जिला सीईओ श्री भटनागर ने जल एवं स्वच्छता पखवाड़ा रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड मुरैना द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल एवं स्वच्छता पखवाड़ा 25 सितम्बर से शुरू होकर 10 अक्टूबर 2020 चलेगा।  
    पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत के सीईओ श्री तरुण भटनागर एवं अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री आर.एन. करैया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पखवाड़े के दौरान सभी ग्राम के पेयजल स्त्रोतों का फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से परीक्षण, स्वच्छता सर्वे, स्वच्छ पेयजल हेतु परिचर्चा एवं ग्राम कार्य योजना निर्माण, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन आदि कार्यक्रम संपन्न कराए जायेंगे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री टी.सी. गर्ग, सहायक यंत्री मुरैना श्री रवि बाजपेई, सहायक यंत्री अंबाह श्री दिनेश बाबू शर्मा, जिला सलाहकार (एच.आर.डी.) श्री हाकिम सिंह वरुण, जिला सलाहकार (आईईसी) श्री प्रदीप माहोर, जिला प्रयोगशाला रसायनज्ञ श्री पवन वार्ष्णेय विकासखंड समन्वयक श्री धर्मेंद्र धाकड़ एवं श्री ब्रजभूषण माहोर आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते