संदिग्‍ध हालत में मिली युवक की लाश

संदिग्‍ध हालत में मिली युवक की लाश
06 अप्रैल 08/मुरैना जिले की दिमनी थाना अंतर्गत बघपुरा गांव के खेत में अज्ञात व्‍यक्ति की गोली मारकर हत्‍या कर दी । जिसकी उम्र लगभग 20 से 25 के बीच बताई गई है । मृतक अपने शरीर पर सिलेटी कलर का पेंट सिलेटी कलर की मिलती जुलती टीशर्ट पहिने हुए है मृतक की कटिंग फौजी कटिंग सी है समाचार लिखे जाने तक मृतक एवं हमलावर दोनों ही अज्ञात है हमलावर कौन है मृतक को मारने के कारण क्‍या है जिसकी जांच में दिमनी पुलिस इसकी जांच में लगी हुई है । किन बजहों को लेकर मृतक की हत्‍या की गई ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई