’चुनावों में सुरक्षात्मक स्वास्थ्य उपायों पर जोर’

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम, उप निर्वाचन वर्ष 2020-21 हेतु कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
        प्रत्येक आम, उप निर्वाचन में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए है। दिशा-निर्देशों की कंडिका 10 में वर्णित मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को कोविड-19 संक्रमण से बचाव से प्रयुक्त सामग्री हेतु मतदाताओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय कार्य योजना तथा सामग्री की आवश्यकता का आकलन शीघ्र उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए गए है।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते