प्रभारी मंत्री मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए

प्रभारी मंत्री मध्यान्ह भोजन में शामिल हुए
मुरैना 15 अगस्त 08/ वन एवं राजस्व राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह कन्या माध्यमिक विद्यालय रूई की मंडी मुरैना में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर सांसद श्री अशोक अर्गल, श्री नागेन्द्र तिवारी, श्री हमीर सिंह पटेल, कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि स्वतंत्रता दिवस पर राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रायमरी और मिडिल स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष भोज दिया गया । विशेष भोज के अन्तर्गत बच्चों को सब्जी-पूडी खीर और लड्डू दिये गये । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कक्षा 6 वीं की पांच बालिकाओं को सायकिल की राशि के चैक वितरित किये। प्रत्येक साईकिल के लिए 2300 रूपये का चैक दिया गया । सांसद श्री अशोक अर्गल ने स्कूल परिसर के फर्शीकरण के लिए राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई