन निर्माण श्रमिक के रूप में हुआ है। नियमित नियोजन के अभाव में खेतिहर श्रमिक मजदूरी के छोटे-छोटे कार्यों में संलग्न रहते हैं। वर्ष भर कार्य न मिलन

मध्यप्रदेश को पॉवर इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड

मध्यप्रदेश को पॉवर इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में विगत तीन वर्षों से की जा रही सतत सुधार की कोशिशें अब रंग लाने लगी हैं। हाल ही में इंडिया टेक फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश को विद्युत क्षेत्र सुधार एवं पहल विषयक अध्ययन (केस स्टडी) के लिए अखिल भारतीय पॉवर इंडिया एक्सीलेंस द्वितीय पुरस्कर दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इस पुरस्कार के चयन के लिये उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस श्री ए.एम. एहमदी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी। केस स्टडीज को प्रदेश के ऊर्जा सचिव श्री संजय बंदोपाध्याय और एम.पी. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के मुख्य प्रबंध संचालक श्री आर.के. वर्मा ने प्रस्तुत किया था। यह पुरस्कार नई दिल्ली में प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय तौर पर पुरस्कार के लिए चयनित सभी केस स्टडीज को आगामी 25 अक्टूबर को होने वाली पॉवर इंडिया 2007 इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में भी प्रस्तुत किया जाएगा। मध्यप्रदेश को नौवें पॉवर इंडिया सम्मिट एण्ड एक्सपो के मौके पर सूचना पण्डाल लगाने का न्यौता दिया गया है ताकि राज्य सरकार द्वारा ऊर्जा विकास और सु

मध्यप्रदेश में खनिजों के भण्डारों की खोज के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

मध्यप्रदेश में खनिजों के भण्डारों की खोज के कार्य में तेजी लाने के निर्देश राज्य भू-वैज्ञानिक मण्डल की 41 वीं बैठक सम्पन्न मध्यप्रदेश में पाए जाने वाले विभिन्न खनिजों के सर्वेक्षण एवं पूर्वेक्षण कार्य की समीक्षा के लिए राज्य भू-वैज्ञानिक मण्डल की 41 वीं बैठक आज मंत्रालय में सचिव खनिज साधन श्री सेवाराम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2006-07 में किये गये खनिज अन्वेक्षण कार्य एवं वर्ष 2007-08 में किये जाने वाले क्षेत्रीय कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में खनिज सचिव श्री सेवाराम ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में होने वाले विभिन्न खनिजों की मांग बढ़ रही है। इसलिए प्रदेश में चूना पत्थर , लौह अयस्क , मैग्नीज , कोयला व अन्य खनिजों के भण्डार अधिक से अधिक खोजकर खनित किये जायें। ऐसा करने से खनिज आधारित उद्योग प्रदेश में अधिक संख्या में लग सकेंगे। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2006-07 में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 10425.36 वर्ग किमी. क्षेत्र में भूमि की अन्वेषण का कार्य किया गया। प्रदेश में चूना पत्थर डोलोमाइट तथा कोयले के लिए 7616 मीटर खुदाई का कार

मिलावटी दूध बेचने के अपराध में अभियुक्त को एक वर्ष का कारावास

मिलावटी दूध बेचने के अपराध में अभियुक्त को एक वर्ष का कारावास मुरैना 27 सितम्बर 2007 // न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मुरैना श्रीमती कविता वर्मा ने अभियुक्त देशराज सिंह यादव पुत्र श्री सुघर सिंह यादव को मिलावटी मिश्रित दूध विक्रय करने के अपराध में एक हजार रूपये के अर्थदंड और एक वर्ष के सश्रम करावास की सजा से दंडित किया है ।        अभियोजन के अनुसार सेवानिवृत खाद्य निरीक्षक खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री आर.एस.चौहान द्वारा दुग्ध डेयरी , सब्जी मंडी गंगा विसन का वाडा से मिश्रित दूध का नमूना जांच हेतु लिया गया था , जो जांच में मिलावटी पाया गया । प्रकरण में अभियोजन पक्ष का समर्थन एवं पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री आर.सी.यादव द्वारा की गई ।  

नगर पालिका मुरैना को नगर निगम घोषित करने का प्रस्ताव

नगर पालिका मुरैना को नगर निगम घोषित करने का प्रस्ताव मुरैना 26 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नगर पालिका मुरैना को नगर निगम घोषित करने का प्रस्ताव राज्य शासन की स्वीकृति हेतु भेजा है ।        ज्ञात हो कि नगरपालिका परिषद मुरैना की सीमा वृध्दि के संबंध में नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 5 क के तहत मुरैना नगर से 5 कि.मी. की परिधि में आने वाली जौरा खुर्द , जौरी , लालौर , बड़ोखर , मुड़िया खेड़ा , छौदा , मुरैना गांव और महाराजपुरा ग्राम पंचायतों को जन प्रतिनिधियों की मांग एवं आवश्यकता के दृष्टिगत जिला सरकार (जिला योजना समिति) की 25 जून 2001 को आयोजित बैठक में नगर पालिका में सम्मिलित कर नगर निगम घोषित किये जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया । इस प्रस्ताव को मध्य प्रदेश साधारण राजपत्र में प्रकाशन हेतु भेजा गया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रस्ताव को समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने एवं नोटिस वार्ड पर चस्पा कराने के साथ ही अधि सूचना का प्रारूप भी प्रकाशित कराया गया ।        उल्लेखित है कि मुरैना नगर में नगर निगमों की भांति समस्त मूलभूत

पीएचई के उपयंत्री सहित 4 निलंबित, एक के खिलाफ एफ.आई.आर. और डॉक्‍टरों की वेतन कटौती

पीएचई के उपयंत्री सहित 4 निलंबित , एक के खिलाफ एफ.आई.आर. और डॉक्‍टरों की वेतन कटौती        कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने डेरा डालो अभियान की समीक्षा के दौरान सबलगढ़ के कुछ ग्रामों में हैड पंपों सुधार कार्य में अनावश्यक विलम्ब पाये जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया और कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को टीम भेजकर जांच कराने तथा दोषी उपयंत्री के विरूध्द निलम्बन की कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अम्बाह के पहाड़ी , महटोला स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का वितरण बंद मिलने की शिकायत पर सीएससी को निलंबित करने , मुरैना में आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में अनियमितता की शिकायत पर पर्यवेक्षक कुमारी अनीता गुप्ता को निलंबित करने , रामपुर गंज स्कूल में मध्यान्ह भोजन बंद मिलने की रिपोर्ट पर शिक्षक को निलंबित करने , कैलारस के डमेजर में राशि मिलने के बाद भी शाला भवन निर्माण नहीं कराने वाले शिक्षक के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज कराने , सुजरमा में संविदा चिकित्सकों की अनियमित उपस्थिति की शिकायत पर संबंधितों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने , पहाडगढ़ में राशन कार