बत्तीस ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी

बत्तीस ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना 5 अप्रैल 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश योजना के कार्यों को समय-सीमा में प्रारंभ न करने के लिए अनुभाग मुरैना के 32 ग्राम पंचायत सचिवों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना डा.एम.एल. दौलतानी द्वारा नोटिस जारी किया गया है । डा. दौलतानी ने नोटिस में कहा है कि 1 अप्रैल 08 से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्य प्रदेश प्रारंभ हुई है । इस योजना के अन्तर्गत इन सचिवों (पंचायत कर्मी) द्वारा कार्य में कोई रूचि नहीं लेने तथा अपनेर् कत्तव्यों के प्रति उदासीन बने रहने के कारण संबंधित ग्रामों में मजदूरों को शासन मंशानुसार न तो रोजगार उपलब्ध हो पा रहा है और न ही निर्माण कार्य हो पा रहे हैं । इस कारण ग्राम पंचायत मसूदपुर पंचायत सचिव के श्री रामनिवास जाटव, हिगोनाकलां के श्री राजेन्द्र मौर्य, हिगोनाखुर्द के श्री भरत सिंह, हांसई मेवदा के श्री राजेन्द्र सिंह, डोमपुरा के श्री राम मसूरिया, किशनपुर के श्री दिनेश कुमार, खबरोली के श्री कुम्हेर सिंह, मीरपुर के श्री दर्शनलाल यादव, खेडामेवदा के श्री यतेन्द्र सिंह, करौला के श्री बैजनाथ, बरेथा के श्री आदिराम, मिरघान के श्री धीरेन्द्र शर्मा , छिछावली के श्री चन्द्रकांत, दतहरा के श्री राजेन्द्र सिंह, बिजौलीपुरा के श्री रामनिवास, सुर्जनपुर की श्रीमती सरिता गुर्जर, नाका के श्री परमाल सिंह, कोतवाल के श्री पंजाब सिंह , नूराबाद के श्री सुरेन्द्र सिंह, मडराई के श्री रणबीर सिंह, पलपुरा के श्री किशन सिंह, खरगपुर के श्री गंगाराम , बिचोला के श्री कमलेख कुमार, सांगोली के श्री मुरारीलाल, परीक्षा के श्री भूरेलाल, मितावली के श्री सुरेश कुमार, भैंसोरा के श्री लालसिंह, गडाजर के श्री संतोषकुमार, बडवारी के श्री रामहेत सिंह, लालौर के श्री दर्शन डण्डोतिया, इमलिया के श्री अशोक कुमार बघेल एवं बडोखर के श्री बृजबिहारी शर्मा को नोटिस जारी किये हैं ।
डा. दौलतानी ने कहा है कि सभी सरपंच/ पंचायत कर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि वे तत्काल राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को प्रारंभ करें तथा जो भी सरपंच एवं पंच कार्य के प्रति उदासीन रहेंगे, उनके विरूध्द भी इसी तरह की कार्यवाही की जावेगी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते