8 सहरिया आदिवासी बने संविदा षिक्षक

8 सहरिया आदिवासी बने संविदा षिक्षक
मुरैना, 2 सितम्बर। कलेक्टर रामकिंकर गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई एक बैठक में सहरिया बेरोजगारों को नियुक्ति दिए जाने के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर विचार किया गया। बैठक में जिन स्कूलों में सहरिया आदिवासी बच्चे अधिक पढ़ते है उनकी भाशा एवं बोली में षिक्षा देने हेतु उसी क्षेत्र के निवासी सहरिया संवर्ग के हाई स्कूल एवं इण्टर परीक्षा पास षिक्षित बेरोजगारों को म.प्र. षासन की आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित संरक्षण सह विकास योजना के अन्तर्गत नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया। इसमें राजवीर, परिमाल को नवलपुरा बहरारा जागीर, राजेष कुमार महेन्द्र सिंह को सिंगारइे, संजय बाबूलाल को निचली बहराई, अनीता व संता को साहपुरा कलां जवाहरगढ़ में संविदा षिक्षक वर्ग 3 के पद पर नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार चार अन्य सहरिया महेष, गंगाराम, कृपाल एवं बुजमोहन को षिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित प्राथमिक/ई.जी.एस विद्यालयों में जहां षिक्षकों की कमी थी वहां संविदा षिक्षक वर्ग 3 के पद पर बिना भर्ती प्रक्रिया अपनायें विषेश पिछड़ी जाति को सरक्षण देने के उध्देष्य से नियुक्ति देने का निर्णय कलक्टर की अध्यक्षता मं गठित समिति में लिया गया। संबंधितों को नियुक्ति आदेष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा सात दिनों के अन्तर जारी करने के निर्देष दिए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते