जिला अभिभाषक संघ ने दिया धरना

जिला अभिभाषक संघ ने दिया धरना
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। भारत सरकार द्वारा सीआरपीसी की धारा 41, 309 एवं 320 में किए गए संसोधन में विरोध में अभिभाशकों ने आज न्यायालय परिसर में कामकाज बंद रखकर धरना दिया । अभिभाशकों की मांग है कि सीआरपीसी की जिन धाराओं में सरकार ने संसोधन किया है, उससे एक तरफ जहां पुलिस निरंकुष हो जाएगी, वहीं भ्रश्टाचार भी बढ़ेगा । इन धाराओं में पुलिस को थानों में ही जमानत लेने का अधिकार दे दिया है। इस संबंध में पिछले दिनों अभिभाशक संघ ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र भी सौंप चुके है। आंदोलन के इस क्रम मे आज न्यायलय परिसर में धरना दिया । धरने परा संघ क अध्यक्ष मोहनचंद्र बांदिल, उपाध्यक्ष, छविराम उपाध्यक्ष, सचिव, जयनारण तोमर, रामनाथ षर्मा, रामवीर राजपूत, षिवसिंह गुर्जर, कमल षर्मा, हेमेन्द्र जैन, बालकृषन अग्रबाल महावीर प्रसाद पचौरी आदि सभी वरिश्ठ अभिभाशक भी धरने पर मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता फोटो पहचानपत्र

आधा सैकड़ा आदिवासी पहुंचे कलेक्ट्रेट

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान