राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित की गई जागरूकता गतिविधि

Sanjay Gupta Mandil, MORENA/ धरती संस्था मुरैना द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा ग्राम पंचायत मई विकासखंड जौरा में सामुदायिक संलग्नता गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम की सरपंच श्रीमती सुमन शर्मा, एएनएम श्रीमती हरिबाई राठौर, आशा कार्यकर्ता श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती शशि जाटव, श्रीमती प्रमिला शाक्य सहित प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल के शिक्षक श्री बिकास जैन, श्री महेश धाकड़, श्री नरेंद्र कुलश्रेष्ठ, श्री हरि सिंह तथा चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य श्री संदीप सेंगर व सायरा खान उपस्थित थी। 
    बैठक में लगभग 30 गर्भवती एवं धात्री माताओं को संतुलित आहार लिए जाने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर पोषण मटकी एवं दाल व अनाज का प्रयोग करते हुए उन्हें पोस्टिक पोषण आहार लिए जाने हेतु समझाइश दी गई तथा उन्हें संकल्प दिलाया गया कि वह अपने घर परिवार में जन्म के बाद बच्चों को 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाएं साथ ही स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों से किशोर, बालक बालिकाओं को दी जाने वाली आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का सेवन कराएं तथा अपने खान-पान में हरे पत्तेदार सब्जियां, दाल, विटामिंस प्रोटीन युक्त पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार खाएं व खिलाएं, शासन द्वारा महिलाओं बच्चों, किशोर, किशोरियों को लगाए जाने वाले टीके ,जांचों को नियमित कराएं। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं द्वारा संकल्प लिया गया कि उन्हें अपने गांव, वार्ड, नगर, घर आदि स्थानों पर गुमशुदा, शोषित, बेवस, बेसहारा बाल श्रमिक, भिक्षावृत्ति तथा किसी प्रकार से प्रताडि़त बच्चे मिलेंगे या दिखाई देंगे तो वह उन्हें चाइल्ड लाइन 1098 पर उनकी मदद हेतु फोन करेगी। इस अवसर पर उनके द्वारा संकल्प लिया गया कि वह अपने मन वचन कर्म से यह प्रयास करेंगे कि वह घर, गांव, नगर ,वार्ड, को एनीमिया एवं कुपोषण से मुक्ति दिलाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी