राठौर समाज से लोकसभा चुनाव लड़ेगें भागीरथ

राठौर समाज से लोकसभा चुनाव लड़ेगें भागीरथ
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। मुरैना-ष्योपुर लोकसभा सीट के लिए राठौर समाज के कर्मठ प्रत्याषी को वर्तमान में राठौर युवा परिशद के उपाध्यक्ष भागीरथ सिंह राठौर को चुनाव मैदान मे उतारने का निर्णय लिया है सामाजिक परिशद ने इसका निर्णय 1 फरवरी को थोक गल्लामण्डी प्रॉगण में लगभग 5 घन्टे चली बैठक में लिया । बैठक में समाज के लगभग दो-ढाई हजार सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। राठौर अखिल भारतीय भ्रश्टाचार उन्मूलन संगठन ( बेरोजगार प्रकोश्ठ ) के जिला अध्यक्ष रहे है। इसके बाद ये युवक कॉग्रेस के जिला महासचिव नियुक्त हुए । वर्तमान में आप भागीरथ राठौर का पूर्व सें वर्तमान तक का कार्यकाल अन्यंत चुनौवीपूर्ण सराहनीय रहा है। उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए समाज ने सर्वसम्पति से आगामी मुरैना-ष्योपुर लोकसभा सीट के लिए भागीरथ सिंह का नाम घोशित किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई