ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी
ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी कोलुआ में सूचना शिविर सम्पन्न संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 6 फरवरी 09/ अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा ने कहा है कि ग्रामीणों के लिए सूचना शिविर सह प्रदर्शनी राज्य शासन की जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने हेतु एक सशक्त माध्यम है । इनसे ग्रामीणजन को शासन द्वारा उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए । श्री शर्मा गत दिवस विकास खंड अम्बाह के ग्राम कोलुआ में जन संपर्क कार्यालय मुरैना द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत लगाये गये प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में बोल रहे थे । इस अवसर पर म.प्र.राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री अरूण सिंह तोमर , अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह डा. एम.एल.दौलतानी, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे । शिविर में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी ग्रामीणों के आकर्षक का केन्द्र बनी रही , जिसमें छायाचित्रों के माध्यम से लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्य मंत्री कन्यादान योजना , नि:शुल्क साइक...