संदेश

सितंबर 28, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

म.प्र.राज्य सफाई कामगार आयोग के सदस्य आज आयेंगे

म.प्र.राज्य सफाई कामगार आयोग के सदस्य आज आयेंगे संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 4 अक्टूबर 08/म.प्र.राज्य सफाई कामगार आयोग के सदस्य श्री सुनील बाल्मीक 5 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे मुरैना आ रहे है । श्री बाल्मीक मुरैना विश्राम गृह पर पत्रकारों से चर्चा करेगे एवं विभिन्न कर्मचारियों एवं संगठनों से उनकी समस्या सुनेंगे । श्री बाल्‍मीक दोपहर 1 बजे अम्बाह, पोरसा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वे सफाई कर्मचारियों से उनकी समस्‍याऐं सुनेंगे ।

14 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती पर सामान्य अवकाश

14 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती पर सामान्य अवकाश संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 4 अक्टूबर 08/ राज्य शासन द्वारा 14 अक्टूबर 2008 को महर्षि बाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है । इस संबंध में म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है । पूर्व में महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर 14 अक्टूबर 2008 को एच्छिक अवकाश घोषित किया गया था, जिसे संशोधित कर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

कानून व्‍यवस्‍था संबंधी समीक्षा बैठक 6 को भिण्‍ड में

कानून व्‍यवस्‍था संबंधी समीक्षा बैठक 6 को भिण्‍ड में संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 4 अक्टूबर 08/आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं जिले की कानून व्‍यवस्‍था के संबंध में समीक्षा बैठक 6 अक्‍टूबर को दोपहर 12-30 बजे कलेक्‍ट़्रेट सभाकक्ष भिण्‍ड में आयोजित की गई है । आयुक्‍त, चम्‍बल संभाग श्री एस0डी0अग्रवाल की अध्‍यक्षता में आयोजित इस समीक्षा बैठक में भिण्‍ड जिले के समस्‍त अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहेंगे ।

समाधान ऑन लाइन 7 अक्टूबर को

समाधान ऑन लाइन 7 अक्टूबर को संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 4 अक्टूबर 2008 / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 7 अक्टूबर को अपरान्ह 4 बजे समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम के माध्यम से जन शिकायतों का निराकरण करायेंगें । मुरैना जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित निक सेंटर में समाधान ऑन लाइन के दौरान कलेक्टर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे । कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने समाधान ऑन लाईन के दौरान 7 अक्टूबर मंगलवार को समस्त कार्यालयों के जिला अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए हैं ।

अग्रवाल महासभा में होगें कई कार्यक्रम

अग्रवाल महासभा में होगें कई कार्यक्रम संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 28 सितम्बर। अग्रवाल महासभा मुरैना द्वारा हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी अग्रसेन जयंती पर स्थानीय टाउन हॉल जीवाजीगंज में तीस सितम्बर को प्रात: पाच बजे प्रभात फेरी शहर के विभिन्न मार्गो रामजानकी मंदिर जीवाजी गंज से प्रांरभ होकर वेयर हाउस गोपीनाथ की पुलिया, जैन मंदिर, लोहिया बाजार, सराफा बाजार, हनुमान चौराहा, पुल तिराहा, एम.एस. रोड होते हुए टाउन हॉल पर समाप्त होगी। इस समारोह के अंतर्गत समाज बंधुओं के लिए दोपहर 12 बजे बाल मेला का आयोजन किया गया है। बाल मेले में दुकानें लगाने के इच्छुक समाज बंधु बाल मेला संयोजक रविकांत गोयल से संपर्क कर सकते है। दोपहर दो बजे से समाजबंधुओं के लिए हाऊजी गेम का आयोजन किया गया है। हाऊजी गेम में समाज के बच्चों व महिलायें भाग ले सकती है। अग्रवाल बयोवृध्द संगठन के मार्गदर्शन में सांय 6 बजे से श्री श्री 1008 श्री अग्रसेन महाराज एवं कुलदेवी लक्ष्मी माता की पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

मॉनीटरी समिति की बैठक आज

मॉनीटरी समिति की बैठक आज संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 28 सितम्बर। कलेक्टर रामकिंकर गुप्ता की अध्यक्षता में आज अपरान्ह तीन बजे जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरी समिति की बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर कक्ष में आयोजित इस बैठक में अनुसूचित जाति - जन जाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत पीड़ित व्यक्तियों को पुनर्वास राहत आदि की समीक्षा की जायेगी।

गस्तौली में लोक कल्याण शिविर सम्पन्न

गस्तौली में लोक कल्याण शिविर सम्पन्न संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 28 सितम्बर। जनपद पंचातय कैलारस की ग्राम पंचायत गस्तौली में गत दिवस खण्ड स्तरीय लोक कल्याण शिविर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय वर्मा के मुख्यआतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा 309 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैलारस ए. पी. शर्मा ने जानकारी में बताया कि लोक कल्याण शिविर में राजस्व विभाग के 11, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के तीन, आयुर्वेदिक के 102, पशु चिकित्सा विभाग के 64, स्वास्थ्य विभाग के 128 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण कर उपचार किया गया। लोक कल्याण शिविर में सरपंच हरीसिंह जादौन सहित स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पी.एच,ई, पशु चिकित्सा विभाग व अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक अक्टूबर को होगा वृध्दाश्रम पर कार्यक्रम

एक अक्टूबर को होगा वृध्दाश्रम पर कार्यक्रम संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 28 सितम्बर। एक अक्टूबर को सम्पूर्ण विश्व में वृध्दजन दिवस के रुप में घोषित है। शासन के आदेशनुसार कलेक्टर रामकिंकर गुप्ता के निर्देशन में उपसंचालक सामाजिक न्याय द्वारा जिला स्तर पर सामाजिक संस्थाओं तथा अशासकीय संस्थाओं के सहयोग से स्थानीय वृध्दाश्रम में एक अक्टूबर को अपरान्ह दो बजे से वृध्दजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी सम्माननीय वृध्दजन को सादर आमंत्रित है।