रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण न होने पर

रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण न होने पर
संस्था प्रधान और जन शिक्षक के विरूध्द कार्रवाई होगी
मुरैना 4 सितम्बर 08/ मुरैना जिले के आई.आर. आई कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में आकाशवाणी केन्द्र ग्वालियर द्वारा 1386 के एच जेड शैक्षणिक कार्यक्रमों को बच्चों के लिए प्रसारित किया जा रहा है । इसका प्रसारण समय दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक है । जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी के अनुसार सभी विद्यालयों में उक्त कार्यक्रम को बच्चों को श्रवण कराना जरूरी है। कार्यक्रम की रूप रेखा सभी विद्यालयों में भेजी जा चुकी है । मॉनीटरिंग के दौरान किसी भी विद्यालय में रेडियों कार्यक्रम का प्रसारण बच्चों को नहीं सुनाया जाना पाये जाने पर संस्था प्रधान के साथ-साथ संबंधित जन शिक्षा केन्द्र के जन शिक्षक के विरूध्द भी कड़ी कार्रवाई की जावेगी । विकास खण्ड और जिला स्तर के समस्त अधिकारी अपने स्तर से कार्यक्रम की सतत मॉनीटरिंग करेंगे । गड़वड़ी व अनियमितता पाये जाने पर सस्था प्रमुख के विरूध्द प्रतिवेदन तैयार कर तत्काल जिला शिक्षा केन्द्र तथा मिशन संचालक जिला कलेक्टर की ओर भेजा जायेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते