अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता 11 अक्टूबर को’

Sanjay Gupta Mandil, MORENA/ भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत 11 अक्टूबर 2020 को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
    इस प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिये जिले से ऐसी बालिकाओं का चयन किया जाना है। जिसने कोविड-19 के दौरान जनजागरूता एवं संक्रमण से बचाव के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो। उक्त बालिकाओं के कार्यों का प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर किया जावेगा। साथ ही एक ऑनलाइन प्रतियोगिता भी आयोजित की जावेगी। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले इच्छुक बालिका प्रतिभागी अपनी संपूर्ण जानकारी, सफलता की विस्तृत कहानी के साथ दिनांक 03 अक्टूबर 2020 जमा करावें। साथ ही संबंधित प्रतिभागी बालिकायें अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर 2020 के अवसर पर mygov.in पर ऑनलाइन आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सहभागी बनें। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

अप्रैल-दिसम्बर, 2007 के दौरान 70 प्रतिशत निर्यात लक्ष्य पूरा