ग्राम पंचायतों के बैंक खाते टोप अप होंगे

ग्राम पंचायतों के बैंक खाते टोप अप होंगे
मुरैना 24 सितम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रामकिंकर गुप्ता ने जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए है कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बैंक खातों को टोप अप किया जाय । इसके अनुसार जितनी राशि के मस्टर रोल एवं व्हाउचर ग्राम पंचायतों द्वारा एम.आई.एस. में फीड कराये जायेंगे, उतनी ही राशि से उनका बैंक खाता टोप अप कराया जायेगा और उनके खाते में अधिक तम दो लाख रूपये का बैंक बैलेंस सदैव रखा जायेगा ।
समस्त सरपंच और सचिवों से भी भुगतान की गई राशि के व्हाउचर और मस्टर रोल एम.आई.एस. में शीघ्रता से फीड करने को कहा गया है । कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देशित किया गया है कि वे कार्यों का मूल्यांकन समय पर करायें और लापरवाही बरतने बाले कर्मचारियों के विरूध्द दण्डात्मक कार्रवाई प्रस्तावित करें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई