आईसेक्ट ने निकाली जिले में आई टी यात्रा
आईसेक्ट ने निकाली जिले में आई टी यात्रा
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। जिला प्रबंधक विकास सक्सैना के नेतृत्व में मुरैना जिले की संपूर्ण ग्राम पंचायतों में चार दिवसीय आई टी यात्रा का अयोजन किया गया। इस आई टी यात्रा के दौरान आई सेक्ट के भोपाल केन्द्रीय कार्यालय के सौजन्य से एक आई टी वेन का निर्माण किया गया है यह वेन पूर्णत: आधुनिक कम्पयूटर कृत है, वेन में दो कम्प्युटर एवं एक प्रिंटर व इन्टरनेट उपलब्ध है। और इतना ही नही यह वेन कम्प्युटरों आदि के संचालन सोलर प्लेट का प्रयोग किया गया है। ये वेन पूर्ण म.प्र. शासन की ई-गुमठी का स्वरूप मोडल है।
इस वेन के द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों तक शासन को ई-गुमठी परियोजना का प्रचार प्रसार किया गया एवं ग्राम वासियों को इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। अनेकों ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सरपंचो को भी सहभागिता का अवसर प्रदान किया गया। म.प्र. शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को समय अवधी में पूर्ण करने के लिए जनवरी माह से इस परियोजना में दो दिशाओं में प्रयास किये गए है। प्रथम प्रयास परियोजना में लक्ष्य को पूरा करने लिए किया गया, जिसमें सभी अग्रणी उद्यमियो मुकेष निगम, डॉ श्रीनाथशर्मा जितेन्द्र सिंह तोमर, हरि ओम सिंह तोतर विजेन्द्र सिंह एवं समस्त ब्लोक मेनेजरों द्वारा विकाश खण्ड से के लिए सूक्ष्त नियोजन किया गया है। इसी के साथ प्रत्येक नागरिक सुविधा के केन्द्र को नई-नई सुविधाओं से जोडने का भी लक्ष्य हमारे सामने स्पष्ट है। इसके लिए प्रयास एवं सहयोग की आषा है।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। जिला प्रबंधक विकास सक्सैना के नेतृत्व में मुरैना जिले की संपूर्ण ग्राम पंचायतों में चार दिवसीय आई टी यात्रा का अयोजन किया गया। इस आई टी यात्रा के दौरान आई सेक्ट के भोपाल केन्द्रीय कार्यालय के सौजन्य से एक आई टी वेन का निर्माण किया गया है यह वेन पूर्णत: आधुनिक कम्पयूटर कृत है, वेन में दो कम्प्युटर एवं एक प्रिंटर व इन्टरनेट उपलब्ध है। और इतना ही नही यह वेन कम्प्युटरों आदि के संचालन सोलर प्लेट का प्रयोग किया गया है। ये वेन पूर्ण म.प्र. शासन की ई-गुमठी का स्वरूप मोडल है।
इस वेन के द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों तक शासन को ई-गुमठी परियोजना का प्रचार प्रसार किया गया एवं ग्राम वासियों को इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। अनेकों ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सरपंचो को भी सहभागिता का अवसर प्रदान किया गया। म.प्र. शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को समय अवधी में पूर्ण करने के लिए जनवरी माह से इस परियोजना में दो दिशाओं में प्रयास किये गए है। प्रथम प्रयास परियोजना में लक्ष्य को पूरा करने लिए किया गया, जिसमें सभी अग्रणी उद्यमियो मुकेष निगम, डॉ श्रीनाथशर्मा जितेन्द्र सिंह तोमर, हरि ओम सिंह तोतर विजेन्द्र सिंह एवं समस्त ब्लोक मेनेजरों द्वारा विकाश खण्ड से के लिए सूक्ष्त नियोजन किया गया है। इसी के साथ प्रत्येक नागरिक सुविधा के केन्द्र को नई-नई सुविधाओं से जोडने का भी लक्ष्य हमारे सामने स्पष्ट है। इसके लिए प्रयास एवं सहयोग की आषा है।
टिप्पणियाँ