कोलुआ में सूचना शिविर 5 को
कोलुआ में सूचना शिविर 5 को
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। ग्रामीणों को षासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकादी देने के लिए जनसंपर्क विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत खंड स्तर पर सूचना षिविर सह प्रदर्षनी का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी का दूसरा षिविर अम्बाह जनपद के ग्राम कोलुआ में 5 फरवरी को आयोजित किया गया है। षिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रह कर ग्रामीणों को षासकीय योजनाओं से लाभ उठाने की प्रक्रिया समझायेंगे। साथ ही चित्र प्रदर्षनी के माध्यम से योजनाओं की जानकादी दी जायेगी। इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के लिए लोक कल्याण षिविर भी आयोजित किया जायेगा।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। ग्रामीणों को षासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकादी देने के लिए जनसंपर्क विभाग की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत खंड स्तर पर सूचना षिविर सह प्रदर्षनी का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी का दूसरा षिविर अम्बाह जनपद के ग्राम कोलुआ में 5 फरवरी को आयोजित किया गया है। षिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रह कर ग्रामीणों को षासकीय योजनाओं से लाभ उठाने की प्रक्रिया समझायेंगे। साथ ही चित्र प्रदर्षनी के माध्यम से योजनाओं की जानकादी दी जायेगी। इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के लिए लोक कल्याण षिविर भी आयोजित किया जायेगा।
टिप्पणियाँ