बलवीर सिंह डंडोतिया को मिला बसपा से लोकसभा का टिकिट

बलवीर सिंह डंडोतिया को मिला बसपा से लोकसभा का टिकिट
- दिमनी विधानसभा से रविन्द्र तौमर व सबलगढ़ से सीपी षर्मा के नाम पर लगी मोहर
मुरैना, 10 अगस्त। बहुजन समाज पार्टी ने बीते रोज लखनऊ में हुए सम्मेलन में मुरैना का लोकसभा प्रत्याषी घोशित कर दिया हैं। साथ ही षेश बची दो विधानसभाओं के प्रत्याषियों के नामों पर भी मोहर लगा दी हैं। बलवीर सिंह डंडोतिया को जहां बसपा ने लोकसभा का प्रत्याषी बनाया है। वहीं दिमनी से रविन्द्र सिंह तौमर व सबलगढ़ से सीपी षर्मा को टिकिट प्रदान किया गया हैं। दिमनी व सबलगढ़ के प्रत्याषियों की घोशण्ाा होने के साथ ही लम्बे समय से टिकिट के लिए चली आ रही मारामारी अंतत: समाप्त हो गयी। हालांकि अभी इन प्रत्याषियों की अधिकृत रुप से घोशणा होना षेश हैं।
उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी ने जिले की छह विधानसभाओं में से चार पर घोशणा करीब तीन महिने पहले ही कर दी थी। जिसमें मुरैना, अम्बाह, सुमावली एवं जौरा षामिल हैं। दिमनी एवं सबलगढ़ विधानसभा पर आमराय नहीं बन पाने की वजह से प्रत्याषियों की घोशणा नहीं हो पा रही थी। दिमनी से बलवीर सिंह डंडोतिया एवं रविन्द्र सिंह तौमर का नाम प्रमुखता से चल रहा था। वहीं सबलगढ़ से सीपी षर्मा एवं अजब सिंह सिकरवार के नाम सबसे ऊपर थे। बीते रोज लखनऊ में बसपा का अधिवेषन आयोजित किया गया। बताया जाता है कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने दिमनी से रविन्द्र तौमर एवं सबलगढ़ से सीपी षर्मा के नामों पर मोहर लगा दी। वहीं लोकसभा के लिए बलवीर सिंह डंडौतिया को हरी झंडी दे दी। हालांकि इन तीनों के नामों की अधिकृत रुप से घोशणा होना अभी बाकी हैं। फिलहाल आज जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो इन प्रत्याषियों के समर्थकों ने मिठाई बाटकर खुषी का इजहार किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी