सिविल सेवा परीक्षाओं में शामिल होने वाले आदिवासी प्रतियोगियों को मिलेगी प्रतिष्ठित संस्थाओं में कोचिंग
सिविल सेवा परीक्षाओं में शामिल होने वाले आदिवासी प्रतियोगियों को  मिलेगी प्रतिष्ठित संस्थाओं में कोचिंग
योजना मंजूर : देश की कोचिंग संस्थाओं से आवेदन 31 अगस्त तक  आमंत्रित
संजय गुप्ता (मांडिल) ब्यूरो चीफ
मुरैना 21 अगस्त 2007 । राज्य शासन ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षाओं में  शामिल हो रहे अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को देश की प्रतिष्ठित संस्थाओं में कोचिंग  दिलाने की योजना मंजूर की है! यह प्रशिक्षण सुविधा इसी वर्ष से दी जायेगी। आयुक्त आदिवासी  विकास श्री जयदीप गोविंद ने यह जानकारी आज यहां दी। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा  परीक्षा के लिये सेवारत देश की कोचिंग संस्थाओं से सम्पूर्ण विवरण के साथ आवेदन 31 अगस्त, 2007 तक आमंत्रित किये गये हैं।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे उम्मीदवार जिनके परिवार की वार्षिक  आय तीन लाख रूपये से कम हों तथा जिन्होंने कक्षा 10वीं में 50 प्रतिशत कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत एवं स्नातक परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक पाये हों उन उम्मीदवारों को  देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में प्रशिक्षण लेने की सुविधा इस वर्ष से दी जायेगी।
प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षण संस्थान द्वारा निर्धारित शुल्क  तथा संस्थान के छात्रावास की आवासीय एवं भोजन सुविधा का वास्तविक भुगतान विभाग द्वारा  किया जावेगा। उम्मीदवार को घर से कोचिंग संस्था तक आने-जाने का किराया तथा अध्ययन सामग्री  हेतु पृथक से पांच हजार रूपये का प्रावधान किया गया है। योजना में प्रशिक्षार्थी संख्या  में 30  प्रतिशत कन्या प्रशिक्षार्थियों को भी सम्मिलित किया जायेगा।
इच्छुक उम्मीदवार को अपने जाति एवं आय प्रमाण पत्र तथा शैक्षणिक  योग्यता प्रमाण पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र अपने जिलें के जिला संयोजक#सहायक आयुक्त को प्रस्तुत करना होगा। कोचिंग  संस्था हेतु प्रशिक्षणार्थियों का चयन कोचिंग संस्था द्वारा निर्धारित प्रवेश परीक्षा  उत्तीर्ण करने के आधार पर होगा।
देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों को अपने प्रशिक्षण व्यय, छात्रावास व्यवस्था तथा विगत वर्षो के परिणामों  की जानकारी के साथ अपना आवेदन पत्र कार्यालय आयुक्त आदिवासी विकास मध्यप्रदेश सतपुड़ा  भवन द्वितीय तल भोपाल में प्रस्तुत करना होगा। कोचिंग संस्था का चयन आयुक्त आदिवासी  विकास मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा किया जायेगा।
संघ लोक सेवा आयोग की  सिविल सेवा परीक्षा के लिये वर्तमान में सेवारत् कोचिंग संस्थायें अपने विवरण 31.8.2007  तक कार्यालय आयुक्त आदिवासी  विकास में सीधे अथवा ईमेल tribal@mp.nic.in मे प्रस्तुत कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ