कोई भी पात्र व्यक्ति पात्रता पर्ची से वंचित न रहे - कलेक्टर

Sanjay Gupta Mandil, MORENA/ प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कोई भी पात्र व्यक्ति पात्रता पर्ची से वंचित न रहे। इस कार्य को अधिकारी प्राथमिकता दे। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सोमवार को टीएल बैठक की समीक्षा के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी सहित सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायतों मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर, आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, सबलगढ़ एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे, समस्त जिलाधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।    
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि नवीन परिवारों को पात्रता पर्ची की स्वीकृति एवं राशन प्राप्त कर रहे परिवारों में नये सदस्य की स्वीकृति स्थानीय निकायवार प्रगति संतोषजनक नहीं है। जिसमें 7 हजार 508 परिवार अभी भी ऐसे है, जो पात्रता पर्ची लेने के हकदार है, किन्तु उससे वंचित है। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि नगर पालिका अंबाह में 2, जौरा में 15, नगर निगम मुरैना में 302, झुण्डपुरा में 20, नगर पालिका पोरसा में 105 अभी लंबित है। इसी प्रकार जनपद पंचायत कैलारस में 653, जनपद पंचायत मुरैना में 1111, जनपद पंचायत अंबाह में 1001, जनपद पंचायत सबलगढ़ में 816, जनपद पंचायत पोरसा में 1019, जनपद पंचायत जौरा में 1356 और जनपद पंचायत पहाडगढ़ में 1107 परिवारों की पात्रता पर्ची वितरित की जानी है। जिले में यह कार्य 95 प्रतिशत हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई परिवार ऐसे है कि उनके आधार सीडिंग का कार्य पोर्टल पर न होने के कारण वे पात्रता पर्ची से वंचित है। उनके भी आधार सीडिंग का कार्य करने के लिये अभी पोर्टल खुला हुआ है, जल्द से जल्द आधार सीडिंग कराकर उनकी पात्रता पर्ची जारी करें। तभी प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना पूर्ण होगा। तभी कोई भी पात्र व्यक्ति पात्रता पर्ची से वंचित नहीं रह सकेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते