रपट का पुरा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

रपट का पुरा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ ग्राम रपट का पुरा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में प्रभारी जिला न्यायाधीश श्री आर.डी.अहिरवार द्वारा उपस्थित ग्रामीण मजदूरों, महिलाओं को उनके द्वारा मेहनत से प्राप्त मजदूरी के सही तरीके से उपयोग करने की आवश्यकता बताई , जिससे उनकी गरीबी दूर हो सके । उन्होंने अन्धविश्वास से दूर रहकर समाज में भाईचारा स्थापित कर नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने की प्रेरणा दी । श्री अहिरवार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मजरों के न्यायालय में लंबित प्रकरणों में सम्पूर्ण व्यय राशि प्रदान किये जाने की योजना से अवगत कराया ।
न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कविता वर्मा द्वारा उपस्थित महिलाओं को संविधान द्वारा प्रदत्त कानूनी अधिकारों की जानकारी प्रदान करते हुए नि: शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने को कहा । मजिस्ट्रेट श्री आलोक मिश्रा द्वारा बच्चों को शिक्षित करने की आवश्यकता बताई गई। तहसीलदार श्री आर.एस. बाकना द्वारा राजस्व से संबंधित प्रक्रिया तथा राजस्व परिपत्र में शासन द्वारा घोषित नई आर्थिक सहायता प्राप्त करने की जानकारी प्रदान की ।
इससे पूर्व जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के.शुक्ला ने 1 मई मजदूर दिवस से प्रारंभ होने वाले शिविरों की जानकारी प्रदान करते हुए नि: शुल्क विधिक साहायता ,घरेलू हिंसा अधिनियम, धारा 125 भरण पोषण , दहेज अधिनियम तथा बंधुआ मजदूर अधि. की जानकारी दी । उन्होने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, जननी एक्सप्रेस योजना के रूप में मजदूरों के दुर्घटना ग्रस्त होने पर शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता के संबंध में विस्तार से समझाईश दी । शिविर में प्रशिक्षु न्यायाधीश कु. ज्योति शर्मा , अमर गोयल, जागो सखी संगठन के सदस्य श्री बलबीर सिंह, प्रयत्न संस्थान के आमेबीर सिंह ने भी विचार रखें । शिविर में अधिकारी गण, बड़ी संख्या में महिलाओं-पुरूष उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर श्री वर्मा