मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधायें 7 दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें- जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा

Sanjay Gupta Mandil, MORENA/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 की घोषणा अतिशीघ्र किया जाना संभावित है जिसमें मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में उपनिर्वाचन 2020 संपन्न कराया जाना है। उपनिर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु मतदान केन्द्रों में न्यूनतम आधारभूत सुविधायें (एएमएफ) उपलब्ध कराई जाना है जिसकी इकजाई जानकारी पत्र के साथ आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जौरा, पहाड़गढ़, कैलारस, मुरैना, अंबाह और पोरसा तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी जौरा, कैलारस, बानमौर, अंबाह, पोरसा यह सुनिश्चित करें।
          कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने इन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मतदान केन्द्र व जानकारी संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर से प्राप्त की जाकर मतदान केन्द्रों में न्यूनतम आधारभूत सुविधायें 7 दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जानकारी उपलब्ध न होने पर अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई