2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि कल्याणी श्रीमती मुन्नी देवी को संबल प्रदान करेगी (कहानी सच्ची है)


संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ 2 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि कल्याणी श्रीमती मुन्नी देवी को संबल प्रदान करेंगी। श्रीमती मुन्नी देवी को 2 लाख रूपये का चैक बुधवार को गरीब कल्याण पखवाड़े के अन्तर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत आयोजित अनुग्रह सहायता राशि वितरण ’’आपदा संबल, आपकी सरकार’’ कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हुआ।   
    वार्ड क्रमांक 5 उत्तमपुरा की रहने वाली कल्याणी श्रीमती मुन्नी देवी ने बताया कि पति भागीरथ का निधन बीमारी के कारण हो गया था। मुझे आज 2 लाख रूपये की राशि उनके निधन पर अनुग्रह सहायता के रूप में मिली है। यह राशि मेरे जीवन में संबल प्रदान करेंगी।
    मौके पर मुन्नी देवी के ज्येष्ठ पुत्र अजय ने बताया कि पिता स्व. श्री भागीरथ का निधन बीमारी के कारण हो गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 लाख रूपये अनुग्रह राशि प्रदान करके बहुत बड़ा सहयोग दिया है। अजय ने बताया कि मैं शादी-पार्टियों में चाट का कारोबार करता हूं। मुझे प्रतिदिन लगभग 500 रूपये की इनकम हो जाती है। संबल योजना के तहत प्राप्त 2 लाख रूपये की राशि से घर में ही किराने की दुकान खोलकर मैं और मेरी माता जी चलायेंगी। दो बहनों की शादी पिता जी कर गये है। श्रीमती मुन्नी देवी ने बताया कि संबल योजना के तहत प्राप्त 2 लाख रूपये की राशि हमारी बेसहारा जिंदगी में जीने का सहारा बनेंगी। हम इस राशि से धंधा करके अपना जीवन यापन कर सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री जी गरीब बेसहारा लोंगो के लिये बहुत अच्छा काम कर रहे है।
हितग्राही मोबा. 7049668974    
डी.डी.शाक्यवार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते