पुलिस कप्तान ने किया टिकटौली में थाना भवन का लोर्कापण

पुलिस कप्तान ने किया टिकटौली में थाना भवन का लोर्कापण
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 अप्रैल। टिकटौली - दूमदार में नए थाना भवन का लोर्कापण पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह ने किया। जैन धर्म का तीर्थस्थल में नए थाने भवन की कमी महससू की जा रही थी। और यहां के वाशिंदे जैन धर्म का तीर्थस्थल होने के कारण लंबे समय से यहां थाना या चौकी बनाने की मांग कर रहे थे।
टिकटौली - दूमदार जैन तीर्थस्थल होने के कारण जैन समाज के लोगों के प्रयास से यहा नया थाना भवन बनबाने में पुलिस प्रशासन की मदद की। यहां थाना बनने से पहले ग्रामीण अपनी शिकायत निरार - बारा गांव में स्थित थाने में दर्ज कराते थे। निरार में भी थाना भवन नहीं था और पुलिस अस्थाई भवन में थाना चला रही थी। इसलिए थाना निरार - बारा गांव से हटाकर टिकटौली - दूमदार में लिया गया है। इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष जगदीश जैन, कैलारस एसडीओपी अमृतलाल मीणा के साथ क्षेत्रीय लोग भी इस अवसर पर मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

जीप टैक्सी और ट्रेक्टर टॉली की योजना के तहत 24 तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन