संदेश

फ़रवरी 1, 2009 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी

ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी कोलुआ में सूचना शिविर सम्पन्न संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 6 फरवरी 09/ अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा ने कहा है कि ग्रामीणों के लिए सूचना शिविर सह प्रदर्शनी राज्य शासन की जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने हेतु एक सशक्त माध्यम है । इनसे ग्रामीणजन को शासन द्वारा उनके हित में चलाई जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए । श्री शर्मा गत दिवस विकास खंड अम्बाह के ग्राम कोलुआ में जन संपर्क कार्यालय मुरैना द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत लगाये गये प्रदर्शनी सह सूचना शिविर में बोल रहे थे । इस अवसर पर म.प्र.राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री अरूण सिंह तोमर , अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह डा. एम.एल.दौलतानी, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे । शिविर में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी ग्रामीणों के आकर्षक का केन्द्र बनी रही , जिसमें छायाचित्रों के माध्यम से लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्य मंत्री कन्यादान योजना , नि:शुल्क साइक

आईसेक्ट ने निकाली जिले में आई टी यात्रा

आईसेक्ट ने निकाली जिले में आई टी यात्रा संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। जिला प्रबंधक विकास सक्सैना के नेतृत्व में मुरैना जिले की संपूर्ण ग्राम पंचायतों में चार दिवसीय आई टी यात्रा का अयोजन किया गया। इस आई टी यात्रा के दौरान आई सेक्ट के भोपाल केन्द्रीय कार्यालय के सौजन्य से एक आई टी वेन का निर्माण किया गया है यह वेन पूर्णत: आधुनिक कम्पयूटर कृत है, वेन में दो कम्प्युटर एवं एक प्रिंटर व इन्टरनेट उपलब्ध है। और इतना ही नही यह वेन कम्प्युटरों आदि के संचालन सोलर प्लेट का प्रयोग किया गया है। ये वेन पूर्ण म.प्र. शासन की ई-गुमठी का स्वरूप मोडल है। इस वेन के द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों तक शासन को ई-गुमठी परियोजना का प्रचार प्रसार किया गया एवं ग्राम वासियों को इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। अनेकों ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सरपंचो को भी सहभागिता का अवसर प्रदान किया गया। म.प्र. शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को समय अवधी में पूर्ण करने के लिए जनवरी माह से इस परियोजना में दो दिशाओं में प्रयास किये गए है। प्रथम प्रयास परियोजना में लक्ष्य को पूरा करने लिए किया गया,

टेक्ट्रर की टक्कर से युवक घायल

टेक्ट्रर की टक्कर से युवक घायल संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक टेक्ट्रर चालक ने मोटरसाईकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल पर सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी टेक्ट्रर चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार टेक्ट्रर चालक एमपी06-ए668 के चालक ने मोटरसाईकिल पर जा रहे चरणसिंह में टक्कर मार दी। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं और युवक की मोटरसाईकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने चरणसिंह की रिपोर्ट पर से आरोपी टेक्ट्रर चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बस की टक्कर से तीन घायल

बस की टक्कर से तीन घायल संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। जिले के टेंटरा रेल्वे स्टेषन के पास बस चालक ने तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार टेंटरा थाना क्षेत्र के रेल्वे स्टेषन के पास रहने वाले उदय षर्मा अपने साथी अवदेष व नबाव के साथ सड़क किनारे जा रहा था। तथी बस क्रमांक एमपी 06-बी0702 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनमें टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग घायल हो गये। पुलिस ने उदय षर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी बस चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया हैं

भयभीत करने के लिए चलाई गोली

भयभीत करने के लिए चलाई गोली संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। अम्बाह कस्बे में कन्या महाविद्यालय के पास षराब पीने के बाद पड़ोसी से गाली-गलौच करने का प्रतिरोध किये जाने पर बंदूक से गोलियां चलाकर फरियादी को आतंकित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्या महाविद्यालय के पास रहने वाले नागेन्द्र पुत्र बाबूसिंह तोमर तथा राधेष्याम तोमर आपस में पड़ोसी है। विगत दिवस अंबाह देर षाम राधेष्याम तौमर षराब पीकर आ गया और उसने नागेन्द्र से गाली-गलोच षुरु कर दी। इसका जब नागेन्द्र ने विरोध किया तो राधेष्याम अपनी लायसेसी बंदूक निकाल लाया और उसे भयभीत करने के लिए जमकर हवाई फायर करने लगा। पुलिस ने नागेन्द्र की षिकायत पर आरोपी राधेष्याम के विरुध्द मामला दर्ज कर लिया है।

कोलुआ में सूचना शिविर 5 को

कोलुआ में सूचना शिविर 5 को संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। ग्रामीणों को षासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकादी देने के लिए जनसंपर्क विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत खंड स्तर पर सूचना षिविर सह प्रदर्षनी का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी का दूसरा षिविर अम्बाह जनपद के ग्राम कोलुआ में 5 फरवरी को आयोजित किया गया है। षिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रह कर ग्रामीणों को षासकीय योजनाओं से लाभ उठाने की प्रक्रिया समझायेंगे। साथ ही चित्र प्रदर्षनी के माध्यम से योजनाओं की जानकादी दी जायेगी। इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के लिए लोक कल्याण षिविर भी आयोजित किया जायेगा।

शर्मा बने जिला कांग्रेस महासचिव

शर्मा बने जिला कांग्रेस महासचिव संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राश्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी, केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ, मध्यप्रदेष कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेष पचौरी के आर्षीवाद से मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी के जुझारु सचिव दिनेष गुर्जर एवं प्रभारी मुरैना अषोक सिंह की अनुषंसा पर मध्यप्रदेष कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री राजीव सिंह द्वारा मुरैना के कांग्रेसी नेता दिनेष षर्मा को जिला महामंत्री मनोनीत किया है। अपना मनोनयन पर दिनेष षर्मा ने राश्ट्रीय एवं प्रदेष नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की नितियों के अनुरुप कार्य करेंगे। इस अवसर पर श्री षर्मा को जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में दिनेष गुर्जर, ऐदल सिंह कंशाना, सोवरन सिंह मावई, रघुराज सिंह कंशाना, मदन षर्मा, उमा तौमर, हरिओम षर्मा, गिर्राज डण्डौतिया, महेष पलिया, मनोजपाल सिंह यादव, संजय मिश्रा, भूरा सिंह कंशाना, जगदीष कुषवाह, हितकिषोर गुप्ता आदि प्रमुख हैं।

अम्बाह कॉलेज को मिला बी-ग्रेड

अम्बाह कॉलेज को मिला बी-ग्रेड संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। राश्ट्रीय मूल्यांकन एंव प्रत्यायन परिशद बैंगलोर की बैठक में अम्बाह स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय को बी ग्रेड प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है हो कि पिछले दिनों पीयर टीम ने अम्बाह स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया था। टीम में तीन सदस्य प्रो. पी बेंकटरमैया टीम अध्यक्ष, भूतपूर्व कुलपति कुवैम्यु विष्वविद्यालय मैसूर डॉ. हरगोपाल प्रोफेसर, हैदराबाद विष्वविद्यालय डा. जीनत आरा, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय श्रीनगर थे। पीयरटीम द्वारा किये गये निरीक्षण में महाविद्यालय का समन्वय डा. जे.के जैन ने किया। टीम ने महाविद्यालय द्वारा सेल्फ स्टडी रिपोर्ट में दिये गये सभी तथ्यों की जांच की। टीम ने प्रबन्ध समिति के सदस्यों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, अविभावकों एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों से पृथक-पृथक मुलाकात कर तथ्यों की जांच की। टीम ने अपनी रिपोर्ट में महाविद्यालय को नाक द्वारा बी ग्रेड प्रदान किए जाने पर षासी निकाय के अध्यक्ष डा. ओपी षुक्ला तथा सदस्य प्रवीण षर्मा एडवोकेट ने महाविद्यालय परिवार को बधाई दी।

जौरा के एसडीएम बदले

जौरा के एसडीएम बदले संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। कलक्टर एम के अग्रवाल ने प्रषासकीय कार्य सुविधा की दृश्टि से पूर्व में जारी कार्यालयीन आदेष मं आंषिक संषोधन करते हुए अधिकारियों के मध्य नवीर कार्य विभाजन आदेष जारी किया है। इसके अनुसार जौरा के एस डी एम अब डिप्टी कलक्टर षेख साबिर हुसैन होंगे। संयुक्त कलक्टर आरपीएस जादौन को उप जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वे स्थापना 1 और 2 वित्त, 3, 4 और 5 नजारत, सामान्य बंदोबस्त अभिलेखागार, जेसी, रीडर टू कलक्टर एवं सूचना का अधिकार षाखा के प्रभारी अधिकारी रहेंगे तथा मध्यप्रदेष कोश संहिता और अयोध्याबस्ती योजना के नोडल अधिकारी रहेंगे तथा खनिज षाखा के रिफण्ड बिलों पर कलक्टर की ओर से हस्ताक्षर करेंगे। श्री जादौन कलेक्ट्रेट में पदस्थ तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सामान्य भविश्य निधि से अग्रिम विकर्शण, अवकाष, वेतन वृध्दि, यात्रा और चिकित्सा देयकों में स्वीकृति देंगे और कार्यालयीन व्यय हेतु दो हजार रुपये तक स्वीकृत कर सकेंगे। डिप्टी कलक्टर एम के जैन नगर पालिका की सीमा के अंतर्गत अनुविभागीय दंडाधिकारी की षक्तियों का प्रयो

जिला अभिभाषक संघ ने दिया धरना

जिला अभिभाषक संघ ने दिया धरना संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। भारत सरकार द्वारा सीआरपीसी की धारा 41, 309 एवं 320 में किए गए संसोधन में विरोध में अभिभाशकों ने आज न्यायालय परिसर में कामकाज बंद रखकर धरना दिया । अभिभाशकों की मांग है कि सीआरपीसी की जिन धाराओं में सरकार ने संसोधन किया है, उससे एक तरफ जहां पुलिस निरंकुष हो जाएगी, वहीं भ्रश्टाचार भी बढ़ेगा । इन धाराओं में पुलिस को थानों में ही जमानत लेने का अधिकार दे दिया है। इस संबंध में पिछले दिनों अभिभाशक संघ ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र भी सौंप चुके है। आंदोलन के इस क्रम मे आज न्यायलय परिसर में धरना दिया । धरने परा संघ क अध्यक्ष मोहनचंद्र बांदिल, उपाध्यक्ष, छविराम उपाध्यक्ष, सचिव, जयनारण तोमर, रामनाथ षर्मा, रामवीर राजपूत, षिवसिंह गुर्जर, कमल षर्मा, हेमेन्द्र जैन, बालकृषन अग्रबाल महावीर प्रसाद पचौरी आदि सभी वरिश्ठ अभिभाशक भी धरने पर मौजूद थे।

राठौर समाज से लोकसभा चुनाव लड़ेगें भागीरथ

राठौर समाज से लोकसभा चुनाव लड़ेगें भागीरथ संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। मुरैना-ष्योपुर लोकसभा सीट के लिए राठौर समाज के कर्मठ प्रत्याषी को वर्तमान में राठौर युवा परिशद के उपाध्यक्ष भागीरथ सिंह राठौर को चुनाव मैदान मे उतारने का निर्णय लिया है सामाजिक परिशद ने इसका निर्णय 1 फरवरी को थोक गल्लामण्डी प्रॉगण में लगभग 5 घन्टे चली बैठक में लिया । बैठक में समाज के लगभग दो-ढाई हजार सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। राठौर अखिल भारतीय भ्रश्टाचार उन्मूलन संगठन ( बेरोजगार प्रकोश्ठ ) के जिला अध्यक्ष रहे है। इसके बाद ये युवक कॉग्रेस के जिला महासचिव नियुक्त हुए । वर्तमान में आप भागीरथ राठौर का पूर्व सें वर्तमान तक का कार्यकाल अन्यंत चुनौवीपूर्ण सराहनीय रहा है। उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए समाज ने सर्वसम्पति से आगामी मुरैना-ष्योपुर लोकसभा सीट के लिए भागीरथ सिंह का नाम घोशित किया है।

अंबाह नपा की सौ दिवसीय कार्ययोजना शुरु

अंबाह नपा की सौ दिवसीय कार्ययोजना शुरु संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। अंबाह नगर पालिका में 100 दिवसीय कार्ययोजना को पूरा करने के लिए युद्वस्तर पर सफाई अभिमान षुरू कर दिया है। नगर पालिका का अमला सफाई एवं अतिक्रमण और टैक्स बसूली मे ंजुट गया है। नगर पालिका अध्यक्ष शेखर शिवहरे ने वताया कि 100 दिन की कार्य योजना में नगर पालिका के सी.एम.ओ. और अम्बाह एस.डी.एम दौलतानी ने विषेश अभियान चला रखा है। षेखर षिवहरे ने कहा 100 दिवसीय योजना ये षहर क भीतर विशेष साफ सफाई और प्रमुख विकास को पूरा करने के लिए हमने काम हमने काम षुरू किया है। अम्बाह को सुंदर-साफ स्वच्छ बनाने के लिए जन प्रतिनिधि व्यापारी और समाज का हर वर्ग नपा क लिए कार्यो में सहयोग करें। नपा अम्बाह भविश्य में कई कार्य योजना पर काम कर रही है जिस के परिणाम जल्दी ही नगर वासियों के मिलेगें।

आईसेक्ट ने निकाली जिले में आई टी यात्रा

आईसेक्ट ने निकाली जिले में आई टी यात्रा संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। जिला प्रबंधक विकास सक्सैना के नेतृत्व में मुरैना जिले की संपूर्ण ग्राम पंचायतों में चार दिवसीय आई टी यात्रा का अयोजन किया गया। इस आई टी यात्रा के दौरान आई सेक्ट के भोपाल केन्द्रीय कार्यालय के सौजन्य से एक आई टी वेन का निर्माण किया गया है यह वेन पूर्णत: आधुनिक कम्पयूटर कृत है, वेन में दो कम्प्युटर एवं एक प्रिंटर व इन्टरनेट उपलब्ध है। और इतना ही नही यह वेन कम्प्युटरों आदि के संचालन सोलर प्लेट का प्रयोग किया गया है। ये वेन पूर्ण म.प्र. शासन की ई-गुमठी का स्वरूप मोडल है। इस वेन के द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों तक शासन को ई-गुमठी परियोजना का प्रचार प्रसार किया गया एवं ग्राम वासियों को इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। अनेकों ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सरपंचो को भी सहभागिता का अवसर प्रदान किया गया। म.प्र. शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को समय अवधी में पूर्ण करने के लिए जनवरी माह से इस परियोजना में दो दिशाओं में प्रयास किये गए है। प्रथम प्रयास परियोजना में लक्ष्य को पूरा करने लिए किया गया,