षहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण आज से

षहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण आज से
मुरैना, 10 अगस्त। सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत षहरी क्षेत्र में कैरोसिन का वितरण अगस्त माह में 11, 12 और 13 तारीख को निर्धारित स्थानों पर किया जायेगा। एक हजार से अधिक कार्ड वाली दुकानों से 14 तारीख को भी कैरोसिन का वितरण किया जाएगा। प्रत्येक कार्ड पर चार लीटर के मान से कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा।
मुरैना नगर में आई टी आई प्रागंण फाटक बाहर से बार्ड क्रंमाक 1 और 2 के उपभोक्तातओं को 11, 12, 13 और 14 अगस्त तथा वार्ड क्रंमाक 3 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 अगस्त को कैरोसिन वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मुरैना से वार्ड क्रमांक 14 एवं 9 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 अगस्त तथा वार्ड क्रमांक 7, 8 और 10 से 13 एवं 15, 16 और 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 अगस्त को कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा। टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से वार्ड क्रमांक 30, 32, 37, 38 और 39 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 अगस्त को तथा वार्ड क्रमांक 17, 18, 31, 33, 34, 35 और 36 के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 अगस्त को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक कैरोसिन का वितरण किया जायेगा।
नगर पोरसा के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर पोरसा से नगर अम्बाह से, उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर अम्बाह से, नगर बामौर के उपभोक्ताओं को नगर पालिका परिसर बामौर से, नगर जौरा के उपभोक्ताओं को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय प्रांगण जौरा से, नगर कैलारस के उपभोक्ताओं को जनपद कार्यालय प्रागंण तहसील कैलारस से तथा नगर सबलगढ़ के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर तहसील सबलगढ़ से 11, 12 और 13 अगस्त को कैरोसिन वितरित किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई