अम्बाह कॉलेज को मिला बी-ग्रेड
अम्बाह कॉलेज को मिला बी-ग्रेड
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। राश्ट्रीय मूल्यांकन एंव प्रत्यायन परिशद बैंगलोर की बैठक में अम्बाह स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय को बी ग्रेड प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है हो कि पिछले दिनों पीयर टीम ने अम्बाह स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया था। टीम में तीन सदस्य प्रो. पी बेंकटरमैया टीम अध्यक्ष, भूतपूर्व कुलपति कुवैम्यु विष्वविद्यालय मैसूर डॉ. हरगोपाल प्रोफेसर, हैदराबाद विष्वविद्यालय डा. जीनत आरा, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय श्रीनगर थे। पीयरटीम द्वारा किये गये निरीक्षण में महाविद्यालय का समन्वय डा. जे.के जैन ने किया। टीम ने महाविद्यालय द्वारा सेल्फ स्टडी रिपोर्ट में दिये गये सभी तथ्यों की जांच की। टीम ने प्रबन्ध समिति के सदस्यों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, अविभावकों एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों से पृथक-पृथक मुलाकात कर तथ्यों की जांच की। टीम ने अपनी रिपोर्ट में महाविद्यालय को नाक द्वारा बी ग्रेड प्रदान किए जाने पर षासी निकाय के अध्यक्ष डा. ओपी षुक्ला तथा सदस्य प्रवीण षर्मा एडवोकेट ने महाविद्यालय परिवार को बधाई दी।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। राश्ट्रीय मूल्यांकन एंव प्रत्यायन परिशद बैंगलोर की बैठक में अम्बाह स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय को बी ग्रेड प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है हो कि पिछले दिनों पीयर टीम ने अम्बाह स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया था। टीम में तीन सदस्य प्रो. पी बेंकटरमैया टीम अध्यक्ष, भूतपूर्व कुलपति कुवैम्यु विष्वविद्यालय मैसूर डॉ. हरगोपाल प्रोफेसर, हैदराबाद विष्वविद्यालय डा. जीनत आरा, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय श्रीनगर थे। पीयरटीम द्वारा किये गये निरीक्षण में महाविद्यालय का समन्वय डा. जे.के जैन ने किया। टीम ने महाविद्यालय द्वारा सेल्फ स्टडी रिपोर्ट में दिये गये सभी तथ्यों की जांच की। टीम ने प्रबन्ध समिति के सदस्यों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, अविभावकों एवं भूतपूर्व विद्यार्थियों से पृथक-पृथक मुलाकात कर तथ्यों की जांच की। टीम ने अपनी रिपोर्ट में महाविद्यालय को नाक द्वारा बी ग्रेड प्रदान किए जाने पर षासी निकाय के अध्यक्ष डा. ओपी षुक्ला तथा सदस्य प्रवीण षर्मा एडवोकेट ने महाविद्यालय परिवार को बधाई दी।
टिप्पणियाँ