संदेश

सितंबर 27, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीमावर्ती जिलों के प्रवेश मार्ग पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरें होंगे स्थापित सीमावर्ती जिलों के प्रवेश मार्ग मतदान के 48 घंटे पूर्व प्रतिबंधित होंगे (विधानसभा उप निर्वाचन 2020) कमिश्नर चम्बल श्री आर.के. मिश्रा की उपस्थिति में बोर्डर मीटिंग संपन्न

चित्र
  संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ आगामी विधानसभा उप चुनाव 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये मुरैना, भिण्ड, आगरा, भरतपुर, करौली, सवाई माधौपुर और धौलपुर जिले से लगे सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर मतदान के दिन सील किये जायेंगे । उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान राज्यों की सीमाओं पर पुलिस चौकियां स्थापित करके 24 घण्टे पुलिस की संयुक्त पैट्रोलिंग कराई जायेगी । सीमावर्ती जिलों के प्रवेश मार्ग पर सी सी टी व्ही. कैमरें स्थापित किये जायेगे । जिन तिथियों में मतदान होगा, उन दोनो राज्य के सीमावर्ती जिला आगरा, धौलपुर, इटावा, में चम्बल, पावर्ती नदी सहित अन्य नदियों में नावों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। जहां नावों द्वारा आवागमन होता है वहां सर्चिंग सख्ती से की जायेगी। चुनाव के दो दिन पूर्व आगरा, धोलुपर सहित मुरैना, भिण्ड में शुष्क दिवस घोषित किया जायेगा।            यह निर्णय शनिवार को चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत चंबल भवन के सभाकक्ष में चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा की अध्यक्षता में विधानसभा उप निर्वाचन 2020 हेतु अन्तर्राज्यीय स

आचार संहिता का उल्लंघन करते हुये दिमनी में वाहन पकड़ा एफआईआर दर्ज की गई

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव जैन और उप पुलिस अधीक्षक श्री मानवेन्द्र सिंह ने दो दिन पूर्व दिमनी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन (बिना अनुमति पार्टी का झण्डा लगे) वाहन को पकड़ा। श्री जैन ने मौके पर वाहन को जब्त करके दिमनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

जहां पर गड़वड़ी हुई उसकी जिम्मेदारी अधिकारी की होगी वल्नरेवल और क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का रिव्यू पुनः कर लें, मतदान के दौरान हो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री मिश्रा ने की विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ चम्बल संभाग के कमिश्नर आरके मिश्रा ने कहा कि  चुनाव के दौरान जहां पर भी थोड़ी सी गड़बड़ी मिली सीधे सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी ठहराते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि वल्नरेवल की मैपिंग का रिव्यू रिटर्निग अधिकारी तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक पुनः कर लें। समय रहते मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इन्तजाम अभी से सुनिश्चित किये जाये। चुनाव की सभी व्यवस्थाएँ बेहत्तर ढंग से हो। कमिश्नर श्री मिश्रा ने कहा कि रिटर्निग ऑफीसर चुनावी जानकारियों से डेली अपडेट रहे। चुनावी नियमों का गहन अध्ययन करें। स्वच्छ पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी की मेंहती जिम्मेदारी है, चुनाव के दौरान अनुकूल वातावरण रहे। निर्भिक होकर मतदाता मतदान करने आये, इसी में मतदान के प्रतिशत में भी वृद्धि होगी।      कमिश्नर श्री मिश्रा शनिवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर मुरैना श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चौहान,

स्वीप गतिविधियों के लक्ष्यों की पूर्ति के लिये स्वीप के शुभंकर घड़ियाल का विमोचन कमिश्नर श्री मिश्रा ने किया

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ मुरैना जिले की पाँच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने और स्वीप गतिविधियों के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए स्वीप के शुभंकर घड़ियाल का विमोचन चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।        चंबल संभाग के कमिश्नर श्री मिश्रा ने बताया कि शुभंकर घड़ियाल मुरैना का प्रतीक है और उप निर्वाचन में लोगों को मतदान अवश्य करने, मतदाता सूची में पंजीयन करवाने, महिलाओं तथा अन्य कमजोर वर्गों में मतदान के लिए आत्मविश्वास पैदा करने और नैतिक मतदान के किये प्रेरित करेगा। इस मौके पर समस्त कर्मचारियों को इस शुभंकर का प्रयोग पत्राचार में करने और दफ्तरों तथा अन्य सहज दृश्य स्थानों पर इसका प्रयोग करने के निर्देश दिए। शुभंकर के साथ उसका सूत्र वाक्य हमें ही रखना है मुरैना की आन, चलो सभी करें निष्पक्ष मतदान है। निष्पक्ष और नैति

विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में 63 लाख 51 हजार से अधिक मतदाता

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अरूण कुमार तोमर ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में कुल मतदाता 63 लाख 51 हजार 867 है। इनमें 33 लाख 73 हजार 402 पुरूष मतदाता, 29 लाख 78 हजार 267 महिला मतदाता एवं 198 अन्य मतदाता हैं।     मुरैना जिले की जौरा विधानसभा में कुल 2 लाख 44 हजार 65 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 32 हजार 214 पुरूष, 1 लाख 11 हजार 837 महिला एवं 14 अन्य मतदाता, सुमावली विधानसभा में कुल 2 लाख 39 हजार 926 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 32 हजार 62 पुरूष, 1 लाख 7 हजार 858 महिला एवं 6 अन्य मतदाता, मुरैना विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 54 हजार 671 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 40 हजार 37 पुरूष, 1 लाख 14 हजार 617 महिला एवं 17 अन्य मतदाता, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 14 हजार 873 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 17 हजार 543 पुरूष, 97 हजार 325 महिला एवं 5 अन्य मतदाता, अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 22 हजार 797 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 19 हजार 697 पुरूष, 1 लाख 3 हजार 96 महिला एवं 4 अन्य मतदाता हैं।     भिण्ड जिले की मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में

सभा स्थलों का किया चयन

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/विधानसभा उपचुनाव के लिये राजनैतिक दलों द्वारा की जाने वाली सभाओं के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया से सलाह मशवरा करके जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 21 सभा स्थलों का चयन किया है।       जौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृषि उपजमंडी जौरा, एस.ए.एफ ग्राउण्ड जौरा, पचबीघा रोड़, मई वाला कुआ जौरा, अनाज मंडी प्रांगण कैलारस का चयन सभा स्थल के लिये किया है।       इसी तरह सुमावली विधानसभा क्षेत्र में नील गीर हनुमान जी मंदिर ग्राउण्ड, अनीपुर पहाड़ी, सुमावली, छौरा, मुरैना विधानसभा क्षेत्र के लिये ट्रान्सपोर्ट नगर मुरैना, मंडी कमेटी, भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, एस.ए.एफ. परेड ग्राउण्ड, पुरानी स्टील फैक्ट्री का चयन सभा स्थल के लिये किया गया है। दिमनी विधानसभा क्षेत्र में पचासा मैदान अंबाह, कृषि उपज मंडी अम्बाह, खजूरी रोड़ खदरा अंबाह, अंबाह विधानसभा क्षेत्र में एस.ए.एफ.ग्राउण्ड पचासा मैदान अंबाह, खजूरी रोड़ खदरा अंबाह, कृषि उपज मंडी प्रांगण अंबाह, कृषि उपज मंडी प्रांगण पोरसा और बस स्टेण्ड परिसर पोरसा क

रासायनिक रोगाणु-नाशक द्रव्यों का उपयोग निर्जीव वस्तुओं को डिसइन्फेक्ट करने के लिये है किसी भी परिस्थिति में व्यक्तियों अथवा समूहों पर छिड़काव नहीं किया जाये

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/कोविड-19 प्रबंधन के लिये व्यक्तियों पर किसी भी परिस्थिति में डिसइन्फेक्टेड, रोगाणु-नाशक द्रव्यों का छिड़काव नहीं किया जाये। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस संबंध में पारित आदेश के तारतम्य में स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा सभी कलेक्टर, आयुक्त नगरीय प्रशासन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन-सह-मुख्य अस्पताल अधीक्षक को निर्देश प्रसारित किये गये हैं, जिसमें निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। स्वास्थ्य आयुक्त द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि रासायनिक रोगाणु-नाशक द्रव्यों का उपयोग कोविड-19 के संदिग्ध अथवा पुष्ट रोगियों के उपयोग और बार-बार सम्पर्क में आने वाले स्थलों और सतहों पर ही किये जाने की अनुशंसा की गई है। किसी भी परिस्थिति में व्यक्तियों अथवा समूहों पर रोगाणु-नाशक द्रव्यों के छिड़काव की अनुशंसा नहीं की गई है। रोग उत्पन्न करने वाले कीटाणु और अन्य हानिकारक सूक्ष्म विषाणुओं को नष्ट करने की क्षमता रोगाणु-नाशक रासायनिक द्रव्यों में होती है। रोगाणु-नाशक रासायनिक द्रव्यों के तीव्र रासायनिक गुण-धर्म को ध्यान

बूथ लेवल एप से हो सकेगी मतदाता की पहचान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया बूथ लेवल एप के उपयोग का प्रशिक्षण

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को आयोग द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग से उप चुनाव वाले 19 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को बूथ लेवल एप के उपयोग का प्रशिक्षण दिया गया।        बूथ लेवल एप से मतदाताओं द्वारा मतदान के समय उसकी पहचान डिजिटल तरीके से हो सकेगी। इसमें मतदाता को प्रदाय वोटर स्लिप को मतदान केन्द्र पर स्केन करते ही उस समय तक कितने मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका है, इसकी पूरी जानकारी सर्वर पर मिल जाएगी और रीयल टाइम में मतदान का प्रतिशत भी ज्ञात हो सकेगा।        यदि कोई मतदाता पुनरू वोट डालने आ जाता है तो बूथ लेवल एप तत्काल उसकी पहचान कर लेगा। इससे फर्जी मतदान रोकने में सुविधा होगी। प्रशिक्षण में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के तकनीकी अधिकारी भी उपस्थित थे।

31 अक्टूबर तक विद्यार्थियों के नामांकन की जानकारी दर्ज करने के निर्देश

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/माध्यमिक शिक्षा मंडल मंडल से मान्य विद्यालयों में नियमित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए 30 सितंबर तक तिथि निर्धारित की गई थी। विद्यालय में प्रवेशित प्रत्येक विद्यार्थी के नामांकन की जानकारी मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर 31 अक्टूबर तक ऑनलाईन दर्ज करना सुनिश्चित करें। माध्यमिक षिक्षा मंडल के सचिव ने समस्त हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्राचार्यों से कहा कि मंडल की परीक्षा के लिए केवल वहीं विद्यार्थी आवेदन कर सकेगा, जिसका विद्यालय द्वारा ऑनलाईन नामांकन कराया गया है। ऑनलाईन जानकारी दर्ज करने में आने वाले कठिनाई के लिए मंडल के हेल्पलाईन नंबर 18002330175 पर संपर्क किया जा सकता है।

आज विद्युत बंद रहेगी

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 केव्ही एवं 11 केव्ही लाईनों पर प्रोजेक्ट एवं रख-रखाव कार्य होने के कारण 04 अक्टूबर 2020 को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 11 केव्ही कोतवाली, 11 केव्ही मयूरवन एवं 11 केव्ही रेस्टहाउस फीडर, सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक 33 केव्ही जींगनी, 33 केव्ही इन्डस्ट्रियल फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।     इसी प्रकार सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक 33 केव्ही देवरी एवं 33 केव्ही जडेरूआ और सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 11 केव्ही जौरा फीडर एवं 11 केव्ही दाऊजी मुरैनागांव फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

नाम-निर्देशन की आवश्यक व्यवस्था

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नाम निर्देशन की आवश्यक व्यवस्थायें आयोग के निर्देशों के परिपालन में की है। उन्होंने बताया कि सीईओ, डीईओ की बेवसाइट पर भी नामांकन फार्म ऑनलाईन उपलब्ध रहेगा। इच्छुक प्रत्याशी इसे ऑनलाईन भरके इसका प्रिन्ट लेकर उसे रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा कर सकेंगे।           सीईओ, डीईओ की वेबसाइट पर ही शपथपत्र भी ऑनलाइन भरा जाकर उसका प्रिन्ट लेकर, उसका नोटरीकरण कराकर उसे रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन फार्म के साथ जमा किया जा सकता है। प्रत्याशी सुरक्षा निधि को भी ऑनलाइन तरीके से निर्धारित प्लेटफार्म पर जमा कर सकता है। यद्यपि प्रत्याशी के पास ट्रेजरी में नगद जमा करने का विकल्प भी रहेगा। प्रत्याशी के पास यह विकल्प रहेगा निर्वाचक प्रमाणन पाने के लिये वह ऑनलाइन नामांकन का उपयोग करें। नामांकन जमा करने के लिये प्रत्याशी के रूप में अधिकतम दो व्यक्ति ही जा सकते है। नामांकन हेतु जाने वाले वाहनों की संख्या भी अधिकतम दो तक ही सीमित रहेगी। नाम निर्देशन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। नाम निर्देशन

होर्डिंग और बैनर दीवारों पर लिखा प्रचार बंद का पालन

  संजय गुप्ता मॉडिल ब्यूरो मुरैना /मुरैना के चारों तरफ   होर्डिंग तथा बैनर प्रचार प्रसार की सामग्री लगी हुई थी उसका पालन बिल्कुल हो रहा है तथा दीवारों पर भी लिखा प्रचार पुताई कर दी गई है और आचार संहिता का पालन हो रहा है। 

मतदान के दौरान प्रतिशत बढ़े इसलिये स्वीप की गतिविधियां कागज पर नहीं क्षेत्र में दिखनी चाहिये - जिला सीईओ

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर ने नगर निगम मुरैना, नगरीय निकाय एवं जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि मतदान की तिथि तय हो चुकी है। मतदान का प्रतिशत बढ़ना चाहिये। इसके लिये सभी मिलकर स्वीप की गतिविधियों की आगे बढ़ायें। स्वीप की गतिविधियां कागज पर नहीं क्षेत्र में दिखनी चाहिये। यह निर्देश उन्होंने 1 अक्टूबर को नवीन जिला पंचायत भवन में संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला सीईओ श्री आरके गोस्वामी, श्री कमल यादव, श्री सुनील कुलश्रेष्ठ, नगर निगम के प्रतिनिधि, समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ और सभी जनपद पंचायतों के सीईओ उपस्थित थे।     जिला सीईओ श्री तरूण भटनागर ने कहा कि चुनाव के पूर्व तक स्वीप की गतिविधियां लगातार चलती रहना चाहिये। चुनाव में हर आदमी को मताधिकार करने का अधिकार है। जो लोग पहली बार मतदान दे रहे होंगे, उनमें बड़ी उत्सुकता होगी। इसलिये नई-नई गतिविधियां लोंगो मतदान करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष बढ़ना चाहिये। हांलाकि पिछले 2018 में विधानसभ

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सुमावली क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण मतदाता बिना किसी दबाव के भयमुक्त होकर करें मतदान - कलेक्टर

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा व पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने गुरूवार को सुमावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुमावली, धुलेनी, बेरियन और घमण्डी का पुरा के करीबन 7 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिसमें संवेदनशील मतदान केन्द्रों के मतदाताओं से अधिकारी द्वय ने मिलकर कहा कि मतदाता बिना किसी दबाव के भयमुक्त होकर मतदान करें। कहीं कोई किसी के पक्ष में मतदान करने के लिये दबाव या मतदान करने से रोकता है तो मुझे या पुलिस अधीक्षक को मोबाइल पर अवगत करायें। इस अवसर पर उनके साथ एसडीओपी पुलिस बानमौर तथा थाना प्रभारी सुमावली उपस्थित थे।     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि 3 नवम्बर को मतदान की तिथि चुनाव आयोग ने तय कर दी है। सभी को मतदान करना है। मतदान का प्रतिशत बढ़ना चाहिये, जिसमें महिलायें पुरूषों के बराबर मतदान करने में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि मतदान में किसी का दबाव या कोई मतदान करने से रोके तो इसकी सूचना तत्काल मुझे अवगत करायें। श्री वर्मा ने कहा कि आयोग द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस

मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रहें - कलेक्टर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने 55 मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण मुरैना | 02-अक्तूबर-2020

चित्र
   संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने नगर निगम मुरैना के अन्तर्गत 55 मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रहें। जिससे मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। यह निर्देश उन्होंने 55 मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम श्री आरएस बाकना, डीपीसी, तहसीलदार सहित अन्य नगर निगम के निर्माण शाखा के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।       कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नगर निगम के अन्तर्गत शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय 5वी बटालियन के मतदान केन्द्र क्रमांक 98,97,105,106,107, माध्यमिक शाला एसएएफ के मतदान केन्द्र क्रमांक 99,98,100,101,102,103,104, शासकीय नवीन हाईस्कूल नंबर-1 मुरैना के मतदान केन्द्र क्रमांक 62, 63, 64, 65, 66, 67, 73, 85, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्कूल मुरैना के मतदान केन्द्र क्रमांक 68, 69, 70, एकीक्रत शासकीय

बॉर्डर मीटिंग आज चंबल भवन में होगी

चित्र
 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/   विधानसभा उप निर्वाचन 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिये चंबल कमिश्नर श्री आरके मिश्रा की अध्यक्षता में बॉर्डर मीटिंग 3 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे चंबल भवन में आयोजित की गई है। बैठक में राजस्थान, उत्तरप्रदेश राज्यों के मुरैना जिले की सीमा से लगे जिलों के कमिश्नर, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे।