किशोरियों के कल्याणार्थ-किशोरी शक्ति योजना

किशोरियों के कल्याणार्थ-किशोरी शक्ति योजना

महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्रालय, समेकित बाल विकास स्कीम (आईसीडीएस) की अधोसंरचना की मदद से किशोरी शक्ति योजना (केएसवाई) क्रियान्वित कर रहा है । इस योजना का लक्ष्य 11 से 18 वर्ष तक की लड़कियों के आत्मविकास, पोषण, स्वास्थ्य स्थिति, साक्षरता, अंकीय कौशल तथा व्यावसायिक शिक्षा आदि जरूरतों को पूरा करना है । 2006-07 में योजना 2000 आईसीडीएस से बढाक़र सभी 6118 आईसीडीएस परियोजनाओं में लागू किया जा रहा है ।

      केएसवाई के तहत राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश अपनी खास आवश्यकताओं के आधार पर लड़कियों के लिए विशेष वैकल्पिक कार्यक्रम अपने लिए चुन सकते हैं । यह योजना किशोरी कन्याओं के पोषण तथा स्वास्थ्य संबंधी सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्कीमों के साथ भी जोड़ी गई है ।

      केएसवाई के तहत विभिन्न राज्यों को 2005-06 तथा 2006-07 के लिए क्रमश 4916.66 लाख तथा 4032.01 लाख रूपये आवंटित किये गये हैं।

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

मतदाता फोटो पहचानपत्र