महामहिम किल्विष का अंधेरा कायम, किल्विष की राजधानी बनी चम्‍बल

मुरैना में बिजली कटौती का धुऑंधार धमैया, रविवार को 7 और सोमवार को 8 घण्‍टे का शटडाउन

महामहिम किल्विष का अंधेरा कायम, किल्विष की राजधानी बनी चम्‍बल

मुरैना । विगत 8 रोज पूर्व कॉंग्रेस नेता सोवरन सिंह मावई के बिजली समस्‍या पर बुलाये गये जंगी प्रदर्शन और विरोध दर्शन के बाद चन्‍द रोज के लिये मुरैना जिले में बिजली सप्‍लाई में अचानक सुधार आ गया था । श्री मावई का जंगी विरोध प्रदर्शन भी हो गया । उनके विरोध प्रदर्शन के खत्‍म होते ही चम्‍बल अंचल की बिजली सप्‍लाई फिर से पूर्ण रूपेण चरमरा गई है ।

रविवार 16 सितम्‍बर और सोमवार 17 सितम्‍बर को बिजली का अन्‍धाधुन्‍ध धुँआधार शटडाउन जारी रहा और इसके चलते रविवार को अंचल में 7 घण्‍टे का किल्‍िवष वाला अंधेरा कायम रहा और सोमवार को 8 घण्‍टे तक चम्‍बल पर किल्विष का राज कायम होकर अंधेरा कायम रहा ।

उल्‍लेखनीय है लोकप्रिय टी.वी.धारावाहिक शक्तिमान में किल्विष नामक एक राक्षस था जिसे अंधेरे का साम्राज्‍य स्‍थापित और संचालित करने में असीम सुख प्राप्‍त होता था ।

चम्‍बल घाटी इन दिनों महामहिम किल्विष के साम्राज्‍य का ही अंग बन गई है । या किल्विष की राजधानी बन गई है ,जहॉं हमेशा ही अंधेरा कायम रहता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई