भाजपा ने किए विकास के खोखले वायदें - रमाकांत पिप्पल

भाजपा ने किए विकास के खोखले वायदें - रमाकांत पिप्पल
ग्राम भाडोली के तीनों गांवों में नहीं है बिजली और सड़के
36 सालों से नहीं है किसी भी सरकार का ध्यान
मुरैना, 1 सितम्बर। प्रदेष की भाजपा सरकार द्वारा जहां विकास के नये - नये आयाम छूये जा रहे है। यह बात प्रदेष के मुख्यमंत्री सहित समस्त कार्यकर्ता अपने - अपने भाशणों में कहते आए है। लेकिन अम्बाह तहसील के ग्राम पंचायत भाडोली के ग्राम अम्बरीश का पुरा, ग्राम तेजपाल का पुरा एवं गांधी नगर में विकास से कोसों दूर है। यह ग्राम सड़क, बिजली और जैसी मूलभूत सुविधाओं से सन् 1972 से वंचित है। यह बात बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।
उन्होंने बताया कि अम्बाह षहर से एक किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भडोली के मजरा ग्राम तेजपाल का पुरा, ग्राम अम्बरीश का पुरा एवं गांधी नगर में सन् 1972 से 500 से अधिक दलित परिवार निवास करते हैं। यहां 36 सालों से अंधेरा व्याप्त है। इन ग्रामों में कभी बिजली नहीं आई हैं। जिससे यहां पर आए दिन लूटपाट की घटनाएं होना आम बात हो गई हैं। हालांकि इसकी षिकायत षासन व प्रषासन को बार - बार मिलती रहती हैं। पर उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पिप्पल ने बताया कि तीनों गांवों में जाने के लिए सड़के भी नहीं बनी हैं गांवों में जाने के लिए खेतों में से होकर निकलना पड़ता है। उक्त तीनों ग्राम वायिों की तरफ से ग्राम पंचायत भाडोली के सरंच द्वारा ठहराव प्रस्ताव भी आदिम जाति कल्याण विभाग को अवगत कराया गया। लेकिन उक्त प्रस्ताव पर आज तक कोई कार्यवाई नहीं हो सकी है। रमाकांत पिप्पल ने बताया कि यहां दलितों के बच्चें भी बिना पढ़ाई के वंचित रह जाते है। सरकार द्वारा एक और तो स्कूल चले हम का अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इन गांवों में बिजली नहीं होने से बच्चें पढ़ाई से वंचित रह जाते है। बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि यहां पर मौसमी बीमारियों के चलते बच्चों को मौत का षिकार भी होना पड़ता है। यहां पर कोई चिकित्सक की टीम भी परीक्षण के लिए नहीं आ पाती है। रमाकांत पिप्पल ने कांग्रेस और भाजपा पर तीखे तीर बरसाते हुए कहा है कि यहां पर अभी भाजपा की सरकार है। जो विकास की बाते करती है। उससे पहले कांग्रेस की सरकार थी। दोनों ही सरकार अपने कार्यकाल में विकास के खोखले वायदें करती आई है। यह बात इन गावों में विकास की तस्वीरें देखने के बाद साबित होती है। रमाकांत पिप्पल ने बताया कि ग्रामों में जनसंपर्क के दोरान यहां के दलितो ने जब मुझे इन बातों से अवगत कराया तो इस संबंध में मैने कलेक्टर सहित अन्य प्रषासकीय अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि विकास के खोखले वायदें करने वाली भाजपा सरकार के अब दिन लद चुके है। भाजपा और कांग्रेस दोनों अमीरों की पार्टी है। सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही देष की एकमात्र पार्टी है जो सभी धर्म और अमीरी गरीबी को एक साथ लेकर चलती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते