संदेश

मई 20, 2007 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आवेदनों पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें - कलेक्टर

आवेदनों पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें - कलेक्टर जन शिकायत निवारण शिविर का पहला दिन संजय गुप्‍ता (मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना 20 अगस्त 2007                 टाउन हॉल में आयोजित जन शिकायिकत निवारण लोक कल्याण शिविर में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने उपस्थित जन समुदाय के प्रत्येक आवेदन पर समुचित कार्यवाही करने निर्देश मौके पर ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये । शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री हरीसिंह यादव , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल , अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा , संयुक्त कलेक्टर श्री आष्कृत तिवारी और श्री आर.पी.एस.जादौन , डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतू सिंह , एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल , तहसीलदार श्री बी.पी.श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी , बडी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी लोग उपस्थित थे ।                 कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों को त्वरित गति से निपटाया जाये । प्रत्येक विभाग से संबंधित जन शिकायतों को दर्ज कर समय सीमा में आवेदक को समुचित निराकरण से अवगत करा दिया जाये ।                 उल्ले

श्री अशोक देशवाल ने जिला पंचायत सीईओ का कार्यभार संभाला

श्री अशोक देशवाल ने जिला पंचायत सीईओ का कार्यभार संभाला संजय गुप्‍ता (मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना 20 अगस्त 2007                 राज्य प्रशासनिक सेवा 1984 बैच के श्री अशोक देशवाल ने आज प्रात: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना का कार्यभार संभाल लिया । अपर कलेक्टर विकास श्री देशवाल इससे पूर्व जिला पंचायत गुना में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ थे।  

राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस पर दौड़ आयोजित

राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस पर दौड़ आयोजित संजय गुप्‍ता (मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना 20 अगस्त 2007                 ऊर्जा की समस्या के समाधान और ऊजा के गैर पंरापरागत स्त्रोतों को बढ़ावा देने के मकसद से आज भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया गया।                 राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस के मौके पर जिला अक्षय ऊर्जा सलाहकार समिति मुरैना के तत्वावधान में शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मुरैना से अम्बेडकर स्टेडियम तक दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।                 रैली व दौड प्रतियोगिताओं में जूनियर व सीनियर वर्ग छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।                 दौड प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया । कार्यक्रम में अक्षय ऊर्जा समिति के सदस्य श्री मदन शर्मा , जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय , जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री संजय थोरात , ग्रामोद्योग अधिकारी श्री एन.एल. श्रीवास्तव , एपीओ सुनील कुलश्रेष्ठ तथा विभिन्न विभागों

आज होगी 51 केन्द्रों पर फोटोग्राफी

आज होगी 51 केन्द्रों पर फोटोग्राफी संजय गुप्‍ता (मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना 20 अगस्त 2007                 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है। इस कड़ी में 21 अगस्त को भी फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओ से अपील की है कि वे फोटोग्राफी के समय अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर फोटोग्राफी करायें अथवा पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ बी.एल.ओ.को उपलब्ध करा दें , ताकि उनके फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र तैयार किये जा सकें । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है , कि 21 अगस्त को जिन मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी उनका विवरण निम्नानुसार है :- सबलगढ़ विधान सभा क्षेत्र क्र.- 3 के मतदान केन्द्र क्रमांक 13, 14,15 टेटरा , 16 मढेवा , 17 जाटोली , 18 पचेर , 84, 85 सबलगढ़ , 177 बहरारा , 119 किरावली जदीद , 164 कुटरावली एवं 165 नगावनी ।                 जौरा विधान सभा क्षेत्र क्र.- 4 के मतदान केन्द्र क्रमांक 117 बिलागांव क्वारी , 119 कुर्रोल

राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भावना की प्रतिज्ञा ली

राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भावना की प्रतिज्ञा ली संजय गुप्‍ता (मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना 20 अगस्त 2007             राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को आज '' सदभावना दिवस '' के रूप में मनाया गया। साथ ही आज से 3 सितम्बर 2007 तक राष्ट्रीय स् ाौहार्द्र पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है । इस अवसर पर आज प्रात: 11 बजे सभी धर्म , जाति एवं भाषा के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र की प्रतिज्ञा ली गई , जिसमें अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल , संयुक्त कलेक्टर श्री आष्कृत तिवारी , डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतू सिंह , एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल सहित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।