कलेक्टर की पहल गाँवो में बनेंगे वृक्ष बैंक जिले को पौधरोपण के लिए मिल सकेंगे सस्ते पौधे जनपद सीईओ को वृक्ष बैंक लगाने के निर्देश

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/  जिले में प्राकृतिक की गोद को मानसूनी सीजन में लाखों पौधों का प्राकृतिक में सृजित कर भविष्य की हरियाली के रूप में देखा जाता है पर पौधे देने वाली एजेंसी या नर्सरी की कभी उपलब्धता कम और मंहगे की मार भी झेलनी पड़ती रही है। इसी कड़ी में अब मुरैना में अभिनव प्रयोग की पहल कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने की है। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश दिये है कि वृक्षारोपण के लिए सभी पंचायतों में वृक्ष बैंक विकसित करें। नदी, तालाब या अन्य किसी जलस्रोत के पास की जमीन पर उपलब्ध बीजों का रोपण करें, अगले वर्ष तक ये सभी बीज पौधा बन जाएंगे और इनका उपयोग वृक्षारोपण में किया जा सकेगा। पंचायत को पौधों के लिए किसी अन्य एजेंसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कलेक्टर के निर्देश पर कई जनपदों में वृक्ष बैंक का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिले के लिये नई अभिनव पहल है।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते