संदेश

अप्रैल 20, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुख्य मंत्री श्री शिविराज सिंह चौहान 2 मई को मुरैना

मुख्य मंत्री श्री शिविराज सिंह चौहान 2 मई को मुरैना में अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ करेंगे संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रैल 08/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 मई को अपरान्ह 4 बजे मेला ग्राउण्ड मुरैेना में गरीब परिवारों के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का औपचारिक शुभारंभ करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह करेंगे । कार्यक्रम के व्यवस्थित ढंग से आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.दोहरे तथा सभी एस.डी.एम. और सीईओ जनपद तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि नीले राशन कार्ड धारी गरीब परिवारों को प्रति माह 3 रूपये किलो की दर पर 20 किलो गेहूं मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर यह महत्वाकांक्षी योजना अप्रैल माह से प्रारंभ हो चुकी है । इसका औपचारिक शुभारंभ 2 मई को मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा । इस अवसर

महिला सशक्ती करण सम्मेलन 2 मई को

महिला सशक्ती करण सम्मेलन 2 मई को 501 लाड़ली लक्ष्मी को सौंपे जायेंगे बचत पत्र संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रैल 08/ जिला स्तरीय महिला सशक्ती करण सम्मेलन आगामी 2 मई को अपरान्ह 4 बजे स्थानीय मेला ग्राउण्ड में आयोजित किया जायेगा । मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य और महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री कुसुम मेहदेले की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में 501 लाड़ली लक्ष्मी को 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र सौंपे जायेंगे । यह जानकारी आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में दी गई । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय तथा सभी एसडीएम, सीईओ जनपद एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर ने कहा कि सम्मेलन में दूरदराज से आने वाली महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने लेजाने के लिए सुविधा जनक व्यवस्था की जाय और उन्हें दोनों समय भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जायें । सम्मेलन स्थल पर गरमी के दृष्टिगत पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराई जाये

सामान्य सभा की बैठक 30 अप्रैल को

सामान्य सभा की बैठक 30 अप्रैल को संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रेल 08/ जिला पंचायत के सभागार में आगामी 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत की सामान्य सभा और दोपहर एक बजे सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन, उद्योग, कृषि विभागों की समीक्षा की जायेगी।

जौरा जनपद में 8 कन्यायें परिणय सूत्र में बधीं

जौरा जनपद में 8 कन्यायें परिणय सूत्र में बधीं कन्हार में आज होगें सामूहिक विवाह संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रेल 08/ मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले की जौरा जनपद में गतदिवस 8 गरीब कन्याओं के विवाह करायें गये । सुमावली और मुरैना की दो-दो तथा अलापुर, अटा, सबलगढ़ और टिकटोली की एक-एक कन्याओं के विवाह सम्पन्न हुए । जनपद पंचायत जौरा सीईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति की 2 और अनुसूचित जाति की 6 कन्यायें परिणय सूत्र में बंधी । प्रत्येक जोड़ को योजना के अन्तर्गत पांच हजार रूपये की सामग्री उपलब्ध कराई गई । इस अवसर पर जौरा एस.डी.एम. श्री आर.पी. एस.जादौन, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । जनपद पहाडगढ़ के ग्राम कन्हार में 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह आयोजित होंगे।

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह का भ्रमण कार्यक्रम संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रेल 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह का आज प्रात: श्री अवधेशानंद गिरिजी महाराज के साथ मुरैना आगमन हो गया है। श्री रूस्तम सिंह 2 मई तक स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगे तथा सांय 6 से 9 बजे तक सिटी कोतवाली के पीछे मैदान में आयोजित श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ में उपस्थित रहेंगे।

श्री नरबरिया का भ्रमण कार्यक्रम

श्री नरबरिया का भ्रमण कार्यक्रम संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रेल 08/ म.प्र. स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री कोकसिंह नरवरिया 27 अप्रेल को ग्वालियर से भिण्ड पहुंचेगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात सेंथरी, गोरमी और रजपुरा ग्रामों का भ्रमण करेगे। श्री नरवरिया 28 अप्रेल को भिण्ड से मुरैना आयेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात वापस भिण्ड चले जायेगे। श्री नरवरिया 29 अप्रेल को भिण्ड जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगे तथा 30 अप्रेल को मुरैना आयेंगे और रामकथा में भाग लेंगे। श्री नरवरिया 1 मई को मुरैना से भिण्ड जायेंगे और वहां 2 मई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में सम्मिलित रहेगे। श्री नरवरिया 2 मई को रात्रि में जीटी एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

पीईटी पीएमटी की कोचिंग व्यवस्था

पीईटी पीएमटी की कोचिंग व्यवस्था संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रेल 08/ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए माह मई और जून में पी.ई.टी. और पी.एम.टी. की प्रतियोगी परीक्षाओं के पूर्व अतिरिक्त कौचिंग की व्यवस्था की जायेगी। इच्छुक छात्र-छात्रा 30 अप्रेल तक जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग मुरैना से सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

श्री बरैया आज कैमरा कलां गौशाला का निरीक्षण करेंगे

श्री बरैया आज कैमरा कलां गौशाला का निरीक्षण करेंगे संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रेल 08/ म.प्र. गौपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री पदम बरैया 27 अप्रेल को ग्वालियर से कार द्वारा प्रस्थान कर जिला मुरैना के सबलगढ़ की कैमरा कलां पहुंचेगे और वहां गौशाला का निरीक्षण करेंगे। श्री बरैया इस कार्यक्रम के पश्चात मुरैना से कार द्वारा श्योपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर जिला गौपालन एवं पशु संवर्धन समिति के सदस्य तथा उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें साथ में रहेंगे।

ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक मई से

ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक मई से संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रैल 08/ खेल एवं युवक कल्याण और शालेय शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक मई से 31 मई तक किया जा रहा है । यह शिविर जिला मुख्यालय और विकास खण्ड मुख्यालय पर आयोजित किये जायेगें । यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न खेल प्रशिक्षण शिविर की रूप रेखा तैयार करने संबंधी बैठक में दी गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय, खेल अधिकारी उपस्थित थे । बैठक में बताया गया कि जिला मुख्यालय पर डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में शिविर आयोजित किया जायेगा । इस शिविर में बालक- बालिका के खो-खो, कबड्ड़ी, बालीवाल, बैडमिन्टन, टेवल टेनिस, क्रिकेट और ताइक्वांडों तथा केवल वालकों के लिए फुटवाल के प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी । इसी प्रकार विकास खण्ड पोरसा औरअम्बाह में कबड्डी, खो-खो और वॉलीवाल, जौरा में कबड्डी , बॉलीवाल और क्रिकेट, कैलारस में कबड्डी, ख

विदेशों में उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को

विदेशों में उच्च शिक्षा अध्ययन हेतु पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चयन के लिये समिति का गठन संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रैल 08/ राज्य शासन ने मध्यप्रदेश के पिछड़ा वर्ग अभ्यार्थियों को विदेशों में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिये छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अभ्यार्थियों के चयन के लिये एक समिति का गठन किया है। इस चयन समिति का अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण को अध्यक्ष बनाया गया है। चयन समिति में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा चिकित्सा शिक्षा को सदस्य बनाया गया है। आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण समिति के संयोजक होंगे। छानबीन समिति (स्क्रीनिंग कमेटी) द्वारा सूचीबध्द आवेदन-पत्रों को चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। चयन समिति द्वारा इन अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया जाकर पांच पिछड़ा वर्ग के अभ्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जायेगा।

रोशन गैस सर्विस पर नहीं लगी पत्र पेटिका न ग्राहक के लिये कोई फोन नं0 -------------

रोशन गैस सर्विस पर नहीं लगी पत्र पेटिका न ग्राहक के लिये कोई फोन नं0 ------------- मुरैना 26 अप्रैल 08/ मुरैना डिवीजन का एक मात्र रोशन गैस सर्विस पर जहां तक सभी लोगों के लिये सुविधा होना चाहिये वहां तनिक भर भी कोई जनता के लिये सुविधा नहीं है और ना ही दिखाई पड़ती है, कि कंपनी द्वारा चलाई गई सुझाव एवं पत्र पेटिका तथा फोन नं0 जो कि आम लोगों के लिये अंकित होता है वह बिल्‍कुल साफ स्‍थान दिखाई पड़ता है । तथा रोशन गैस सर्विस की मनमानी चल रही है ।

कलेक्टर द्वारा रोजगार गारंटी योजना के कार्यों का निरीक्षण

कलेक्टर द्वारा रोजगार गारंटी योजना के कार्यों का निरीक्षण संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 25 अप्रेल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज मुरैना जनपद के ग्राम ऐंती और गड़ाजर में पहुंच कर वहां राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के तहत संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा और कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री डी.एस. यादव साथ थे । ग्राम ऐंती में कलेक्टर ने 4 लाख 90 हजार रूपये की लागत से निर्माणाधीन मिट्टी मुरम कार्य और 3 लाख 74 हजार रूपये की लागत के खरंजा निर्माण कार्य का जायजा लिया । इन कार्यो पर 30 मजदूर कार्यरत मिले । ग्राम में सभी ग्रामीण परिवारों को जॉव कार्ड का वितरण किया जा चुका है और सभी कार्डों पर फोटो भी चस्पा हो गये हैं । योजना के निर्देशों के तहत कार्य स्थल पर निर्माण कार्य से संबंधित बोर्ड लगा हुआ पाया गया तथा विभिन्न स्तरों पर कार्य की फोटो ग्राफी भी कराई जा रही है । मजदूरों को नियमित रूप से मजदूरी का भुगतान कराया जा रहा है । मजदूर आशाराम को आज अपनी सात दिन की मजदूरी

कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 25 अप्रेल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने शासकीय कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथशर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । श्री शर्मा कर्मचारियाों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में म.प्र. राज्य कर्मचारी कल्याण समिति एवं जिला कर्मचारी संगठनों में समन्वय का कार्य करेंगे ।

पचास हजार रूपये की सहायता

पचास हजार रूपये की सहायता संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना25 अप्रैल 08/ कलेक्टरश्री आकाश त्रिपाठी ने ग्राम जलालगढ़ तहसील सबलगढ़ निवासी वृजेश कुमार शर्मा को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अन्तर्गत पचास हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है । श्री शर्मा कोयह सहायता गत 30मार्च 08 को उनकी 11 वर्षीय पुत्री नीतू की सर्पदंश के कारण मृत्यु हो जाने से तहसीलदार औरअनुविभागीय अधिकारी राजस्व सबलगढ़ की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत की गई है । तहसीलदार सबलगढ़ को स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण कराने के निर्देश दिए गये हैं ।

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र.

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. बरेथा और बमरौली में स्टाप डेम निर्माण के लिए सवा करोड़ रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 25 अप्रैल 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत बरेथा में स्टाप डेम कम काजवें और बमरौली एवं सांगोली ग्राम के पास सांक नदी पर स्टॉप डेम निर्माण के लिए एक करोड 39 लाख 60 हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदाय की है । कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्य पालन यंत्री जल संसाधन जौरा को 20लाख रूपये और कार्यपालनयंत्री जल संसाधन मुरैना को 10 लाख रूपये की राशि प्रदत्त की गई है । अधीक्षण यंत्री लोवर चम्बल सर्किल मुरैना की तकनीकी स्वीकृति के आधार पर बरेथा स्टॉप डेमकम काजवे के निर्माण के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के तहत 60 लाख रूपये तथा शेष 15 लाखरूपये सांसद निधि से स्वीकृत किये गये हैं । इसी प्रकार बमरौली स्टॉप डेम के लिए 64 लाख 80 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । स्वीकृत कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात ही प

ग्राम पंचायतों के सामाजिक अंकेक्षण हेतु ऐजेंसी नियुक्त

ग्राम पंचायतों के सामाजिक अंकेक्षण हेतु ऐजेंसी नियुक्त संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 25 अप्रेल 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत मुरैनाजिले की ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण हेतु जागृति जन कल्याण समिति लहार को अधिकृत एजेंसी नियुक्त किया गया है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार उक्त एजेंसी द्वारा जनपद पोरसा की ग्राम पंचायत अंझेड़ा और अधनपुर, अम्बाह की अटोली और ऐसाह , मुरैना की अजनोदा और अतरसुमा, जौरा की अटा और अलापुर, पहाडगढ़ की अहरोली और अगरोता, कैलारस की ऐंचोली अचली और अन्तरा तथा सबलगढ़ की अन्धोरा और अतार में संचालित योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा ।

26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 25 अप्रैल // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी । तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में नगरपालिका बामोर कलां 178,179, 186, से 190 तक, मा.शा. जैतपुर नूरावाद में 180से 185 तकप्रा. शा. पारोली में 191 से 195 तक, प्रा.शा. पढावली में 196 से 199तक और प्रा. शा.अरदोली में 200 से 202 तक के मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें ।

निर्धारित रूट पर नहीं चलने वाले ऑटोजप्त किये जांयेगे

निर्धारित रूट पर नहीं चलने वाले ऑटोजप्त किये जांयेगे संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 25 अप्रैल 08/ जिला यातायात समिति के निर्णय अनुसार निर्धारित रूट पर नहीं चलने वाले ऑटो के परमिट निरस्त करते हुए ऑटोजप्त करने कीकार्रवाई की जायेगी । यह निर्णय आज कलेक्टर श्रीआकाशत्रिपाठी के निर्देशानुसार सम्पन्न बैठक में लिया गया । बैइक मेंक्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीशशि भूषण सिंह, सी.एस.पी. श्री जयबीर सिंह भदौरिया, ऑटो एशोसियेशन के अध्यक्ष श्री रंजीत सिकरवार तथा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे । ज्ञात हो कि जिला यातायात समिति द्वारा सवारी ऑटो वाहनों के लिए चार रूट कानिर्धारण किया गया है । हरेरंग की पट्टिका वाले ऑटो रूट क्रमांक-1 माधव नगर हाउसिंग वोर्ड कोलोनी से बैरियल चौराहा एम.एस. रोड़ होते हुए रेल्वे स्टेशन तक जायेगें। लालरंग की पट्टिका वाले ऑटो रूट क्रमांक-2 बस स्टेंड से महादेव नाका वाया नैनागढ़ रोड, बैयर हाउस, गर्ल्स स्कूल और गोपीनाथ की पुलिया तक चलेंगे । नीलेरंग की पट्टिका वाले ऑटो रूट क्रमांक -3 बस स्टेण्ड से वन खंडी रोड़, संजय कालोनी, जेल रोड होते हुए रेल्वे स्टेशन तक आवा-गमन करेंगे तथा

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की बैठक आज

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की बैठक आज संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 25 अप्रैल 08/ कलेक्टरश्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षतामें 26 अप्रैल को पूर्वान्ह 10.30 बजे मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना और महिला सशक्ती करण के संबंध में बैठक आयोजित की गई है । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियोंसे उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है ।

आरईएस के सहायक यंत्री निलंबित

आरईएस के सहायक यंत्री निलंबित संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 25 अप्रैल 08/ संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय ने शासकीय कार्य में गम्भीर लापरवाही बरतने के आरोप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री श्री एस.आर.रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलम्बन अवधि में श्री रावत का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय मुरैना रहेगा। सहायक यंत्री श्री रावत के निलंम्बन की उक्त कार्रवाई कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के प्रस्ताव के आधार पर की गई । कलेक्टर द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए गये निर्देश के पश्चात भी श्री रावत द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के कार्यों के प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत नहीं किये गये और ना ही नावार्ड वित्त पोषण के अन्तर्गत स्टाप डेम के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । श्री रावत द्वारा मुख्यालय पर भी निवास नहीं किया जा रहा है और उनके मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अद्यतन जानकारी भी नहीं भेजी जा स

ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक मई से

ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर एक मई से बैठक आज संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 25 अप्रैल 08/ मुरैना में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक मई से 31 मई तक किया जायेगा । इस प्रशिक्षण शिविर को आयोजित करने की पूर्व तैयारी हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 26 अप्रैल को दोपहर एक बजे बैठक आयोजित की गई है । कलेक्टर कक्ष में आयोजित इस बैठक में सर्व संबंधितों से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है ।

रसोई गैस सिलेण्‍डर सील बन्‍द पैक खाली निकला

रसोई गैस सिलेण्‍डर सील बन्‍द पैक खाली निकला मुरैना 25 अप्रैल 08/ ज्ञातव्‍य है कि कुछ दिन पहिले रसोई गैस के दाम बढ़ने के सुनने पर रोशन गैस सर्विस के मालिक ने रसोई गैस सिलेण्‍डर को बाजार में देने से रोक दिया । जिससे ग्राहकों को परेशानी ही नहीं बल्कि मानसिक पीड़ा भी हुई । तथा आम आदमी तथा निम्‍न वर्गीय परिवार में रहने वाली जनता को ज्ञात ही नहीं है कि उसका गैस नम्‍बर जो कि दूसरे व्‍यक्ति को दे दिया जाता है और उससे बोल दिया जाता है कि तेरा सिलेण्‍डर तो तीन दिन पहिले ही पहुंच गया। अभी हाल ही में रोशन गैस सर्विस के गोदाम से 18-04-08 को चार सिलेण्‍डर बिना जांच किये भरे सिलेण्‍डर दिये । उनमें से एक सिलेण्‍डर सील बन्‍द पैक खाली दिया गया । वहां पर सभी कर्मचारी एवं अधिकारी ने बिना जांच किये सील बन्‍द पैक खाली सिलेण्‍डर दे दिया । शादी दिनांक 20-04-08 को थी । रोशन गैस सर्विस पर सूचना देने पर भी कान में जूं तक नहीं रेंगी । तथा कोई कार्यवाही नहीं की। जनता की भी बात को सुनकर ऐसा लगता है कि गोदाम की जांच कराई जावे ऐसे कितने सिलेण्‍डर है जो भोली भाली जनता को सील बन्‍द है जो खाली है, दिये जाते है । तथा

कैलारस नई सब्‍जी मण्‍डी में लगी आग

कैलारस नई सब्‍जी मण्‍डी में लगी आग नरेश शाक्‍य, कैलारस तहसील संवाददाता मुरैना मुरैना 25 अप्रैल 08/ कैलारस नई सब्‍जी मण्‍डी में रखी गुमटियों में आग रात्रि में करीब 12 बजे लगी तथा गुमटियों में रखी सब्‍जी भी खराब एवं गुमटी भी पूरी तरह जल गई । छै गुमटियां पूरी तरह जल गई । गरीबों का भारी नुकसान हुआ ।

पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की सहायता

पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की सहायता संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 24 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधान अनुसार तहसील जौरा के ग्राम अलापुर निवासी श्री रामौतार शाक्य को एक लाख रूपये की तात्कालिक आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है ।यह सहायता रामौतार की पत्नी नीलम की गत 15 फरवरी को घर पर खाना बनाते समय अचानक आग लगने से झुलस जाने और 1 अप्रैल 07 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने से मंजूर की गई है । यह सहायता राशि तहसीलदार और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत की गई है । तहसीलदार जौरा को स्वीकृत राशि का आहरण कर हितग्राही को वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गये हैं ।

उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 18 मई को

उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 18 मई को आवेदन की अंतिम तिथि एक मई संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 24 अप्रैल 08/ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशनुसार जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिये शिक्षा सत्र 2008-09 के लिये प्रवेश परीक्षा 18 मई को आयोजित होगी। प्रवेश के लिये राज्य स्तर पर व्यावसायिक परीक्षा मण्डल मध्यप्रदेश के माध्यम से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाकर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि एक मई, 2008 है। प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. वि. मुरैना के अनुसार आवेदन पत्र 10 रूपये का शुल्कजमा कर प्राप्तकिया जा सकता है । आवेदन पत्र के साथ 25 रूपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा । प्रवेश परीक्षा में प्रवेश की पात्रता के अनुसार कक्षा आठवीं में 50 प्रतिशत या अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। चयन परीक्षा में इस वर्ष कक्षा आठवीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी सम्मिलित हो सकेंगे। उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश की अर्हता के तहत कक्षा आठवीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने तथा

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की बैठक 26 को

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की बैठक 26 को संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 24 अप्रैल 08/ कलेक्टरश्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षतामें 26 अप्रैल को पूर्वान्ह 10.30 बजे मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना और महिला शशक्ती करण के संबंध बैठक आयोजित की गई है । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियोंसे उपस्थित रहने की अपेक्षाकी गई है । क्रमांक 116/2008 -- //2// सी ई ओ करेंगे सचिव की नियुक्ति संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 24 अप्रैल 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत भैंसोरा में सरपंच द्वारा पंचायत कर्मी (सचिव) पद पर नियुक्ति की कार्रवाई पूर्ण नहीं करने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना को नियुक्ति की कार्रवाई हेतु अधिकृत किया है । ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा पंचायत कर्मी (सचिव) के रिक्त पद की पूर्ति हेतु सरपंच ग्राम पंचायत भैसोरा को पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993की धारा 86 (1) के तहत 30 दिन के भीतर नियुक्ति करने के निर्देश दिये गये थे । सरपंच द्वारा पद की पूर्ति नहीं करने

दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर 28 अप्रैल से

दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर 28 अप्रैल से संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 24 अप्रैल 08 // राज्य शासन के जन शिकायत निवारण विभाग के निर्देशानुसार मुरैना जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत के सभागार में आगामी 28 एवं 29 अप्रैल को दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समस्त जिला अधिकारियों को 28 एवं 29 अप्रैल को शिविर स्थल पर उपस्थित रह कर नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए है । शिविर में 28 अप्रैल को शिकायती आवेदन विभागवार प्राप्त करने के लिए काउण्टर स्थापित रहेंगे । प्राप्त आवेदन पत्रों को संबंधित विभाग की पंजी में दर्ज किया जायेगा । अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का यथा संभव मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये है । निराकरण से शेष रहे आवेदन पत्रों की विवेचना 29 अप्रैल को अधिकारियों द्वारा की जायेगी और शिकायत- कर्ता को शिकायत के निराकरण के संबंध में अवगत कराया जायेगा । कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियों को 28 एवं 29 अप्रैल को शिविर में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं ।

पेयजल समस्या उत्पन्न न होने पाये - संभागायुक्त

पेयजल समस्या उत्पन्न न होने पाये - संभागायुक्त संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना मुरैना 24 अप्रेल 08/ संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय ने चम्बल संभाग में पेयजल की स्थिति की जिलावार समीक्षा की और अधिकारियों को गर्मी में पेयजल का संकट उत्पन्न नहीं होने देने की ताकीद की । उन्होंने कहा कि गरमियों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी जाय । पेयजल आपूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा इसके लिए दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी । बैठक में कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी, मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एम.एम. साकुनिया अधीक्षण यंत्री श्री आर.के.राय अधीक्षण यंत्री म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी श्री वी.पी. गर्ग तथा तीनों जिलों के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे । समीक्षा के दौरान बताया गया कि संभागायुक्त के निर्देशानुसार 50 की जनसंख्या पर एक हैण्ड पंप लगाने का प्रस्ताव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तैयार कर शासन की स्वीकृति हेतु भेजा गया है । इस प्रस्ताव को मंजू