पंचायत मंत्री ने किया तीन सड़कों और एक आंगनवाड़ी भवन का शिलान्यास
पंचायत मंत्री ने किया तीन सड़कों और एक आंगनवाड़ी भवन का शिलान्यास
मुरैना 25 सितम्बर 08/ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने बुधवार को मुरैना विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत एक करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से निर्मित 5.7 कि.मी. लम्बी तीन सड़कों तथा एक आंगनवाड़ी भवन का शिलान्यास किया । इस अवसर पर उनके साथ मुरैना के सांसद श्री अशोक अर्गल, श्री कालीचरण कुशवाह, श्री गंगाप्रसाद मावई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई मुरैना के प्रबंधक श्री यशवन्त सक्सैना, मुरैना जनपद सीईओ श्री शिवप्रसाद सहित गणमान्य नागरिक तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
पंचायत मंत्री श्री सिंह ने 61 लाख रूपये की लागत की ग्राम खडगपुर भर्राड से खिलावली होते हुए बामोर शनीचरा मार्ग लम्बाई 1.9 कि.मी., 54 लाख रूपये से एेंती की शनीचरा मंदिर तक लम्बाई 1.8 कि.मी. एवं 55 लाख रूपये की लागत की कुतवार से काजीबसई मुरैना मार्ग लम्बाई 2 कि.मी. का शिलान्यास किया । साथ ही उन्होंने प्रतापपुरा में 2 लाख 40 हजार रूपये की लागत से एक आंगनवाड़ी भवन का शिलान्यास किया । इस अवसर पर उन्होंने ग्राम कुतवार में दो हैण्ड पम्प खनन का आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र ही यह कार्य कराया जायेगा । ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने अगले सत्र से हाईस्कूल प्रारंभ करने का भी आश्वासन ग्रामीणों को दिया । सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ट्रायसाइकिल तथा कु. भारती को अंधत्व निवारण पेंशन के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि रिठौराकलां और नूरावाद के विद्युत उप केन्द्र का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को है । अब सभी को भरपूर बिजली प्राप्त होने लगेगी । इस अवसर पर सांसद श्री अशोक अर्गल एवं श्री कालीचरण कुशवाह ने भी विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन श्री सुल्तान सिंह हर्षाना ने किया ।
मुरैना 25 सितम्बर 08/ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने बुधवार को मुरैना विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत एक करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से निर्मित 5.7 कि.मी. लम्बी तीन सड़कों तथा एक आंगनवाड़ी भवन का शिलान्यास किया । इस अवसर पर उनके साथ मुरैना के सांसद श्री अशोक अर्गल, श्री कालीचरण कुशवाह, श्री गंगाप्रसाद मावई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई मुरैना के प्रबंधक श्री यशवन्त सक्सैना, मुरैना जनपद सीईओ श्री शिवप्रसाद सहित गणमान्य नागरिक तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
पंचायत मंत्री श्री सिंह ने 61 लाख रूपये की लागत की ग्राम खडगपुर भर्राड से खिलावली होते हुए बामोर शनीचरा मार्ग लम्बाई 1.9 कि.मी., 54 लाख रूपये से एेंती की शनीचरा मंदिर तक लम्बाई 1.8 कि.मी. एवं 55 लाख रूपये की लागत की कुतवार से काजीबसई मुरैना मार्ग लम्बाई 2 कि.मी. का शिलान्यास किया । साथ ही उन्होंने प्रतापपुरा में 2 लाख 40 हजार रूपये की लागत से एक आंगनवाड़ी भवन का शिलान्यास किया । इस अवसर पर उन्होंने ग्राम कुतवार में दो हैण्ड पम्प खनन का आश्वासन दिया और कहा कि शीघ्र ही यह कार्य कराया जायेगा । ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने अगले सत्र से हाईस्कूल प्रारंभ करने का भी आश्वासन ग्रामीणों को दिया । सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ट्रायसाइकिल तथा कु. भारती को अंधत्व निवारण पेंशन के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि रिठौराकलां और नूरावाद के विद्युत उप केन्द्र का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को है । अब सभी को भरपूर बिजली प्राप्त होने लगेगी । इस अवसर पर सांसद श्री अशोक अर्गल एवं श्री कालीचरण कुशवाह ने भी विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन श्री सुल्तान सिंह हर्षाना ने किया ।
टिप्पणियाँ