प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत शिविर 27 एवं 29 सितम्बर को
प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत शिविर 27 एवं 29 सितम्बर को
मुरैना 25 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना ग्रामीण द्वारा प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत बाल संजीवनी अभियान में पाये गये कुपोषित 0 से 6 वर्ष के बच्चों, अन्य बीमार बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर 27 सितम्बर को मधुबन वाटिका बानमोर में और 29 सितम्बर को जिला चिकित्सालय मुरैना में आयोजित किया जा रहा है । इन शिविरों में नि: शुल्क जाँॅच कर/ प्रोटीन युक्त विस्कुट एवं दवाएें वितरित की जावेंगी ।
मुरैना 25 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना ग्रामीण द्वारा प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत बाल संजीवनी अभियान में पाये गये कुपोषित 0 से 6 वर्ष के बच्चों, अन्य बीमार बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर 27 सितम्बर को मधुबन वाटिका बानमोर में और 29 सितम्बर को जिला चिकित्सालय मुरैना में आयोजित किया जा रहा है । इन शिविरों में नि: शुल्क जाँॅच कर/ प्रोटीन युक्त विस्कुट एवं दवाएें वितरित की जावेंगी ।
टिप्पणियाँ