संदेश

सितंबर 9, 2007 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कार्बन डाइआक्साइड तथा इसका वातावरण पर प्रभाव

कार्बन डाइआक्साइड तथा इसका वातावरण पर प्रभाव वातावरण में कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा में जबरदस्त वृध्दि हो गई है । इसके फलस्वरूप पृथ्वी का तापमान बढ रहा है । पिछले तीन वर्षों के दौरान वायुमंडल में कार्बनडाइआक्साइड की क्रमिक वृध्दि हो रही है ।       भारत सकरार ने पृत्वी का वायुमंडल सामान्य रखने के लिए इसकी मात्रा में कमी लाने के प्रयास किये हैं ।       जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल के तीन कार्यकारी समूहों की चतुर्थ मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2000 से पृत्वी के वायुमंडल में कार्बन डाइआक्साइड की सांद्रता 2.5 पार्टिकल प्रति मिलियन (पीपीएम) की दर से बढा है । तीन वर्षों के दौरान कार्बन डाइआक्साइड की वातावरण सांद्रता इस प्रकार रही । 2005, 2004 तथा 2003 में क्रमश 379 पीपीएम , 376.5 पीपीएम तथा 374 पीपीएम । वातावरण सांद्रता का देशवार आंकलन नहीं रिकार्ड किया गया है । पिछले 100 वर्षों में सतही वायु के तापमान में औसतन 0.74 डिग्री सेल्सियस की वृध्दि हुई है । भारत सरकार जलवायु परितर्वन पर सयुक्त राष्ट्र संघ फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसीसी ) क्याटो प्रोटोकोल में शामिल है और स्व

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सीबीआई को सॉफटवेयर उपकरणों के लिए 3.5 करोड़ रूपए देगा

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सीबीआई को सॉफटवेयर उपकरणों के लिए 3.5 करोड़ रूपए देगा सुरक्षा आश्वासन फ्रेमवर्क के वास्ते रणनीति        भारत सरकार ने राष्ट्रीय ई-प्रशासन योजना को मंजूरी दी है । इस योजना में 27 मिशन मोड परियोजनाएं , 100,000 आम सेवा केन्द्र , ब्लॉक स्तर से ग्राम स्तर तक वायरलेस कनेक्टिविटी के प्रावधान के साथ ब्लॉक स्तर तक कनेक्टिविटी के लिए स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क , राज्य डाटा केन्द्र शामिल हैं । संचार तथा प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ए राजा ने आज यहां सातवें इंटरपोल साइबर अपराध सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य सभी सरकारी सेवाएं आम आदमी की पहुंच के अन्दर लाना तथा किफायती लागत पर आम आदमी को ये सेवाएं कुशलतापूर्वक , पारदर्शिता और विश्वसनियता के साथ उपलब्ध कराना है ।        श्री राजा ने कहा कि इस योजना के कार्यान्वयन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य सुरक्षा , प्राइवेसी आदि के मुद्दों से निबटने की नीतियों , मानकों और प्रणालियों को परिभाषित करना भी है । इन मुद्दों से निबटने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी व

इस्पात मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों के लिए हिंदी पुरस्कारों की स्थापना

इस्पात मंत्रालय द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों के लिए हिंदी पुरस्कारों की स्थापना इस्पात मंत्रालय अपने अधीन सार्वजनिक उपक्रमों के लिए हिंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन पुरस्कारों की स्थापना करेगा । इस्पात राज्यमंत्री डा 0 अखिलेश दास ने आज यहां हिंदी दिवस पर अपने मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यह बात कही ।       उन्होंने कहा कि राष्ट्रभाषा होने के अलावा हिंदी ने देश की संपर्क भाषा के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया है । हमारी फिल्मों और गीतों के माध्यम से हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रियता मिली है । डॉ 0 दास ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को हिंदी दिवस पर बधाई देते हुए उनसे हिंदी में और अधिक मौलिक कार्य करने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी लोगों को राष्ट्रीय एकता बढाने के लिए अन्य भारतीय भाषाओं का अध्ययन करना चाहिए ।  

सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी कल हीरक जयंती वर्ष मनायेगी

सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी कल हीरक जयंती वर्ष मनायेगी        हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी कल हीरक जयंती वर्ष यानी 60 वें वर्ष में प्रवेश करेगी । इस अवसर पर अकादमी के परेड मैदान में एक सेरिमोनियल परेड का आयोजन किया जाएगा ।       हीरक जयंती वर्ष मनाने के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना है । इनमें भारतीय पुलिस सेवा प्रशिक्षण पर राष्ट्रीय सम्मेलन , हैदरबाद में हाफ मैराथन , डाक टिकट जारी करना , अकादमी पर पुस्तिका का प्रकाशन , अखिल भातरीय पुलिस घुड़सवारी का आयोजन , अकादमी पर एक वृतचित्त फिल्म रिलीज करना शामिल है ।       अकादमी भारतीय पुलिस सेवा प्रशिक्षण के लिए सर्वोच्च प्रशिक्षण संस्थान है । गत वर्षों में 4100 भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं । वर्तमान में 88 प्रशिक्षु अधिकारी हैं जिनमें से 18 महिला अधिकारी (अब तक सर्वाधिक) रायल भूटान पुलिस और मालद्वीव पुलिस के चार-चार अधिकारी शामिल हैं ।       अकादमी प्रत्येक वर्ष अलग-अलग रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की जरूरत पर आधारित 30 से अधिक विषयगत तथा पुनश्चर

गृह मंत्री ने सरकारी कामकाज में हिन्दी का इस्तेमाल बढाने का आह्वान किया

गृह मंत्री ने सरकारी कामकाज में हिन्दी का इस्तेमाल बढाने का आह्वान किया गृह मंत्री ने सरकारी कामकाज में हिन्दी का इस्तेमाल बढाने का आह्वान किया हिन्दी शिक्षण के नए सॉपऊटवेयर का लोकार्पण        गृह मंत्री श्री शिवराज पाटिल ने सरकारी कामकाज में हिन्दी का इस्तेमाल और ज्यादा बढाने का आह्वान किया है। हिन्दी दिवस के अवसर पर   आज यहां आयोजित एक समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री पाटिल ने कहा कि हालांकि इस दिशा में काफी प्रगति हुई है , लेकिन अभी भी काफी कुछ गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि आसान हिन्दी के इस्तेमाल से इसके प्रचार-प्रसार में तेजी आएगी। गृह मंत्री ने हिन्दी के इस्तेमाल को बढावा देने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी के प्रयोग को प्रोत्साहन देने की जरूरत पर बल दिया ताकि लोग हिन्दी आसानी और जल्दी से सीख सकें।        इस अवसर पर शील्ड और नकद राशि के रूप में कुल 44 पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमें ज्ञान-विज्ञान पर   मूल रूप से हिन्दी में पुस्तक लेखन पर   राजीव गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार और इंदिरा गांधी राज भाषा पुरस्कार तथा अन्य पुरस्कार शामिल हैं।        समारोह में

उपराष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी

उपराष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी        उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। यह त्यौहार पूरे देश में अत्यन्त उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह पर्व भगवान श्रीगणेश के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है। श्री गणेश , ज्ञान , समृध्दि और उल्लास का प्रतीक हैं। किसी भी कार्य के शुभारंभ से पहले भगवान श्री गणेश का आह्वान किया जाता है , ताकि राह में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके।   गणेश चतुर्थी मानव समाज में जीवन-मूल्यों के महत्व को आत्मसात करने की प्रेरणा देती है।        उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह उत्सव हमारे जीवन में शांति , समृध्दि और खुशियां लाता है।  

संस्कृत विद्वान अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं --अर्जुन सिंह

संस्कृत विद्वान अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं --अर्जुन सिंह सरकार ने संस्कृत भाषा की समृध्द विरासत के संरक्षण , प्रोत्साहन और विकास के लिए केन्द्रीय संस्कृत बोर्ड के स्थान पर व्यापक आधार वाले राष्ट्रीय संस्कृत परिषद का गठन किया है । परिषद राज्य सरकारों , विश्वविद्यालय अनुदान आयोग , विश्वविद्यालयों , अनुसंधान संस्थानों , राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद और राष्ट्रीय अध्यापन प्रशिक्षण परिषद को सलाह देगी । मानव संसाधन विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह ने आज यहां राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान (सम विश्वविद्यालय , नयी दिल्ली) के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही । फ्रांस , जर्मनी , जापान , पोलैंड , इंगलैंड , अमरीका , इटली , रूस और थाईलैंड में संस्कृत अध्ययन की परंपरा अब भी बरकरार रहने का उल्लेख करते हुए मंत्री महोदय ने कहा कि संस्कृत केवल भारत को ही नहीं बल्कि विश्व को भी एक सूत्र में जोड़ने की शक्ति है । संस्कृत अपने वैज्ञानिक और व्यावहारिक स्वरूप के कारण कंप्यूटर के लिए सर्वश्रेष्ठ भाषा मानी जा रही है ।        श्री सिंह ने कहा कि विश्व की भाषाओं

पशुधन बीमा स्कीम वर्ष 2007-08 में भी जारी रहेगी

पशुधन बीमा स्कीम वर्ष 2007-08 में भी जारी रहेगी आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने आज 11 वीं योजना के दौरान 2007-08 में केन्द्र द्वारा प्रायोजित पशुधन बीमा स्कीम को जारी रखने की मंजूरी दे दी है । यह स्कीम 10 वीं योजना के वर्ष 2005-06 तथा 2006-07 के दौरान कार्यान्वित की गई थी। स्कीम के लिए इस वर्ष 35 करोड़ रूपये का परिव्यय रखा गया है । स्कीम गाय तथा भैंस प्रजनन कार्यक्रम की राष्ट्रीय परियोजना को कार्यान्वित करने वाली राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों के जरिए कार्यान्वित की जाएगी ।       पशुधन बीमा स्कीम से किसान और चरवाहे बेहतर नस्ल वाले और अच्छी आय वाले पशुओं को पालने के लिए प्रेरित होंगे और इससे पशुपालन क्षेत्र एक उद्योग के रूप में विकसित होगा तथा पशुधन और इनके उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार आएगा । इसके   अलावा प्रत्यक्ष तथा अन्य सहायक कार्यों के जरिए रोजगार के अवसर बढेग़े ।  

नदियों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय नीति

नदियों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय नीति औद्योगिक और प्रदूषण के अन्य स्रोतों के अलावा घरेलू सीवेज नदियों के प्रदूषण का मुख्य स्रोत है । नदी संरक्षण योजना के अंतर्गत प्रदूषण उपशमन के प्रमुख घटकों में कच्चे सीवेज का अवरोधन और अपवर्तन तथा सीवेज शोधन संयंत्रों की स्थापना शामिल है । उद्योगों द्वारा प्रदूषण की जहां तक बात है , इस दिशा में किए गए प्रयासों में उद्योगवार विशिष्ट बहिष्प्रवाही मानकों को अधिसूचित करना , बहिष्प्रवाही शोधन संयंत्रों की स्थापना को बढावा देना तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 और जल (निवारण और प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम 1974 के अंतर्गत केन्द्रराज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण पर निगरानी रखना शामिल है ।       गंगा कार्य योजना के अंतर्गत दोनों चरणों का प्रदूषण उपशमन कार्य पूरा हो जाने के बाद महत्वपूर्ण स्थानों पर गंगा जल की गुणवत्ता में कार्य योजना से पूर्व के मुकाबले सुधार हुआ है । लेकिन यमुना नदी के पानी में खासकर दिल्ली में इच्छित सुधार नहीं हुआ है क्योंकि सीवेज शोधन क्षमता में मांग और आपूर्ति में भारी अंतर है और नदी में न्यूनतम बहाव

केन्द्रीय विद्यालयों के अध्यापकों के लिए पुरस्कारों की संख्या बढाई जाएगी - श्री अर्जुन सिंह

केन्द्रीय विद्यालयों के अध्यापकों के लिए पुरस्कारों की संख्या बढा ई जाएगी - श्री अर्जुन सिंह मानव संसाधन विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालयों के अध्यापकों के लिए पुरस्कारों की संख्या बढार्ऌ जा रही है । मंत्री महोदय कल नई दिल्ली में केन्द्रीय विद्यालयों के अध्यापकों और गैर अध्यापन कार्यों से जुड़े कर्मियों को पुरस्कृत करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे । मानव संसाधन विकास मंत्री ने सभी क्षेत्रों में केन्द्रीय विद्यालयों की उपलब्धियों पर संतोष जाहिर किया । उन्होंने कहा कि जब तक हमारे पास शिक्षण को अपने जीवन का मिशन मानने वाले समर्पित और कटिबध्द अध्यापक नहीं होंगे , तब तक एक अच्छी शिक्षा प्रणाली का विकास नहीं किया जा सकता । उन्होंने बुनियादी शिक्षा में छात्रों और अध्यापकों के बीच मजबूत रिश्तों पर बल दिया ।        कल एक भव्य समारोह में केन्द्रीय विद्यालय के 49 अध्यापकों और गैर-अध्यापन कार्य से जुड़े पांच कर्मियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए । मानव संसाधन विकास मंत्री और केन्द्रीय विद्यालय संगठन के अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह ने ये

विधिवत विद्युत कनेक्शन लेकर ही लगेंगी गणेश उत्सव झांकियां

विधिवत विद्युत कनेक्शन लेकर ही लगेंगी गणेश उत्सव झांकियां मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल एवं पूर्व मध्य तथा पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे गणेश उत्सव के दौरान पंडालों एवं झांकियों में बिजली साज-सज्जा नियमानुसार अस्थायी कनेक्शन लेकर ही करें। मण्डल एवं उसकी विद्युत वितरण कंपनी ने आग्रह किया है कि आवेदित विद्युत भार से अधिक भार का उपयोग विद्युत साज-सज्जा के लिए नहीं करें। विद्युत वितरण कंपनी ने सचेत किया है कि अधिक भार से ट्रांसफार्मर के जलने की संभावना तथा दुर्घटना की आशंका रहती है। इसी प्रकार पारेषण एवं वितरण प्रणाली पर विपरीत असर होने से अंधेरे की संभावना एवं लोगों की जान-माल का खतरा बना रहता है। बिजली उपभोक्ता गणेश उत्सव समितियां को गणेश चतुर्थी , अनंत चतुर्दशी के आयोजन में धार्मिक पण्डालों , झांकियों में विद्युत साज-सजावट हेतु कंपनी के निकटतम वितरण केन्द्र या सहायक अभियंता के कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में सही , संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए अस्थायी कनेक्शन हेतु आवेदन प्रस्तुत कर

हरितालिका तृतीया पर हिन्दू महिला कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश

हरितालिका तृतीया पर हिन्दू महिला कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश राज्य शासन द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार हरितालिका तृतीया पर 14 सितम्बर को शासकीय सेवाओं में कार्यरत हिन्दू महिला कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किया जायेगा। यह आदेश सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में प्रभावशील होगा।

इंदौर में 2 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बहुउद्देशीय कला केन्द्र

इंदौर में 2 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बहुउद्देशीय कला केन्द्र रेसीडेंसी में बनेगा शहीदों का स्मारक और संग्रहालय जनसम्पर्क , खनिज एवं संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा है कि इंदौर में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से लालबाग के समीप बहुउद्देशीय कला केन्द्र बनाया जायेगा। इंदौर की रेसीडेंसी कोठी के एक भाग में 1857 की क्रांति के शहीदों का स्मारक और संग्रहालय बनाया जायेगा। मंत्री श्री शर्मा आज यहाँ लोक संस्कृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश की संस्कृति नीति जल्दी ही लायी जायेगी। इस नीति को तैयार करने के लिये राज्य स्तरीय समिति गठित की गयी है। प्रदेश में संगीत और ललित कला का विश्वविद्यालय ग्वालियर में स्थापित होगा। सभी शासकीय संगीत महाविद्यालय अब संस्कृति विभाग के अंतर्गत है तथा इन महाविद्यालयों की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है। संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कला एवं संस्कृति को संरक्षण दिया जा रहा है। संस्कृति विभाग द्वारा दिये जाने वाले राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय

राम पर फिर एक भूचाल बनाम एक निर्विवाद पर विवाद

सेतु विवादम- जाकी रही भावना जैसी, हरि मूरत देखी तिन तैसी ....... नरेन्‍द्र सिंह तोमर '' आनन्‍द '' राम पर फिर एक भूचाल बनाम एक निर्विवाद पर विवाद भारतीय जनमानस में राम की गहरी पैठ है इसमें संदेह नहीं और राम या कृष्‍ण जैसे विषय न तो लेखबद्ध किये जा सकते है न उन्‍हें शब्‍दों या वाक्‍यों की सीमा तले ही बांधा जा सकता है , उन्‍हें बहुआयामी और सार्वत्रिक ही रहने दिया जाये इसी में देश का और इस धरा का भला है । अब चूंकि राम फिर एक बार विवादों में आ गये हैं, तो मैं भी किंचत विचलित सा हो गया और लगा कि इस बात पर बोलना या लिखना जरूरी है, क्‍योंकि राम पर तर्क व साक्ष्‍यों की बात हो रही हो वैज्ञानिक प्रमाणों व अस्तित्‍व सिद्ध करने की बात हो रही हो तो मुझ जैसे का बोलना या लिखना अपरिहार्य हो जाता है । प्रथमत: मैं हिन्‍दू हूँ , फिर राजपूत भी, फिर एडवोकेट भी और फिर इंजीनियर और वैज्ञानिक भी, ज्‍योतिषी और धर्म आध्‍यात्‍म तंत्र मंत्र यंत्र का जिज्ञासु साधक भी और राष्‍ट्रीय जनता दल का प्रदेश स्‍तरीय नेता भी यानि हर कोण से देख कर और व्‍यापक व निष्‍पक्ष सोच