निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से साढे वाईस लाख रूपये मंजूर
निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से साढे वाईस लाख रूपये मंजूर
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से 22 लाख 44 हजार 448 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है ।
जनपद पंचायत पोरसा के ग्राम विण्डवा के विभिन्न मोहल्लों में चार हैण्ड पंपों के खनन के लिए 2 लाख 08 हजार रूपये, पालि और सिलावली में एक-एक, रजौदा के विभिन्न मोहल्लों में 5, अम्बाह के कमतरी में एक तथा मुरैना के उत्तमपुरा और देवरी में एक-एक हैंण्ड पंप खनन के लिए 5 लाख 53 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं । नगर मुरैना के अम्बेडकर पार्क, एस.ए.एफ. की वाउण्ड्रीवाल एवं मैनगेट निर्माण हेतु 97 हजार रूपये, तुस्सीपुरा में सबमर्सीबल मोटर लगाने हेतु 40 हजार 500 रूपये, पोरसा के रैपुरा और बरवाई में मिट्टी रोड़ निर्माण हेतु साढे तीन लाख रूपये, सेंथरा अहीर, परदूकापुरा में मिट्टी मुरम पहुंचमार्ग तथा नगर पोरसा में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु 4 लाख 77 हजार 948 रूपये, अम्बाह के सेंथरा बाडई में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 2 लाख 18 हजार रूपये, तथा कैलारस के लाभकरण में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु तीन लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है ।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से 22 लाख 44 हजार 448 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है ।
जनपद पंचायत पोरसा के ग्राम विण्डवा के विभिन्न मोहल्लों में चार हैण्ड पंपों के खनन के लिए 2 लाख 08 हजार रूपये, पालि और सिलावली में एक-एक, रजौदा के विभिन्न मोहल्लों में 5, अम्बाह के कमतरी में एक तथा मुरैना के उत्तमपुरा और देवरी में एक-एक हैंण्ड पंप खनन के लिए 5 लाख 53 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं । नगर मुरैना के अम्बेडकर पार्क, एस.ए.एफ. की वाउण्ड्रीवाल एवं मैनगेट निर्माण हेतु 97 हजार रूपये, तुस्सीपुरा में सबमर्सीबल मोटर लगाने हेतु 40 हजार 500 रूपये, पोरसा के रैपुरा और बरवाई में मिट्टी रोड़ निर्माण हेतु साढे तीन लाख रूपये, सेंथरा अहीर, परदूकापुरा में मिट्टी मुरम पहुंचमार्ग तथा नगर पोरसा में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु 4 लाख 77 हजार 948 रूपये, अम्बाह के सेंथरा बाडई में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 2 लाख 18 हजार रूपये, तथा कैलारस के लाभकरण में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु तीन लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है ।
टिप्पणियाँ