अब 18 को आएंगे मुख्यमंत्री
अब 18 को आएंगे मुख्यमंत्री
मुरैना, 10 अगस्त। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान अब 18 अगस्त को मुरैना आएंगे। यहां पर वह अम्बाह तहसील के तहत आने वाले एसाह गांव में लिफ्ट एरीगेषन का योजना का भूमिपूजन करेंगे। गौरतलव है कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह पहले 13 फिर 12 अगस्त को लिफ्ट एरीगेषन का भूमिपूजन करने आने वाले थे। बताया जाता है कि इस योजना के तहत पौन सैकड़ा से अधिक गांव के किसान लाभान्वित होगें। इस मौके पर भाजपा प्रदेषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तौमर, जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा भी खासतौर से उपस्थित रहेंगे।
मुरैना, 10 अगस्त। मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान अब 18 अगस्त को मुरैना आएंगे। यहां पर वह अम्बाह तहसील के तहत आने वाले एसाह गांव में लिफ्ट एरीगेषन का योजना का भूमिपूजन करेंगे। गौरतलव है कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह पहले 13 फिर 12 अगस्त को लिफ्ट एरीगेषन का भूमिपूजन करने आने वाले थे। बताया जाता है कि इस योजना के तहत पौन सैकड़ा से अधिक गांव के किसान लाभान्वित होगें। इस मौके पर भाजपा प्रदेषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तौमर, जल संसाधन मंत्री अनूप मिश्रा भी खासतौर से उपस्थित रहेंगे।
टिप्पणियाँ