अंबाह नपा की सौ दिवसीय कार्ययोजना शुरु

अंबाह नपा की सौ दिवसीय कार्ययोजना शुरु
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 3 फरवरी मुरैना। अंबाह नगर पालिका में 100 दिवसीय कार्ययोजना को पूरा करने के लिए युद्वस्तर पर सफाई अभिमान षुरू कर दिया है। नगर पालिका का अमला सफाई एवं अतिक्रमण और टैक्स बसूली मे ंजुट गया है। नगर पालिका अध्यक्ष शेखर शिवहरे ने वताया कि 100 दिन की कार्य योजना में नगर पालिका के सी.एम.ओ. और अम्बाह एस.डी.एम दौलतानी ने विषेश अभियान चला रखा है। षेखर षिवहरे ने कहा 100 दिवसीय योजना ये षहर क भीतर विशेष साफ सफाई और प्रमुख विकास को पूरा करने के लिए हमने काम हमने काम षुरू किया है। अम्बाह को सुंदर-साफ स्वच्छ बनाने के लिए जन प्रतिनिधि व्यापारी और समाज का हर वर्ग नपा क लिए कार्यो में सहयोग करें। नपा अम्बाह भविश्य में कई कार्य योजना पर काम कर रही है जिस के परिणाम जल्दी ही नगर वासियों के मिलेगें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई