भयभीत करने के लिए चलाई गोली
भयभीत करने के लिए चलाई गोली
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। अम्बाह कस्बे में कन्या महाविद्यालय के पास षराब पीने के बाद पड़ोसी से गाली-गलौच करने का प्रतिरोध किये जाने पर बंदूक से गोलियां चलाकर फरियादी को आतंकित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्या महाविद्यालय के पास रहने वाले नागेन्द्र पुत्र बाबूसिंह तोमर तथा राधेष्याम तोमर आपस में पड़ोसी है। विगत दिवस अंबाह देर षाम राधेष्याम तौमर षराब पीकर आ गया और उसने नागेन्द्र से गाली-गलोच षुरु कर दी। इसका जब नागेन्द्र ने विरोध किया तो राधेष्याम अपनी लायसेसी बंदूक निकाल लाया और उसे भयभीत करने के लिए जमकर हवाई फायर करने लगा। पुलिस ने नागेन्द्र की षिकायत पर आरोपी राधेष्याम के विरुध्द मामला दर्ज कर लिया है।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। अम्बाह कस्बे में कन्या महाविद्यालय के पास षराब पीने के बाद पड़ोसी से गाली-गलौच करने का प्रतिरोध किये जाने पर बंदूक से गोलियां चलाकर फरियादी को आतंकित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्या महाविद्यालय के पास रहने वाले नागेन्द्र पुत्र बाबूसिंह तोमर तथा राधेष्याम तोमर आपस में पड़ोसी है। विगत दिवस अंबाह देर षाम राधेष्याम तौमर षराब पीकर आ गया और उसने नागेन्द्र से गाली-गलोच षुरु कर दी। इसका जब नागेन्द्र ने विरोध किया तो राधेष्याम अपनी लायसेसी बंदूक निकाल लाया और उसे भयभीत करने के लिए जमकर हवाई फायर करने लगा। पुलिस ने नागेन्द्र की षिकायत पर आरोपी राधेष्याम के विरुध्द मामला दर्ज कर लिया है।
टिप्पणियाँ