पौने दो अरब के व्यय से 1691 किलो मीटर सड़कों का निर्माण
पौने दो अरब के व्यय से 1691 किलो मीटर सड़कों का निर्माण
मुरैना 25 सितम्बर 08/ मुरैना जिले में राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर तत्परता से अमल किया जा रहा है । पिछले साढ़े चार साल में जिले में पौने दो अरब रूपये के व्यय से 1691 कि.मी. नवीन सड़कों का निर्माण तथा 17 किमी. सड़कों का चौड़ी करण और 194 कि.मी सड़कों का सुधार कार्य किया गया । पिछले साढ़े चार साल में सड़कों के विकास पर किया गया यह व्यय अप्रेल 98 से नवम्बर 2003 तक किये गये व्यय की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है ।
लोक निर्माण विभाग द्वारा 11 करोड़ 94 लाख रूपये के व्यय से 112 कि.मी. लम्बी 22 सड़कों का निर्माण कराया गया । इनमें 59 कि.मी. लम्बी सड़कों का निर्माण मंडी निधि से पूर्ण कराया गया । महाराजपुरा से शनीचरा तक 17 कि.मी. लम्बे मार्ग का 3 करोड़ 60 लाख रूपये के व्यय से चौड़ी करण कराया गया । इसके साथ ही लगभग 89 किमी. लम्बाई के 9 सड़कों की मरम्मत कराई गई, इस पर 5 करोड़ 08 लाख रूपये की राशि व्यय की गई । सड़क विकास निगम द्वारा 95 कि.मी. लम्बाई की तीन सड़कों की मरम्मत पर 5 करोड़ 56 लाख रूपये व्यय किये गये । ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के तहत 1 करोड़ 60 लाख रूपये के व्यय से 82 कि.मी. लम्बी 66 सड़कों का निर्माण कराया गया ।
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 1 अरब 51 करोड़ 78 लाख रूपये के व्यय से डेढ़ हजार कि.मी. लम्बी 409 सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया गया । जिले में दिसम्बर 2003 के पूर्व 90 गांव डामरीकृत सड़कों से जुड़े थे । दिसम्बर 2003 से अब तक 315 ग्राम डामरी कृत सड़कों से जोडे गये हैं । इस प्रकार अब जिले के 405 ग्राम डामरीकृत सड़कों से जुड़ चुके हैं । पांच सौ या उससे अधिक आवादी वाले सभी ग्राम वर्ष 2011 तक डामरीकृत सड़कों से जोड दिए जायेंगे ।
मुरैना 25 सितम्बर 08/ मुरैना जिले में राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर तत्परता से अमल किया जा रहा है । पिछले साढ़े चार साल में जिले में पौने दो अरब रूपये के व्यय से 1691 कि.मी. नवीन सड़कों का निर्माण तथा 17 किमी. सड़कों का चौड़ी करण और 194 कि.मी सड़कों का सुधार कार्य किया गया । पिछले साढ़े चार साल में सड़कों के विकास पर किया गया यह व्यय अप्रेल 98 से नवम्बर 2003 तक किये गये व्यय की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है ।
लोक निर्माण विभाग द्वारा 11 करोड़ 94 लाख रूपये के व्यय से 112 कि.मी. लम्बी 22 सड़कों का निर्माण कराया गया । इनमें 59 कि.मी. लम्बी सड़कों का निर्माण मंडी निधि से पूर्ण कराया गया । महाराजपुरा से शनीचरा तक 17 कि.मी. लम्बे मार्ग का 3 करोड़ 60 लाख रूपये के व्यय से चौड़ी करण कराया गया । इसके साथ ही लगभग 89 किमी. लम्बाई के 9 सड़कों की मरम्मत कराई गई, इस पर 5 करोड़ 08 लाख रूपये की राशि व्यय की गई । सड़क विकास निगम द्वारा 95 कि.मी. लम्बाई की तीन सड़कों की मरम्मत पर 5 करोड़ 56 लाख रूपये व्यय किये गये । ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के तहत 1 करोड़ 60 लाख रूपये के व्यय से 82 कि.मी. लम्बी 66 सड़कों का निर्माण कराया गया ।
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 1 अरब 51 करोड़ 78 लाख रूपये के व्यय से डेढ़ हजार कि.मी. लम्बी 409 सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया गया । जिले में दिसम्बर 2003 के पूर्व 90 गांव डामरीकृत सड़कों से जुड़े थे । दिसम्बर 2003 से अब तक 315 ग्राम डामरी कृत सड़कों से जोडे गये हैं । इस प्रकार अब जिले के 405 ग्राम डामरीकृत सड़कों से जुड़ चुके हैं । पांच सौ या उससे अधिक आवादी वाले सभी ग्राम वर्ष 2011 तक डामरीकृत सड़कों से जोड दिए जायेंगे ।
टिप्पणियाँ