आईटीआई - त्रृटि सुधार और नवीन पंजीयन की तिथि 28 तक’

Sanjay Gupta Mandil, MORENA/ प्रदेश में स्थित समस्त आईटीआई में नवीन सत्र अगस्त 2020 में प्रवेश के लिए एक व दो वर्षीय व्यवसाईयों में विभिन्न कोर्स में ऐसे अभ्यर्थी, जिनका फार्म में त्रुटी होने के कारण प्रवेश नहीं हो सका अथवा देर से पता होने के कारण पंजीयन नहीं करा सके। ऐसे विद्यार्थियों के लिए 28 सितंबर तक तिथि बढ़ाई गई है। इस दौरान विद्यार्थी त्रुटि सुधार एवं नवीन पंजीयन ऑनलाईन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कौशल विकास संचालनालय की वेबसाईट  www.mpskills.gov.in  व  www.dsd.mp.gov.in  तथा  iti.mponline.gov.in  पर जानकारी प्राप्त सकते है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई