किशोरियों के कल्याणार्थ-किशोरी शक्ति योजना
किशोरियों के कल्याणार्थ-किशोरी शक्ति योजना
महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्रालय, समेकित बाल विकास स्कीम (आईसीडीएस) की अधोसंरचना की मदद से किशोरी शक्ति योजना (केएसवाई) क्रियान्वित कर रहा है । इस योजना का लक्ष्य 11 से 18 वर्ष तक की लड़कियों के आत्मविकास, पोषण, स्वास्थ्य स्थिति, साक्षरता, अंकीय कौशल तथा व्यावसायिक शिक्षा आदि जरूरतों को पूरा करना है । 2006-07 में योजना 2000 आईसीडीएस से बढाक़र सभी 6118 आईसीडीएस परियोजनाओं में लागू किया जा रहा है ।
केएसवाई के तहत राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश अपनी खास आवश्यकताओं के आधार पर लड़कियों के लिए विशेष वैकल्पिक कार्यक्रम अपने लिए चुन सकते हैं । यह योजना किशोरी कन्याओं के पोषण तथा स्वास्थ्य संबंधी सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्कीमों के साथ भी जोड़ी गई है ।
केएसवाई के तहत विभिन्न राज्यों को 2005-06 तथा 2006-07 के लिए क्रमश 4916.66 लाख तथा 4032.01 लाख रूपये आवंटित किये गये हैं।
टिप्पणियाँ