उपराष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी
उपराष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी
उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। यह त्यौहार पूरे देश में अत्यन्त उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह पर्व भगवान श्रीगणेश के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है। श्री गणेश, ज्ञान, समृध्दि और उल्लास का प्रतीक हैं। किसी भी कार्य के शुभारंभ से पहले भगवान श्री गणेश का आह्वान किया जाता है, ताकि राह में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके। गणेश चतुर्थी मानव समाज में जीवन-मूल्यों के महत्व को आत्मसात करने की प्रेरणा देती है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह उत्सव हमारे जीवन में शांति, समृध्दि और खुशियां लाता है।
टिप्पणियाँ