कृषक, घरेलू एवं आटाचक्की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के
कृषक, घरेलू एवं आटाचक्की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के
निराकरण हेतु कैम्प आयोजित होंगे
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ मध्य प्रदेश शासन द्वारा कृषक, घरेलू, एवं ग्रामीण आटा चक्की विद्युत उपभोक्ताओं को राहत योजना एवं सुविधा योजना लागू की गई है । इस योजना द्वारा निर्धारित स्थानों पर कैम्प आयोजित किये जायेंगे, जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण एवं विद्युत बिल जमा करायें जायेंगे । ये कैम्प प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक निर्धारित स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मई माह में वितरण केन्द्र अम्बाह के अन्तर्गत 12 को अम्बाह, 15 को बरेह, 19 को नयापुरा, 22 को दौहरा, 24 को श्यामपुर, 27 को जौहा, रछेड़ वितरण केन्द्र से 12 को रछेड, 14 को मिढिया, 17 को रूअर, 19 को कसमढ़ा, 21 को महुआ, 23 को विजयगढ़, थरा वितरण केन्द्र से 12 को थरा, 14 को जालौनी, 17 को किशनपुर, 19 को हिंगावली, 21 को धनसुला, 23 को रूपाहटी, दिमनी वितरण केन्द्र से 12 को दिमनी, 14 को श्यामपुर , 17 को सिरमौर का पुरा, 19 को लहर, 21 को रानपुरा, 23 को विरेरूआ, खडियाहार वितरण केन्द्र से 12 को खडियाहार, 13 को सिहौनिया, 15 को इकहरा, 17 को मिरघान, 19 को कोलुआ, 21 को कटैला का पुरा, , पोरसा वितरण केन्द्र से 14 को पोरसा, 16 को किर्राइच, 17 को मेहदौर, 19 को गढ़िया बुधारा, 21 को तरसमा, 23 को कौथर कला, रजौधा वितरण केन्द्र से 14 को रजौधा, 16 को डोडरी, 19 को धर्मगढ़, 21 को पीपरीपूंठ, 23 को जौटई, 26 को सानै, गणेशपुरा वितरण केन्द्र से 12 को गणेशपुरा, 14 को मुरैना गांव, 16 को सांटा, 19 को हांसई, 21 को आमपुरा, 23 को छौदा और दत्तपुरा वितरण केन्द्र से 12 को लालौर, 14 को लालौर बड़ी, 17 को फिरोजपुर, 21 को बडोखर तथा 23 को दत्तपुरा के उपभोक्ता उक्त कैम्पों में पहुंच कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
निराकरण हेतु कैम्प आयोजित होंगे
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ मध्य प्रदेश शासन द्वारा कृषक, घरेलू, एवं ग्रामीण आटा चक्की विद्युत उपभोक्ताओं को राहत योजना एवं सुविधा योजना लागू की गई है । इस योजना द्वारा निर्धारित स्थानों पर कैम्प आयोजित किये जायेंगे, जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण एवं विद्युत बिल जमा करायें जायेंगे । ये कैम्प प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक निर्धारित स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मई माह में वितरण केन्द्र अम्बाह के अन्तर्गत 12 को अम्बाह, 15 को बरेह, 19 को नयापुरा, 22 को दौहरा, 24 को श्यामपुर, 27 को जौहा, रछेड़ वितरण केन्द्र से 12 को रछेड, 14 को मिढिया, 17 को रूअर, 19 को कसमढ़ा, 21 को महुआ, 23 को विजयगढ़, थरा वितरण केन्द्र से 12 को थरा, 14 को जालौनी, 17 को किशनपुर, 19 को हिंगावली, 21 को धनसुला, 23 को रूपाहटी, दिमनी वितरण केन्द्र से 12 को दिमनी, 14 को श्यामपुर , 17 को सिरमौर का पुरा, 19 को लहर, 21 को रानपुरा, 23 को विरेरूआ, खडियाहार वितरण केन्द्र से 12 को खडियाहार, 13 को सिहौनिया, 15 को इकहरा, 17 को मिरघान, 19 को कोलुआ, 21 को कटैला का पुरा, , पोरसा वितरण केन्द्र से 14 को पोरसा, 16 को किर्राइच, 17 को मेहदौर, 19 को गढ़िया बुधारा, 21 को तरसमा, 23 को कौथर कला, रजौधा वितरण केन्द्र से 14 को रजौधा, 16 को डोडरी, 19 को धर्मगढ़, 21 को पीपरीपूंठ, 23 को जौटई, 26 को सानै, गणेशपुरा वितरण केन्द्र से 12 को गणेशपुरा, 14 को मुरैना गांव, 16 को सांटा, 19 को हांसई, 21 को आमपुरा, 23 को छौदा और दत्तपुरा वितरण केन्द्र से 12 को लालौर, 14 को लालौर बड़ी, 17 को फिरोजपुर, 21 को बडोखर तथा 23 को दत्तपुरा के उपभोक्ता उक्त कैम्पों में पहुंच कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
टिप्पणियाँ