ग्राम पंचायतों को निर्माण कार्यों के लिए सवा नौ करोड रूपये प्रदाय

ग्राम पंचायतों को निर्माण कार्यों के लिए सवा नौ करोड रूपये प्रदाय
मुरैना 24 सितम्बर 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार स्कीम म.प्र के अन्तर्गत मुरैना जिले की समस्त सात जनपद पंचायतों की 489 ग्राम पंचायतों को विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 9 करोड़ 28 लाख 48 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार 1 अप्रैल 2008 से प्रारंभ इस योजना के अंतर्गत जिले को 16 करोड़ 76 लाख 61 हजार रूपये केंन्द्राश के रूप में और 1 करोड़ 86 लाख 29 हजार रूपये राज्यांश के रूप में कुल 18 करोड़ 62 लाख 29 हजार रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है । जिले की सात जनपद पंचायतों को प्रशासकीय व्यय हेतु 51 लाख 70 हजार रूपये प्रदाय किये गये हैं ।
सी.सी. खरंजा, डब्ल्यू वी एम सड़क, स्टाप डेम , तालाब निर्माण , तालाब गहरीकरण , कूप निर्माण , पौध रोपण आदि कार्यो हेतुजनपद पंचायत जौरा की 71 ग्राम पंचायतों को 56 लाख 23 हजार रूपये, सबलगढ़ की 65 ग्राम पंचायतों को 2 करोड़ 61 लाख रूपये, मुरैना की 116 ग्राम पंचायतों को 1 करोड़ 77 लाख 89 हजार रूपये, अम्बाह की 55 ग्राम पंचायतों को 45 लाख रूपये, पहाडगढ़ की 64 ग्राम पंचायतों को 1 करोड 52 लाख 35 हजार रूपये, पोरसाकी 53 ग्राम पंचायतों को 51 लाख 51 हजार रूपये और कैलारस की 65 ग्राम पंचायतों को 1 करोड़ 84 लाख 50 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई